Online bank account कैसे खोलें | How to open online bank account

Online bank account कैसे खोलें How to open online bank account

अगर आप भी 2022 में नया bank account Apply करने के बारे में सोच रहे हैं | तो हम आज इस post के माध्यम से हम आपको बताएंगे की आप bank account किस में खोलना चाहिए इस post में पूरी जानकारी देने वाले है | बताएंगे bank कितने प्रकार के होते हैं हम आपको बताएंगे कि आपको कौन से bank में अपना खाता खुलवाना चाहिए| online कौन से bank में अपना खाता खुलवाने पर आपको अधिक ब्याज मिलेगा| बताएंगे कि आप online bank account काआवेदन कैसे कर सकते हैं नया bank account खोलने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी आदि की आदि की सभी जानकारी इस पोस्ट में हम देंगे

Table of Contents

बैंक खाते के प्रकार (Types of Bank Account)

New bank account खोलने से पहले यह जान लेना जरूरी है की आखिर bank account कितने प्रकार के होते हैं bank खाते भी बहुत तरह के होते हैं जैसे –सेविंग अकाउंट ;करंट अकाउंट सैलरी अकाउंट ; टर्म डिपॉजिट अकाउंट ; फिक्स्ट डिपॉजिट अकाउंट; आदि लेकिन आमतौर पर सबसे ज्यादा खुलवाए जाने वाले बैंक खाता sabhi account और current account है हम ने इन दोनों बैंकों के बारे में विस्तार में नीचे लिखा है

बचत अकाउंट क्या होता है (What is a Savings Bank Account)

Saving account के नाम से ही हमें पता चल रहा है कि यह बचत खाता है बचत खाता में हमें कौन-कौन सी सुविधा मिलती है saving account खुलवाना उन लोगों के लिए फायदेमंद होता है जो अपने घर के खर्चे चलाने के बाद शेष बची हुई राशि को बैंक में जमा करवाना चाहते हैं आप saving account में पैसा जब चाहे तब जमा करवा सकते हैं बैंक में deposit की हुई राशि को निकलवा भी सकते हैं saving account का सबसे बड़ा फायदा यही है जमा राशि पर बैंक आपको 3% 4% तक ब्याज भी देता है

चालू खाता (current account) क्या होता है (What is Current Account)

Current account हम आम भाषा में चालू खाता के नाम से जानते हैं कलेक्टर अकाउंट के नाम से ही पता चल रहा है फिलहाल अभी जो चल रहा है इस प्रकार के bank account व्यवसाय वक्त किसी कंपनी या businessman के फायदेमंद होता है क्योंकि इन व्यवसाय या बिजनेस में लाखों का लेनदेन रोजाना होता रहता है इसलिए इस तरह के bank account में अपने मर्जी के अनुसार लाखों का लेनदेन रोजाना कल सकते हैं किसी भी तला की लेनदेन की राशि लिमिट नहीं रहेगी अगर आप current account में खुलवाते है जमा की हुई राशि पर किसी प्रकार का ब्याज नहीं मिलेगा

Saving bank account open कैसे करें (How to Open saving bank account)

Civil account यानि बचत खाता आप दो तरीके से आवेदन कर सकते हैं पहला तरीका है offline तरीके से saving account का आवेदन कर सकते हैं दूसरा तरीका online है जिससे आप saving account का आवेदन कर सकते हैं आप SBI Bank में saving account का आवेदन करने के दोनों तरीके के बारे में आपको बताएंगे

Saving account खोलने की आवश्यक दस्तावेज (Documents Required to Open a Savings Account)

बैंक में खाता कैसे खोलें भारतीय स्टेट बैंक में offline तरीके से बैंक ब्रांच में जाकर अगर आप bank account के बारे में सोच रहे हैं तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज का जरूरी है

  • 3 तीन कलर फुल पासपोर्ट साइज फोटो
  • PAN card
  • mobile number
  • आधार कार्ड,वोटर आईडी कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस (इनमें से कोई एक ID proof)
  • आधार कार्ड,वोटर आईडी कार्ड,राशन कार्ड बिजली का बिल (इनमें से कोई भी एक दस्तावेज ID proof के लिए)

<Bank में खाता कैसे खोलते हैं|how to open account in bank>

वेतन खाता (salary account)

