MI-17V5 Helicopter Crash:CDS बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश , पत्नी समेत 14 लोग थे सवार

MI-17V5 Helicopter Crash

CDS बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश बताया जा रहा है कि मौसम खराब की वजह से यह हादसा हुआ है|इस हेलीकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी उनका डिफेंस स्टाफ जिसमें ब्रिगेडियर शामिल लेफ्टिनेंट जनरल शामिल थे|सभी लोगों को रेस्क्यू किया गया है और उनका इलाज वेलिंगटन बेस में चल रहा है|

ये हादसा तमिलनाडु के कुन्नूर में हुआ है|इस हेलीकॉप्टर क्रैश में 14 लोग सवार थे 3 लोग जख्मी हुए हैं 4 शव बरामद हुए हैं अभी यह रेस्क्यू चल रहा है वायु सेना ने इस हादसे की जांच का आदेश दिया है|

सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ वेलिंगटन में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे|वेलिंगटन में आर्म फोर्सेज का कॉलेज है यहां सीडीएस बिपिन रावत का लेक्चर था जनरल बिपिन रावत सुलुर से कुल्लू जा रहे थे|वहां से उनको दिल्ली के लिए रवाना होना था लेकिन मौसम खराब होने की वजह से घने जंगल के बीच उनका एरोप्लेन क्रैश हो गया अभी तक आर्मी की तरफ से कोई बयान जारी नहीं हुआ है|

14 के 13 लोगों की कि इस दुर्घटना में मौत हो गई है CDS बिपिन रावत अब नहीं रहे |

https://youtu.be/3exUeA1s6R8

आगे की जानकरी औपको अपडेट आने पर मिल जाएगी Subscribe Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here