Bank PO: बैंक पीओ कैसे बनें? Bank PO का Exam Pattern, Syllabus, Salary Full Information

Bank PO (बैंक पीओ) कैसे बनें?
Bank PO (बैंक पीओ) कैसे बनें?

Jai Hind Dosto, इस आर्टिकल में हम आपको “Bank PO Kaise bane” के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जैसे की बैंक पीओ क्या है? Bank PO (बैंक पीओ) कैसे बनें? इसके लिए क्या योग्यता (Eligibility) और आयु सीमा होनी चाहिए? साथ ही हमने बताया है कि Bank PO बनने के लिए परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern), उनकी सैलरी (Salary) कितनी है। इससे जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से बताने वाला हूं। 

हर वर्ष हमारे देश के हजारों उम्मीदवार इस परीक्षा को देते है। और उनमें से कुछ विद्यार्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण होते है। बैंक एग्जाम निश्चित रूप से कठिन होती है लेकिन उसमें उत्तीर्ण होना असंभव नहीं है। अगर आप कड़ी मेहनत करेंगे तो आप अवश्य इस परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे। 

किसी भी Banking Exam में सफलता हासिल करने के लिए सबसे जरुरी है उम्मीदवारों को उसके सटीक Exam Pattern और Syllabus की जानकारी होना, तो अगर आप भी बैंकिंग की तैयारी कर रहे हैं और जानना चाहते हैं कि “बैंक पीओ कैसे बनें?” तो दोस्तों आज हम आपको Bank PO Ke Liye Qualification, Exam Pattern, Salary और Bank PO की तैयारी कैसे करें। इन से जुड़ी सभी जानकारी को विस्तार से बताने वाला हूं। तो चलिए अब बिना देरी किए Bank PO से जुड़ी सभी जानकारियाँ हम आपको एक- एक करके विस्तार से समझाते हैं।

Bank PO Full Form

  • Bank PO Ka Full Form in English– “PROBATIONARY OFFICER” होता है।
  • बैंक पीओ का फुल फॉर्म हिंदी में– “परिवीक्षाधीन अधिकारी” होता है।

बैंक पीओ क्या है? Bank PO Kya hai?

अगर हम बैंक पीओ (Bank PO) की बात करें, तो बैंक पीओ को “प्रोबेशनरी ऑफिसर (Probationary Officer)” तथा हिंदी में उन्हें “परिवीक्षाधीन अधिकारी” कहा जाता है।

PO का फुल फॉर्म है प्रोबेशनरी ऑफिसर या परिवीक्षाधीन अधिकारी होता है। पीओ (PO) मूल रूप से बैंक में Scale -1 का असिस्टेंट मैनेजर होता है। PO Grade -1 स्केल का जूनियर मैनजर होता है, इसलिए Bank PO को स्केल -1 ऑफिसर भी कहा जाता है।

बैंक पीओ परीक्षा क्या है? Bank PO Exam kya hai?

हर साल सभी सरकारी और निजी बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर या परिवीक्षाधीन अधिकारी (Probationary Officer) की भर्ती के लिए बैंक पीओ परीक्षा आयोजित करते हैं। 

  • भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India)
  • पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank)
  • बैंक ऑफ बड़ौदा ( Bank of Baroda)
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र ( Bank of Maharashtra)
  • इलाहाबाद बैंक ( Allahabad Bank)
  • ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (Oriental Bank of Commerce)
  • आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
  • एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)

इनमें से मुख्य परीक्षा SBI PO परीक्षा और IBPS PO परीक्षा है। दोनों बैंको के पास बड़ी संख्या में रिक्तियां (Vacancy) हैं। IBPS विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसयू) में प्रोबेशनरी ऑफिसर्स (PO) की भर्ती के लिए एक लिखित परीक्षा का आयोजन करवाती है और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) प्रोबेशनरी ऑफिसर्स (PO) की भर्ती के लिए एक अलग परीक्षा का आयोजन करवाती है।

इसे भी पढ़ें-

SSC MTS Exam (मल्टी टास्किंग स्टाफ) क्या है? MTS Exam Pattern, Qualification.

SSC CHSL (सीएचएसएल) क्या है? SSC CHSL 2022 की तैयारी कैसे करें?- PDF

CID Officer कैसे बनते हैं How to become a CID Officer in Hindi

RAW एजेंट कैसे बने?

