आज के समय में BA करना एक आम बात हो गया है जो लोग अपनी b.a. की पढ़ाई कर चुके हैं वह आगे सोचते हैं कि हम BA ke baad kya kare करें ,क्या आपने भी BA की पढ़ाई की है और आप समझ नहीं पा रहे हैं कि इसके आगे क्या करें? आगे कौन-सी पढाई करें जिससे आपको बेहतरीन भविष्य मिले सके, तो आज के हमारे इस blog में हम जानेंगे की बीए करने के बाद क्या कर सकते हैं, किस field में अपनी करियर बना सकते हैं। आईये देखते हैं कि BA के बाद आप क्या-क्या कर सकते हैं।
BA Ke Baad Kya Kar
BA karne ke bad kya: अगर आप BA की डिग्री प्राप्त कर लेते है तो इसके बाद आपको रोजगार के कई बेहतरीन अवसर प्राप्त हो जाते है व आप आगे की पढाई करना चाहते है तो भी आपको BA के बाद कई तरह कोर्स आदि करने को मिल जाते है BA एक स्नातक डिग्री होती है जिसके करने के बाद आपके सामने लाखो एक से बढ़कर एक रोजगार के अवसर होते है.
- 👉 M.A. ( Master of Arts )
- 👉 B.ed ( Bachelor of Education )
- 👉 MBA ( Master of Business Administration )
- 👉LLB ( Bachelor of Law )
- 👉 MSc IT ( Master of Arts in Information Technology )
- 👉 Diploma course
- 👉 Hotel Management
- 👉 Fashion Designer
- 👉 B.T.C. ( Basic Training Certificate )
- 👉 M.ed ( Master of Education )
- 👉 Government Recruitment
Bachelor Of Arts के बाद करियर
BA के बाद कौन से course होते है इसके बारे में तो जान लिया है पर आपको यह जनाना जरुरी है की कौन से course में आपको कौन सा रोजगार मिल सकता है व आपके लिए सबसे अच्छा को course कौनसा साबित होगा जिसमे आपको जीवन में बहुत ही अच्छा रोजगार प्राप्त हो सके व बादमे आपको अपने बेहतरीन कैरियर के लिए किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े.
M.A. ( Master Of Arts )
M.A. का पूरा नाम Master of Arts हैं व ये कोर्स करने के लिए आपका ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य हैं ये पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल का कोर्स होता हैं B.A. ग्रेजुएशन पास होने के बाद आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं व इस कोर्स को करने के लिए आपको एक एंट्रंस एग्जाम देना होगा उसके बाद ही आपको इस कोर्स के लिए एडमिशन मिल सकता है व आप इस कोर्स को कर सकते है
BA ke bad यह सबसे popular माना जाने वाला course है हर साल लाखो विधार्थी इसमें आवेदन करते है व अक्सर अध्यापक बनने में रूचि रखने वाले विधार्थी इस कोर्स का अधिक चुनाव करते है इसमें आपको teacher, lab medical industry, government आदि अलग अलग क्षेत्र में रोजगार प्राप्त हो सकता है व आप अपना बेहतरीन कैरियर बना सकते है.
B.Ed ( Bachelors Of Education )
भारत मे बी.ए. के बाद सबसे अधिक विध्यार्थीयो द्वारा ये ही कोर्स जाता है। B.ed वो ही विध्यार्थी कर सकते हैं जिनके स्नातक ( B.A. ) मे 50% marks प्राप्त हुए हो ये कोर्स 2 वर्ष का होता है। b.ed में admission लेने के लिए आपको interview या लिखित परीक्षा पास करनी होती हैं उसके बाद ही आप B.ed के लिए apply कर सकते हैं.
अक्सर ज्यादातर लोग BA ke bad इसी course का चुनाव करते है यह बहुत ही popular course है जिसमे आपको अध्यापक बनने का मौका मिल जाता है अगर आप अध्यापक बनने का सपना देख रहे है तो यह course आपके लिए अच्छा साबित होगा व इसके बाद आप एक अध्यापक बन सकते है
MBA ( Master Of Business Administration )
MBA करने के लिए आपके graduation मे 50% होने अनिवार्य हैं व ST/SC के लिए 45% होने अनिवार्य है। ये कोर्स बिजनेस के लिए अधिक महत्वपूर्ण होता हैं अगर आप MBA करना चाहते हो तो आपको entrance exam उतीर्ण करना होगा उसके बाद ही आपको इस कोर्स के लिए किसी अच्छे college में admission मिल सकता है व इस कोर्स को करने के बाद आप businesses, international business, financial, management आदि से जुड़े क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर सकते है.