यह एक ऐसा account है जब आप किसी भी LTD कम्पनी में काम करने के लिए जाते है तो कम्पनी आपके नाम से एक salary account को खोलते है जिसमे आपकी salary आती है

Salary account खोलने का आवश्यक document

कम्पनी का लिखा हुआ letter , आपका आधार कार्ड , आपका PAN card , और आपका फोटो

सावधि जमा खाता ( FIXED DEPOSIT account )

जब आप saving करने के बारे मैं सोचते है तो आपके मन में FD कराने का विचार आता है इसमें आप एक साथ एक मोटी रकम को FIXED कर के रख देते है उस रकम को आप कुछ सालों के लिए बैंक को दे देते हैं जितने सालों के लिए आप रकम जमा करवाते हैं उतने साल आप उस रकम को निकाल नहीं सकते हैं जब आपका साल खत्म हो जाएगा तो आपको वह रकम ब्याज समेत बैंक आपको वापस दे देगा जो भी बैंक का एफडी का interest rate होगा ।

आवर्ती जमा खाता (RECURRING DEPOSIT ACCOUNT )

आवर्ती जमा खाता इसमें हम अपने पैसे को फिक्स नहीं रखते हैं बल्कि हम हर महीने कुछ-कुछ धनराशि जमा करते रहते है इसका एक टाइम निर्धारित किया जाता है Time हो जाने के बाद बैंक हमें ब्याज के साथ पैसा देता है ये RD के interest rate पर तय होता है

NRI अकाउंट ( Non Resident Indian) What is NRI Account

Non Resident Indian यह भारत का bank account होता है जोकि विदेशों में रहने वाले भारत के वासी के लिए अकाउंट खोलता है ताकि विदेशो की मुद्रा इस खाते में रुपीस में convert हो जाए, ये account आप दो तरीके से खोल सकते है

NRE खाता (Non-Resident External) – यह अकाउंट टू वह भारतीय खुलवा सकता है जो नागरिक साल में 180 दिन विदेश में रह कर आया हों,विदेशो के नागरिक भी यह अकाउंट खुलवाते हैं इस bank account में आप विदेशी मुद्रा को इंडियन मुद्रा में convert भी कर सकते हैं और विदेशो में आसानी से लेन देन कर सकते है अगर आप विदेश में रहकर काम करने के लिए विदेश चले गए, अगर आपको वहां से India पैसे भेजने हैं तो आप किस account का इस्तेमाल कर सकते हैं

इस account में आप विदेश से जितना भी पैसा भेजोगे वह इंडियन रुपीस में अपने आप मेंटेन हो जाएगा इंडिया मैं आपकी family इस account का इस्तेमाल कर सकते है और इस account पर जो ब्याज मिलता है वो tax free ब्याज होगा आपको ब्याज मे कोई टैक्स नहीं देना होगा, अगर आपको कोई इंडिया से पैसे ट्रांसफर करता है तो भी वह आपको dollar में ही प्राप्त होगा ये खाता खोलने के कौन कौन से document के साथ खोल सकते है

  • आपके पास पासपोर्ट फोटो होना चाहिए
  • पासपोर्ट वीसा होना चाहिए
  • भारतीय एम्बेसी का आईडी प्रूफ होना चाहिए
  • एक खाताधारक की गवाही

NRO खाता क्या है (What is NRO Account)

ये NRI account का बिलकुल अलग होता है मान लिया आप विदेश मे रहते है और आपका income इंडिया से हो रही है तो आप उस income को इस खाते में रखोगे ताकि आप इन पैसो को विदेश में मगवा सकते है इसमें आपको कोई extra benefit नही मिलता है क्योंकि आप इंडिया के ही पैसे आप बहार मगवा रहे हो और इस account मे जमा करवा रहे है

NRO Account खोलने के कौन कौन से document चाहिए

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो (passport size photo)
  • पासपोर्ट की फोटो कॉपी ( your passport photo copy)
  • वीसा की फोटो कॉपी (photocopy of visa)
  • एड्रेस प्रूफ जैसे आधार कार्ड( address proof Aadhar card)
  • अकाउंट ओपनिंग फार्म ( account opening form)
  • सभी document की नोटरी (ये बैंक पर निर्भर करता है

SBI मे Saving Account Online कैसे आवेदन करे(How to apply saving account in SBI Bank)