योग्यता (Eligibility)- Bank PO Ke Liye Qualification

यदि आप Bank PO बनना चाहते हैं, तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक (Graduation) पूरा करना होगा। आपके पास इंजीनियर या पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री है तो भी आप Bank PO पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Bank PO के लिए आयु सीमा – Age Limit for Bank PO

बैंक में पीओ बनने के लिए आपकी न्यूनतम आयु कम से कम 21 वर्ष से 30 वर्ष होनी चाहिए।

OBC और SC/ST उम्मीदवारों को बैंक में पीओ बनने के लिए कुछ वर्ष की छूट प्रदान की गई है। 

ओबीसी उम्मीदवार – 3 वर्ष छूट 

एससी/एसटी उम्मीदवार – 5 वर्ष छूट

बैंक पीओ कैसे बनें? – Bank PO Kaise Bane?

अगर आप बैंक पीओ (Bank PO) बनना चाहते हैं तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक (Graduation) पूरा करना होगा साथ ही आपके ग्रेजुएशन में कम से कम 55% मार्क्स होने चाहिए। उसके पश्चात ही आप Bank PO के लिए आवेदन कर सकते है।

Government Bank

सरकारी बैंकों में पीओ बन्ने से पहले प्रवेश परीक्षा देना अनिवार्य है। सरकारी बैंकों में सबसे जादा प्रसिद्ध प्रवेश परीक्षा IBPS PO और SBI PO और माना जाता है जिसे पास करने के बाद ही आप बैंक में पीओ बन सकते हैं।

Private Bank

अगर गैर-सरकारी या निजी बैंक की बात करें तो यहाँ पर भी प्रवेश परीक्षा देना होता है लेकिन Government Bank की तुलना में निजी बैंक की प्रवेश परीक्षा आसान होता है और अगर आपने MBA किसे अच्छे कॉलेज से किये हो तो आपको सीधा निजी बैंक में बैंक पीओ बन सकते हैं लेकिन यहाँ पर आपको आपको अलग तरीके से exam लिया जाता है।

Bank PO Exam आयोजित करने वाली संस्था

बैंक पीओ परीक्षा आयोजित करने वाली 3 प्रमुख संस्था है।

IBPS,

SBI BANK PO EXAM,

RBI BANK PO EXAM

बैंक पीओ की परीक्षा हर साल राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में रजिस्टर करने के लिए आपको ग्रेजुएट होना जरूरी है। इस एग्जाम को अधिकतर तीन फ़ेज़ में आयोजित किया जाता है।

  • प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)
  • मुख्य परीक्षा ( Means)
  • साक्षात्कार ( Personal interview)

बैंक पीओ बनने के लिए परीक्षा पैटर्न – Bank PO Exam Pattern

यदि आप बैंक पीओ (Bank PO) बनना चाहते हैं, तो आपको IBPS के तहत सीडब्ल्यूई (CWE) परीक्षा के बैंक में पीओ बनने के लिए सरकारी और निजी बैंक परीक्षा का आयोजन करवाती है, जो इस प्रकार है। 

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)
  • मुख्य परीक्षा (Main Exam)
  • साक्षात्कार (Interview)

Bank PO Exam Pattern 

 Prelims (Phase-I)

Subjects इन 3 विषयों से सवाल पूछे जाते हैं। 

(i) English Language 

(ii) Quantitative Ability ( मात्रात्मक क्षमता) 

(iii) Reasoning Ability (रीजनिंग)

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)

  • इन तीनो विषयों से कुल मिलाकर 100 प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • अंग्रेजी खंड में 30 प्रश्न होंगे, मात्रात्मक क्षमता और रीजनिंग से 35 – 35 प्रश्न होंगे।
  • परीक्षा में multiple choice objective type questions (MCQ) पूछे जाते हैं प्रत्येक प्रश्न में आपको 4 विकल्प दिए जायेंगे जिसमे से केवल 1 ही विकल्प सही होगा।
  • हर एक प्रश्न 1 मार्क का होगा प्रत्येक सही उत्तर के लिए आपको 1 अंक दिए जायेंगे वहीँ आपके द्वारा दिए गए हर एक गलत उत्तर के लिए आपके 0.25 अंक काट लिए जायेंगे। 
  • उम्मीदवारों को तय किए गए न्यूनतम कट-ऑफ अंक हासिल करके तीनों विषयों में से प्रत्येक में उत्तीर्ण होना होगा।
  • SBI PO और IBPS PO Prelims Exam के लिए 1 घंटे (60 मिनट)समय मिलता है प्रत्येक खंड को पूरा करने के लिए आपको 20 मिनट का समय दिया जायेगा| प्रत्येक विषय को तय सीमा के अंदर ही पूरा करना होगा|
  • परीक्षा में अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं का विकल्प दिया जायेगा केवल अंग्रेजी विषय में प्रश्न अंग्रेजी में ही रहेगा। 

