गोवा की आजादी की कहानी| पुर्तगालियों से गोवा के आजादी की कहानी|

गोवा भारत में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा राज्य है ये भारतीय प्रायद्वीप के पश्चिमी तट पर स्थित है हैं पुरे विश्व में गोवा अपने खूबसूरत बीच,नाईट लाइफ,व्हाट इत्यादि के लिए विख्यात है यहां पर भारत से ही नहीं पूरे विश्व भर से पर्यटक घूमने आते हैं पुर्तगालियों ने गोवा पर 450 सालों तक शासन किया था
भारत को आजादी 15 अगस्त 1947 को मिल गई थी लेकिन गोवा भारत का अंग 14 साल बाद बना था गोवा को 19 दिसंबर 1961 को पुर्तगालियो से आजाद करवाया गया था इसी दिन गोवा में मुक्ति दिवस मनाया जाता है वैसे गोवा का स्थापना दिवस 30 मई को मनाया जाता है क्योंकि 30 मई 1987 को गोवा को पुनराज्य का दर्जा मिला था।गोवा पर बहुत से शासकों ने राज किया लेकिन हम इस पोस्ट में जानेंगे कि पुर्तगालियों का गोवा पर क्या है इतिहास ।

गोवा का इतिहास- History of Goa.

गोवा में मार्च 1510 में अल्फांसो डी अल्बुकर्क के नेतृत्व में पुर्तगालियों का आक्रमण हुआ गोवा पर कब्जा करने के लिए ज्यादा बड़ा संघर्ष तो ना करना पड़ा लेकिन थोड़ा संघर्ष पुर्तगालियों ने किया गोवा पर कब्जा करने से पहले अल्फांसो डी अल्बुकर्क को युसूफ आदिल खा से लड़ना पड़ा शुरू में तो यूसुफ आदिल खान ने अल्फांसो डी अल्बुकर्क को हरा दिया लेकिन बाद में वह अपनी बड़ी सेना के साथ आया और स्थानीय तिमौया की सहायता से युसूफ आदिल खा को हराकर गोवा पर कब्जा कर लिया कब्जा होने के बाद पुर्तगालियों ने एक तिमौया गोवा का प्रशासक नियुक्त किया पुर्तगालियों ने गोवा को अपनी राजधानी बनाई। 1809 से 1815 के बीच गोवा अंग्रेजों के शासन में रहा था गोवा में अंग्रेजों ने संसाधनों का जमकर शोषण किया

गोवा में स्वतंत्रता आंदोलन- Freedom Movement in Goa.

गोवा में स्वतंत्रता आंदोलन की शुरुआत 1928 से हुई,1928 में गोवा के राष्ट्रवादियों ने मिलकर मुंबई में “गोवा कांग्रेस समिति” का गठन किया गोवा कांग्रेस समिति के अध्यक्ष DR.T.V KUNHA को चुना गया क्योंकि DR.T.V KUNHA को गोवा के राष्ट्रवाद का जनक माना जाता था गोवा में लगभग 20 सालों तक स्वतंत्रता आंदोलन धीमी रूप से चलता रहा फिर कुछ समय बाद गोवा में समाजवादी नेता डॉ राम मनोहर लोहिया गोवा में पहुंचे उन्होंने आंदोलन को एक नई दिशा दिखाई और आंदोलन की गति को तेज कर दिया उस समय गोवा में नागरिकों का हनन हो रहा था और कई तरह के अधिकारों पर प्रतिबंध लगा रखा था डॉ राम मनोहर लोहिया ने इस पर आवाज उठाया तो उनको गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया गया

भारतीय स्वतंत्रता के बाद उस समय तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और रक्षा मंत्री कृष्ण मैनन ने पुर्तगालियों से बार-बार आग्रह किया कि गोवा को मुक्त कर दें लेकिन पुर्तगालियों ने गोवा को मुक्त करने से साफ इनकार कर दिया उस समय दमन और दीव गोवा का हिस्सा हुआ करते थे पुर्तगालियों के नाम मानने पर भारत ने ताकत का रास्ता अपनाया

भारतीय सैनिकों की कार्रवाई- Indian soldiers in Goa.

पंडित जवाहरलाल नेहरू ने गोवा को आजाद करने के लिए कराने के लिए सारी जिम्मेदारी भारतीय सैनिकों को दे दी भारतीय सेना ने ऑपरेशन विजय के तहत गोवा पर कार्रवाई शुरू कर दी लगातार 36 घंटे तक गोवा पर कार्रवाई चलती रही इस ऑपरेशन में नौसेना से लेकर वायु सेना तक को भी शामिल किया गया पुर्तगालियों ने भारतीय सेना को देखकर उनके सामने घुटने टेक दिए 19 दिसंबर 1961 को पुर्तगाली जनरल मैनुअल एंटोनियो वासालो ए सिल्वाने आत्मसमर्पण के दस्तावेज पर दस्तखत कर दिए इस तरह गोवा को 450 साल बाद खुद गालियों से आजाद कराया गया और फिर गोवा भारत का अभिन्न अंग बन गया 19 दिसंबर को हर साल गोवा मुक्ति दिवस के रूप में मनाता है

वर्तमान समय में गोवा- Goa at present.

गोवा के आजादी के बाद गोवा को 1 केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया था 12 अगस्त 1987 को गोवा को पूर्ण राज्य का दर्जा प्रदान करने के लिए संसद में विधेयक पास हुआ इसके तहत गोवा को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया
वर्तमान समय में गोवा पूर्ण राज्य है जिसकी राजधानी पणजी है
गोवा में हर साल लाखों पर्यटक यहां अपनी छुट्टियां मनाने आते हैं
गोवा की राज्य भाषा कोकणी है यहां पर लगभग 61% लोग यही भाषा बोलते हैं

गोवा के बारे में कुछ रोचक तथ्य- Some interesting facts about Goa.

  • गोवा क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा राज्य है
  • गोवा में प्रति व्यक्ति आय भारत के सभी राज्यों से ज्यादा है
  • गोवा में चर्च की संख्या काफी ज्यादा है यहां पर लगभग 36% लोग ईसाई धर्म को मानने वाले हैं
  • गोवा का सबसे बड़ा मंदिर का मंगेशी मंदिर है
  • गोवा में साल 2882 में भारत का सबसे पहला मेडिकल स्कूल की स्थापना की गई थी लेकिन 2004 में उसे दोस्त कर दिया गया
  • 1956 में गोवा के सेंट पॉल कॉलेज में पूरे एशिया की सबसे पहली प्रिंटिंग प्रेस की स्थापना की गई थी
  • गोवा में दो बार स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है एक 15 अगस्त को और दूसरा 19 दिसंबर को जिस दिन गोवा मुक्ति दिवस मनाता है
    गोवा की अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा यह का पर्यटन उद्योग हैं पर्यटक से इस राज्य में बहुत अधिक आमदनी होती है
  • गोवा का सबसे लोकप्रिय खेल फुटबॉल है
  • गोवा की मुख्य फसलें चावल,दाल,काजू,नारियल और पपीता आदि है

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here