State Bank of India मे Online Saving Account Open करने लिए सबसे पहले आपको onlinesbi.com official website को open करे
State Bank of India कि official website पर आने के बाद आपको Apply For SB / Current Account पर click करना है।
इस पर click करने के बाद For Resident Individuals पर click करना है। इसके बाद Saving Bank Account पर click करे।
आपके सामने Account Opening Form खुलेगा। अब आपको अपनी एक Gmail ID और mobile number डालने के बाद Submit के बटन पर click कर देना है।
अब आपके जो mobile number आपने भरे है उस पर एक OTP आएगा आपको OTP को भर कर Submit पर click कर देना है।
इसके बाद आपको अपने PAN card का number डाल देना है और Next पर click कर देना है।
अब आपको दस्तावेज से संबंधित सभी जानकारी पूछी जाएगी। आपको सभी जानकारी सही भर देनी है।
अंत मे आपके mobile number पर एक otp आएगा आपको otp को भर देना है और Open Account पर click कर देना है

<Bank में खाता कैसे खोलते हैं|how to open account in bank>

बैंक ऑफ़ बरोडा सेविंग अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोले(How To Open Bank Of Baroda Savings Account Online)

आप बैंक ऑफ़ बरोड़ा में online saving account खोल सकते है इसके लिए आपको बैंक ऑफ़ बरोड़ा के official website पर जाना है उसके बाद account पर click करना है Open A Savings Account Digitally आपको इस पर जाना है आपको बैंक ऑफ़ बरोड़ा के account के बहुत से option मिल जायेगे आपको कौन सा account खोलना है आपको वो select करना है

Bank of Baroda में कौन से documents या process की जरूरत है (Which documents or process are required in Bank of Baroda)

पैन कार्ड , आधार कार्ड ,लिंक आधार कार्ड से मोबाइल नंबर , एक ईमेल एड्रेस , internet , माइक्रोफोन कैमरा मोबाइल या laptop और locationALLOW होना चाहिए आपके browser में और आपका internet connection अच्छा हो

  • पहले official website पर जाना है
  • Account के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • Basic details feel करे
  • आधार कार्ड पैन कार्ड डिटेल
  • Address और branch selection
  • Personal detail नॉमिनल डिटेल और एडिशनल डिटेल

पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोले (How to open online account in Punjab National Bank)

आप Punjab National Bank में आसानी से अपना online account खोल सकते हो इसके लिए आपको पास pan card और आधार कार्ड होना जरुरी है और आपको document के लिए इस PDFफाइल से समझ सकते है और इसमें क्या process है ये भी आप इस PDF फाइल से समझ सकते है हां और online form भरकर आपको अपने branch में जाना है आपको original document ले कर जाना है और बैंक आपके document देख कर आपको online application को verify कर देता है

HDFC बैंक में खाता कैसे खोलते हैं(How to open an account in HDFC Bank)

HDFC बैंक में अपना online shaving account खोल सकते है इसलिए लिए आपके पास आधार कार्ड WITH लिंक मोबाइल नंबर होना जरुरी है आपको HDFC की official website पर जाना है आपको SAVE पर जाना है Account पर जाना है और आपको कौन सा अकाउंट खोलना है वो select करना है आप आधार कार्ड और विडियो KYC से अपना खाता खोल सकते है

AXIS Bank में खाता कैसे खोलते हैं(How to open account in Axis Bank)

Axis Bank में खाता खोलने के लिए आपको Axis Bank की official websiteपर जाना हैं उसके बाद आपको personal पर click करना है उसके बाद आपको Digital Savings Account पर जाना है और आपको इन चार steps को follow करना है

1 . पैन और आधार कार्ड वेरिफिकेशन
2 .आपको अपनी पर्सनल डिटेल को भरना है
3.फण्ड YOUR अकाउंट
4 .Video calling KYC वेरिफिकेशन करना है

इसके लिए आपको अपने browser की location को ALLOW करना है और अपना original document के साथ अपना bank account को open कर सकते हो आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड original होना चाहिए और आप आसानी से इन चार steps को follow कर के अपना अकाउंट को खोल सकते है

ICICI बैंक मैं अपना खाता खाता कैसे खोले(How to open your account in ICICI Bank account)

आप ICICI बैंक मैं अपना खाता आसानी से online खोल सकते है इसके लिए आपको बैंक की official website पर जाना है आपको Account में जाना है और saving account को select करना है कौन सा accountखोलना है इसके लिए आपको अपने browser के location को Allow जरुर कर लेना है आपको इसके लिए पैन कार्ड आधार कार्ड और एक email ID की जरुरुत होगी आप आसानी से अपनी details को भर कर saving account को open कर सकते है