मुख्य परीक्षा (Main Exam) – Phase – II

केवल वही उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण के लिए आगे बढ़ेंगे जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा के कट ऑफ को पास किया होगा|

Bank PO Mains Exam को दो चरणों में विभाजित किया गया है। पहले चरण में आपसे Objective Multiple Type Questions पूछे जाएंगे जैसे की प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) में पूछे गए थे केवल Subject अलग होंगे और दूसरे चरण में Descriptive Test होता है।

  • Paper 1- Objective Test
  • Paper 2- Descriptive Test

Bank PO Mains Exam Pattern – Objective Test (MCQ)

बैंक पीओ मुख्य परीक्षा के Paper 1 में 4 भाग होंगे जिसमें की इन विषयों से सवाल पूछे जायेंगे। 

(i) English Language 

(ii) General Awareness/ सामान्य जागरूकता

(iii) Reasoning Ability and Computer Aptitude 

(iv) Data Analysis and Interpretation/ डेटा विश्लेषण और व्याख्या 

इसमें कुल 155 प्रश्न पूछे जाते हैं। 

  • English Language से 35 प्रश्न
  • Reasoning Ability and Computer Aptitude से 45 प्रश्न 
  • Data Analysis and Interpretation से 35 प्रश्न 
  • General Awareness से 40 प्रश्न 

परीक्षा में Objective Type Questions (MCQs) पूछे जायेंगे प्रत्येक प्रश्न में 4 विकल्प होंगे केवल 1 विकल्प सही होगा।

गलत उत्तरों देने पर नेगेटिव मार्किंग के अनुसार एक-चौथाई (1/4th) अंक काटे जाएंगे।

Bank PO Mains Objective Exam की कुल अवधि 3 घंटे (180 मिनट) की होगी प्रत्येक परीक्षा में प्रत्येक खंड के लिए विशिष्ट समय आवंटित गया है। 

  • Reasoning Ability and Computer Aptitude के लिए 60 मिनट
  • Data Analysis and Interpretation के लिए 45 मिनट 
  • English Language के लिए 40 मिनट 
  • General Awareness के लिए 40 मिनट

Bank PO Mains Exam Pattern – Descriptive Test

Descriptive Test (Paper-2)

Paper-2 के लिए उम्मीदवारों को 30 मिनट का समय दिया जाता है।

इस पेपर में कुल 2 प्रश्न होते हैं, 

  • पत्र लेखन (Letter writing) 
  • निबंध लेखन (Essay Writing)

जिसे आपको अंग्रेजी भाषा में लिखना होगा|

  • SBI PO में Descriptive Test 50 अंको का होता है वहीं IBPS PO में यह 25 अंको का होता है।

साक्षात्कार (Interview) Phase – III

केवल Bank PO Mains परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार ही Interview दे सकते हैं।

Note- Descriptive और Objective परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के कुल अंकों को ऊपर से निचे के क्रम में व्यवस्थित किया जाएगा। जिसमेअधिक मार्क लाने वाले उम्मीदवार को साक्षात्कार राउंड के लिए पहले प्राथमिकता दी जाएगी।

  • SBI PO Phase-3 में Group Exercise / Group Discussion राउंड 20 marks का होगा। Personal Interview राउंड 30 marks का होगा।Group Discussion और Interview में qualifying marks बैंक द्वारा तय किए जाते हैं।
  • IBPS PO के Phase-3 में Interview 100 अंको का होगा। साक्षात्कार में सफल होने के लिए आपको कम-से-कम 40% अंक हासिल करने होंगे। OBC, SC/ST, PWBD उम्मीदवारों को 35% अंक लाना अनिवार्य है।

बैंक पीओ की सैलरी- Bank PO Sallary 

SBI PO की सैलरी अन्य बैंको की तुलना में सबसे अधिक होती है। SBI PO की Basic Salary 24,800 होती है तथा अन्य सभी भत्तों को मिलाकर बैंक पीओ का वेतन 42,000 रूपये के आसपास होता है।

इसे भी पढ़ें-

SSC MTS Exam (मल्टी टास्किंग स्टाफ) क्या है? MTS Exam Pattern, Qualification.

