Arts stream में कौन कौन से subject होते हैं? Arts stream क्यों लें?

Arts stream

ज्यादातर छात्रों को parents के मन में आठ subject को लेकर चिंता रहती है कि arts stream के छात्र एक बेहतर भविष्य नहीं बना सकते हैं जबकि वास्तविक इससे बहुत ज्यादा अलग है Arts stream के students के लिए 12वीं के बाद एक नहीं बल्कि अनेकों विकल्प होते हैं

10वीं होने के बाद ज्यादातर लोग science stream की तरफ रुझान दिखाते हैं छात्र arts की तरफ अपना ध्यान कम रखते हैं लेकिन आर्ट्स में भी ऐसे कई subjects होते हैं जिन्हें 11वीं व 12वीं में पढ़ कर छात्र कई बेहतरीन करियर विकल्प चुन सकते हैं arts stream student को करियर विकल्प और अवसर प्रदान करता है

11वी में arts लेने की सोच रहे हैं तो हाथ आज स्क्रीन की सबसे अच्छी बात होती है कि आपकी पास बहुत सारे optional होंगे कुछ कंपलसरी subject होते हैं लेकिन जो आपके पास optional subject होंगे उसमें भी आपके पास बहुत सारे options होंगे उस पर अपने board के हिसाब से अपनी पसंद के subject चुनकर पढ़ाई कर सकते हैं

आइए जानते हैं कि हर subject लेने के बाद आपके पास कौन कौन से ऑप्शन होंगे आर्ट्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट आते हैं
कुछ subject compulsory होंगे तो कुछ optional होंगे arts stream subject से जुड़े सारी जानकारी के जवाब आपको हमारे इस article में मिल जाएंगे आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि कोई भी जानकारी miss ना हो सके

Arts Stream ke Subjects

आमतौर पर जब भी कोई student 10th पास करके 11th में जाता हैं तो उसे arts,science,commerce में से कोई एक Stream चुनना पड़ता हैं। अगर आप अपने आगे की पढाई Arts stream से करना चाह रहे हैं तो आपको इस स्ट्रीम के बारे में गहरी समझ होनी चाहिए क्योंकि इस stream के अंदर बहुत सारे विषय आते हैं।

नीचे हम आपको Arts Stream के अन्तर्गत आने वाले विषयों में बताएंगे जिनका आपको अध्ययन करना होगा –

Arts stream में कौन कौन से subject होते हैं?

  • इतिहास
  • समाजशास्त्र
  • राजनीति शास्त्र
  • अर्थशास्त्र
  • भूगोल
  • हिन्दी/अंग्रेजी साहित्य

वैकल्पिक विषय –

  • समाजशास्त्र
  • मनोविज्ञान
  • संगीत
  • नृत्य
  • ललित कला
  • फैशन डिजाइनिंग
  • दर्शनशास्त्र
  • शारीरिक शिक्षा
  • ग्रामीण विकास
  • सामाजिक कार्य
  • टेक्‍न‍िकल कोर्सेज आदि..।
  • यहां ऊपर बताए गए विषय arts के कॉमन Subject हैं, इसके आलावा और भी कई सारे subject होते हैं जिनका आपको अध्ययन करना होता है।

ऊपर बताए गए विषयों में से कौन से विषय आपके विद्यालय में उपलब्ध हैं और उसी के अनुसार आपको विषय का चयन करना होगा। हम आपको यही सलाह देंगे कि आप अपनी रूचि के अनुसार ही विषय का चयन करें।

Online पैसे कैसे कमाए | how to earn money online

Arts से क्या बन सकते हैं?

अक्सर छात्रों व parents के मन में यह धारणा होती है कि आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र एक बेहतर भविष्य नहीं बना सकते, जबकि वास्तविकता इससे बहुत अलग है। Arts stream के छात्रों के लिए 12वीं के बाद एक नहीं, बल्कि कॅरियर के कई बेहतरीन विकल्प मौजूद होते हैं। अगर आप भी arts stream ले रहे हैं और यह जानना चाहते हैं कि आप भविष्य में किन क्षेत्रों में जा सकते हैं तो उनमें से प्रमुख हैं−

  • Lawyer
  • Fashion designer
  • Teacher
  • Graphic Designer
  • Software Developer
  • Hotel Management
  • Journalists
  • Event Management
  • Government job (सरकारी नौकरी)

इसके अलावा आजकल कुछ shorts course भी मौजूद हैं, जो आपको कॅरियर के बेहतर विकल्प मौजूद करता है। भले ही आप arts stream के छात्र हैं, आप उन कोर्सेज को करके भी बेहतर भविष्य बना सकते हैं।

Arts stream क्यों लें?

