अगर आप का भी सपना है Delhi Police सब इंस्पेक्टर में नौकरी पाने का और जानना चाहते हैं कि कैसे ज्वाइन कर सकते हैं दिल्ली पुलिस इंस्पेक्टर को तो हमारी इस पोस्ट में आपके सारे प्रश्न के उत्तर मिल जाएंगे जैसे स्पेक्टर कैसे बने क्या शिक्षण योग्यता है|क्या उम्र सीमा है कौन-कौन से टेस्ट पास करने पड़ते हैं क्या सिलेबस हैसभी प्रकार की जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध है|
Delhi Police सब इंस्पेक्टर कैसे बने
दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर बनने से पहले आपको विभिन्न चरणों से गुजरना पड़ेगा |दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर का पेपर SSC (staff selection commission) CPO (Central police organisation) द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित करवाई जाती है|इसमें अभ्यर्थियों को तीन चरणों से गुजरना होता है|
Dehli police भारत सरकार के अंतर्गत आती है जो भी भर्ती भारत सरकार के अंतर्गत आती है वह SSC द्वारा आयोजित करवाई जाती है|
पहला चरण :-
Tier 1 exam: पहले चरण में आपको SSC CPO द्वारा कराए गए एग्जाम Tier-1 का exam देना होता है यह पेपर 200 अंक का होता है प्रत्येक प्रश्न 1 अंक के होते हैं और 0.25 marks की नेगेटिव मार्किंग होती है आइए जानते हैं कौन से सब्जेक्ट में कितने प्रश्न पूछे जाते हैं
Quantitative – 50.Question- 50 marks
Reasoning – 50.Question- 50 marks
General Awareness – 50.Question- 50 marks
English – 50.Question- 50 marks
Total – 200 Question- 200 marks
Tier 1 की परीक्षा होने के बाद cutt-off बनाई जाती है कटक में पास होने वाले अभ्यार्थियों को अगले चरण के लिए भेजा जाता है जोकि फिजिकल टेस्ट है|
दूसरा चरण: –
Physical test:- पहले चरण की परीक्षा पास करने के बाद दूसरे चरण में फिजिकल टेस्ट लिया जाता है फिजिकल टेस्ट कुछ इस प्रकार से लिया जाता है|
जो अभ्यार्थी दूसरे चरण में फिजिकल टेस्ट को क्वालीफाई कर लेता है उसको तीसरे चरण में tier-2 का एग्जाम होता है|
तीसरा चरण: –
Tier 2 :- इस परीक्षा में english subject से ही प्रश्न पूछे जाते हैं 200 प्रश्न 200 अंक के होते हैं
जो सभी चरणों की परीक्षा को पास कर लेता है उसके बाद फाइनल कटऑफ बनाई जाती है जो फाइनल कटऑफ को अच्छे अंकसे पास कर लेता है|और रैंक भी अच्छी होती है|उसका सिलेक्शन दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर में हो जाता है|
शैक्षणिक योग्यता: –
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री
और साथ में driving licence होना अनिवार्य है|
उम्र सीमा: –
General – 20-25 वर्ष
OBC – 20-28 वर्ष
SC/ST – 20-30 वर्ष