SSC CHSL (सीएचएसएल) क्या है? SSC CHSL 2022 की तैयारी कैसे करें?- PDF

CID Officer कैसे बनते हैं How to become a CID Officer in Hindi

RAW एजेंट कैसे बने?

बैंक पीओ के कार्य- Bank PO Work Profile

बैंक पीओ का कार्य बहुत ही प्रभावशाली होता है Bank PO की भूमिका बैंक में सबसे सर्वश्रेष्ठ होती है। 

  • Bank PO का कार्य ग्राहकों को ऋण प्रदान करना है।
  • Bank PO को अन्य क्षेत्रो की जानकारी भी रखनी होती है जैसे- Finance, Loan, Accounting, Marketing आदि।
  • बैंक पीओ को ग्राहकों उपलब्ध की जाने वाली सुविधाओं का ध्यान रखना होता है जैसे-  ATM कार्ड, चेक बुक, डिमांड ड्राफ्ट आदि।
  • ग्राहकों की समस्याओं, नकद लेन-देन के मामले, खाते को लेकर कोई समस्या आदि से सम्बंधित जानकारी रखना है।
  • जब आप 2 साल का ट्रेनिंग पूरा कर लेते है, तो आपको मैनेजर के रूप में नियुक्त किया जाता है जिसका काम बैंकों में लेनदेन, चेक पास करना, ड्राफ्ट जारी आदि करना होता है|
  • एक बैंक पीओ को बैंक के बिज़नस को कैसे आगे बढाया जाये इसे भी देखना होता है| 

बैंक पीओ की तैयारी कैसे करें – Bank PO ki tiyari Kaise kare?

  • सबसे पहले आपको बैंक पीओ (Bank PO) से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए।
  • Bank PO की तैयारी के लिए आप एक टाइम टेबल सेट करे, और उस टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई करे।
  • Bank PO बनने हेतु एक लक्ष्य निर्धारित करें और योजना बनाकर तैयारी करें।
  • आपको ज्यादा से ज्यादा सेल्फ स्टडी और जीके पर ध्यान देना चाहिए।
  • बैंकिंग परीक्षा की तैयारी के लिए आपको आईबीपीएस(IBPS) की पुस्तकें अवश्य पढ़नी चाहिए।
  • आपको दैनिक समाचार पत्र (Newspaper) प्रतिदिन पढ़ना चाहिए। 
  • बैंक में पीओ बनने के लिए आपको पुराने दो या तीन वर्ष के पीओ (Bank PO) परीक्षा प्रश्न पत्र को हल  करने का प्रयास करना चाहिए।
  • Bank PO की तैयारी के लिए आप कोचिंग संस्थान से जुड़ सकते हैं।
  • Previous paper के Question देते रहे और साथी ही मॉक टेस्ट भी दें।

बैंक पीओ के लिए आवेदन कैसे करें? How to Apply for Bank PO?

Step 1: आवेदन करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in या ibps.in पर विजिट करना होगा।

Step 2: इस  बाद अब ‘Click here for New Registration’ टैब पर क्लिक करें। 

Step 3: जरुरी डिटेल, शुल्क दर्ज करें और आवेदन पत्र जमा (Submit) करें।

Conclusion

तो दोस्तों फिर करता हूं कि आपको हमारा पोस्ट बैंक पीओ किया है और बैंक पीओ की तैयारी कैसे करें पसंद आया होगा साथ ही मैंने आपको बताया कि “बैंक पीओ का एक्जाम पेटर्न, सिलेबस और इसके लिए आवेदन कहां से और कैसे करें” इन सभी चीजों का ऊपर हमने डिटेल से डिस्कशन किए हैं। ऊपर बताई गयी जानकारी से अब आपको बैंक पीओ की तैयारी करने में ज्यादा समस्या नहीं होगी और इससे आपको काफी मदद मिलेगी। साथ ही Education से सम्बंधित Latest Update पाने के लिए हमारी हमारी YOZANACLASSES.COM वेबसाइट को अभी सब्सक्राइब करे।अगर आप कौन से कुछ पूछना है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं| Jai Hind Dost.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here