Arts stream के बारे में अधिकतर छात्र और उनके माता-पिता के मन में कई संशय होते हैं जैसे कि, यह विषय बहुत आसान होने के साथ-सा इसमें करियर स्कोप बहुत कम है। इस तरह के सभी संशय वास्तव में निराधार हैं क्योंकि, इस विषय में भी student के लिए बहुत चुनौतियां हैं तथा arts stream के student UPSC, सिविल सर्विसेज जैसी प्रशानिक सेवाओं की परीक्षा (administrative service exam) में सफलता हासिल कर समाज और करियर में एक उच्च मक़ाम हासिल करते हैं।

Arts stream student के लिए कोर्स और करियर में अवसरों की भरमार है। इसके अंतर्गत सबसे अधिक पोलिंग subjects का चयन करने की स्वतंत्रता student को मिलती है. Student अपने विचार, और रुचि के मुताबिक arts stream के विभिन्न कोर्स join कर सकते हैं

12वी के बाद क्या करें?

Arts stream के student के पास सबसे ज्यादा करियर ऑप्शन होते हैं, तो चलिए जानते हैं कि आप कैसे बेस्ट कोर्स चुन सकते हैं-

Career After 12th Arts : कुछ समय पहले तक ऐसा माना जाता था कि केवल science व commerce वाले student के पास ही अच्छे और ज्यादा करियर option होते हैं। लेकिन अब यह सोच बदल रही है क्योंकि समय के साथ ऐसे की नये courses की मांग बढ़ी है, जिनसे arts student अलग-अलग क्षेत्रों में सुनहरा भविष्य बना सकते हैं। जहां arts से 12वीं पास करने के बाद छात्रों को करियर की चिंता सताने लगती थी, वहीं अब उनके लिए करियर option की लंबी लिस्ट मौजूद है। तो चलिए जानते हैं कौन-से करियर option आपके लिए बेस्ट हैं और किस तरह से आप उन्हें चुन सकते हैं।

Arts के बाद सही फील्ड कैसे चुनें?

जब arts stream की बात आती है, तो अधिकतर छात्र फाइन आर्ट्स सब-डोमेन से कुछ सब्जेक्ट को चुनते हैं। हालाँकि, जब विषयों या डोमेन के चुनाव की बात आती है, तो स्टूडेंट्स को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए

Arts stream में विषय चुनते समय ध्यान देने वाली बातें:

अपनी रुचि के बारे में सोचें: छात्रों को निर्णय लेने से पहले किसी विषय या फील्ड के लिए अपनी रुचि पर विचार करना चाहिए। एक creative stream होने के नाते, जब कॉलेज में higher study की बात आती है तो आपकी रुचि एक जरूरी भूमिका अदा करेगी। यहां तक कि उसके बाद के करियर के निर्णयों के लिए भी यह जरूरी है।
Strength: अपनी रुचि के क्षेत्रों की पहचान करने के साथ-साथ आपको अपनी strength यानि ताकत और कमजोरियों को भी ध्यान में रखना चाहिए। जहाँ तक आपके फील्ड और विषयों के चयन की बात है, ये आपको सही निर्णय लेने में मदद करेंगे।
आगे की पढ़ाई के बारे में विचार करें: यह सबसे जरूरी बात है, जिस पर आपको विचार करना चाहिए। Arts में हर subject और फील्ड बड़ी हैं और इसमें अलग-अलग विषयों और अवधारणाओं को शामिल किया गया है। इसलिए, आप अपनी आगे पढ़ाई और फील्ड को ध्यान में रखते हुए ही अपने graduation के subject चुनें।

आशा करता हूं कि Arts stream subject? इसके बारे में सभी जानकारी मिल गई होगी अगर फिर भी आपको किसी चीज में दिक्कत आती है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here