ध्यान देने योग्य कुछ बाते (A few things to note)

हमने आपको bank में online खाता कैसे खोलते हैं इससे संबंधित ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें कुछ इस प्रकार है

  • आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक हो
  • आपके पास पैन नंबर होना जरुरी है
  • आपके पास एक Gmail account का होना जरुरी है
  • आपके पास smartphone का होना जरुरी है
  • आधार कार्ड और बाकी document में आपका नाम सही होना चाहिए

अगर आपके पास ये सब है तो आप एक digital saving account को आसानी से खोल सकते है और आप उसका Use कर सकते है
खाता कैसे खोलते हैं आशा करता हूं कि आपको यह समझ में आ गया होगा अगर फिर भी किसी चीज में आपको दिक्कत आती है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं

Bank account से सम्बधित कुछ बातेSome things related to bank account)

Bank आप से किसी भी प्रकार की कोई भी OTP या खाते से समधित किसी भी प्रकार से कोई जानकरी नही मागता है
Saving account में बहुत सारे options होता है आपको अपने हिसाब से select कर के अपना खाता खुलवाए
अगर आपका ATM खो जाए तो तुरंत बैंक को फ़ोन कर के अपना ATM को ब्लाक करवाए
अपना UPI पिन या ATM pin किसी को ना बताये
किसी भी प्रकार की offer से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल करे
सभी bank एक जैसा interestनही देते आपको खाता खुलवाने से पहले चेक करे
आप digital account खाते से घबराए नही बस इसका इस्तेमाल सतर्कता से करे जब तक आप खुद गलती नही करेगे तब तक बिलकुल safe तरीके से इसका इस्तेमाल कर सकते है
आप इन बैंक में जाकर या अपना online account खुलवा सकते हो

आशा करता हूं कि Bank में online account कैसे खोले,और bank account कितने प्रकार के होते हैं,क्या-क्या document चाहिए और कौन से बैंक के कितना है interest मिलता है यह सब समझ में आ गया होगा अगर आपको कोई चीज समझ में नहीं आती है तो आप comment करके पूछ सकते हैं

Bank में Account कैसे खोलें से सम्बन्धित पूछे गए सवाल ( FAQ )

हमे bank में कितने account खोलने चाहिए

एक अच्छे invest और tension free होने के लिए आपको अपने लिए सिर्फ एक ही account रखना चाहिए ऐसा इसलिए क्युकी ज्यदा account रखने से आपका खर्च बढ़ जाता है और अगर आपके किसी भी खाते में minimum balance कम होते है तो extra charge लिया जाता है जिससे आपका नुकसान होता है इसलिए कम bank account रखे जिससे आपका balance maintain रहे और आपको किसी भी प्रकार का extra charge का सामना ना करना पढ़े,जहा तक हो सकते अपने आस पास की branch में खाता खोले जिससे आपको आने जाने में किसी भी प्रकार की कोई problem ना हो

Bank मे नया खाता खुलवाने के लिए कितने रुपये चाहिए ?

Bank मे एक नया account open करवाने के लिए लगभग 1 हजार से 1500 रुपये तक लगते है। आप जिस भी बैंक मे अपना नया account open करवाना चाहते है उस bank branch मे इसके बारे मे अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Bank मे नया खाता खोलने के लिए क्या-क्या documentsचाहिए ?

बैंक मे नया अकाउंट ओपन करने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो कॉपी और 2 रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो की जरूरत पड़ती है।

SBI (भारतीय स्टेट बैंक) मे खाता कितने दिन मे खुल जाता है ?

अगर आप SBI बैंक मे YONO SBI ऐप के द्वारा अपना Insta Saving Account ओपन करते है तो आप तुरंत अपना digital saving account ओपन कर सकते है।

क्या Bank saving account में fix ब्याज होता है

नही बैंक अपना ब्याज रेट कम या ज्यदा कर सकता है

क्या debit card का इस्तेमाल करना सही हैं

हां ये हमारे Time को बचाता है और online transaction करने में बहुत काम आता है

क्या internet banking का इस्तेमाल करना सही है

अगर आपको internet banking की जरूरत है तो आपको इस्तेमाल करना चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here