LLB ( Bachelor Of Law )
LLB मुख्य रूप से उन लोगो के लिए है जो कानून से जुड़े काम में रूचि रखते है व आपको अगर वकील के रूप में करियर बनाना है तो आप इस course को चुन सकते है व BA ke bad आप इस course को करते है तो इसके लिए आपको 3 वर्ष का कोर्स करना होता है व बादमे आपको एक वर्ष की internship करनी होती है उसके बाद आप एक वकील बन जाते है व वकील के रूप में अपनी सेवा दे सकते है.
DPED ( Bachelor Of Physical Education Diploma )
यह कोर्स उन विधार्थियों के लिए है जो sports से जुड़े क्षेत्र में रूचि रखते है व हाल में sports के क्षेत्र में विधार्थियों के पास एक बहुत ही अच्छा कैरियर बनाने का अवसर है इस कोर्स को करने के बाद आपको sports से जुड़े किसी भी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त हो सकता है व इस course के लिए आप बीए के बाद admission ले सकते है इस कोर्स की विस्तृत जानकारी और फीस आदि की जानकारी आप सम्बंधित college या University से भी प्राप्त कर सकते है.
MSc IT ( Master Of Arts In Information Technology )
आप B.A. करने के बाद MSc IT मे भी entry ले सकते हैं ये 2 वर्ष का course होता हैं व इस course को करने पर सालाना खर्च 80,000 से लेकर 3 लाख तक हो सकता है व इस कोर्स को करने के लिए आपको entrance examदेना होता है बादमे आपको इस course के लिए admission मिल सकता है व इस कोर्स को करने के बाद आपके सामने E-commerce, technical, telecom industry आदि से जुड़े क्षेत्र में कैरियर बनाने का विकल्प होता है.
Diploma Course
BA karne ke bad विधार्थियों के पास कई तरह के diploma करने के विकल्प भी होते है अगर आपको किसी इंडस्ट्री में काम करना है या आपको कोई diploma आदि करना है तो इसके लिए आप बाहरवी के बाद आवेदन कर सकते है इसमें आपको निम्न प्रकार के diploma करने के विकल्प मिल जाते है.
- 👉 Film Making
- 👉 Fashion Designer
- 👉 Animation
- 👉 Digital Marketing
- 👉 PGDCA – Computer Course
- 👉 Drawing
Hotel Management
यह कोर्स बेहद ही तेजी से tend कर रहा है क्योंकि हाल में विधार्थी इस course में ज्यादा रूचि दिखा रहे है इस कोर्स में आपको होटल में अच्छी post में नौकरी मिलने की संभावना रहती है इसके साथ ही आप चाहे तो इस course को करने के बाद खुद की Hotal भी खोल सकते है पर अगर आपको Hotal से जुड़े क्षेत्र में रूचि है तो ही आप इस course का चुनाव करें इस कोर्स में आपको hotel management से जुडी सम्पूर्ण जानकारी दी जायेगी.
B.T.C. ( Basic Training Certificate )
अगर आपकी रुचि teacher बनने में हैं तो आपके लिए basic training course बहुत अच्छा हैं इसमे आप बहुत आसानी से अध्यापक की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं ये course आप BA के बाद भी कर सकते हैं व इस course को करने के बाद आपको सरकारी अध्यापक बनने का मौका भी मिल सकता है जिसके कारण बहुत से लोग अध्यापक बनने के लिए BA ke bad इस course का चुनाव करते है.
M.Ed ( Master Of Education )
सबसे पहले तो में आपको ये बता दु की Master of Arts or Master of Education दोनो अलग अलग course होते हैं आप BA के बाद किसी भी कोर्स को कर सकते हैं व इसमे आपको काफी रोजगार के अवसर प्राप्त हो जाते हैं पर इसमें admission लेने के लिए आपको इसका entrance exam देना होता है बादमे आपको अपनी rank के अनुसार इसमें किसी भी अच्छे college में admission मिल जाता है व आप आगे की पढाई जारी रख पाते है.
Government Recruitment
B.A karne ke baad लोगो की पहली पसंद सरकारी नौकरी होती हैं व BA होने के बाद 90% लोग सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करते हैं व इसमे अपना कैरियर बना सकते हैं। आप BA करने के बाद बहुत से अलग अलग क्षेत्र में आप सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं जैसे IAS, RAS, BANKING, RAILWAY, POLICE, ARMY आदि सभी मे नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आशा करता हूं कि BA ke bad kya Karen ? इसके बारे में सभी जानकारी मिल गई होगी अगर फिर भी आपको किसी चीज में दिक्कत आती है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं