Bank PO कैसे बने, तैयारी कैसे करें – योग्यता, सैलरी, उम्र (2022)

Bank po कैसे बने, तैयारी कैसे करें - योग्यता, सैलरी, उम्र

इस आर्टिकल में हम आपके Bank PO से जुड़े सभी सवालों के जवाब देने वाले  है|यदि आप बैंक पीओ बनने के बारे में सोच रहे हैं या Bank में PO की नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं  तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे Bank PO कैसे बने, बैंक पीओ की तैयारी कैसे करें, बैंक पीओ बनने के लिए उम्र कितना होना चाहिए,बैंक पीओ का जो प्रोफाइल कैसा होता है| बैंक पीओ बनने के लिए परीक्षा पैटर्न क्या होता है  बैंक पीओ का सिलेबस आदि  और भी बहुत कुछ आपको यहां जाने को मिलेगा| इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें|

बैंक पीओ क्या होता है?

Bank PO का फुल फॉर्म – Bank Probationary Officer  होता है| बैंक पीओ को हिंदी में प्रमाणीकरण अधिकारी कहते हैं यह पद बैंक में असिस्टेंट मैनेजर या जूनियर मैनेजर की तरह ही होता है  यह पद बहुत ही प्रतिष्ठित पद होता है|जिसे प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को कठिन परिश्रम करना पड़ता है|

बैंक पीओ के लिए योग्यता (Qualification)

  • बैंक पीओ बनने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से  स्नातक (graduation) की डिग्री होना अनिवार्य है|
  • एसबीआई बैंक में पीओ  बनने के लिए  भी उम्मीदवार को स्नातक (graduation) की डिग्री होना अनिवार्य है|
  • इसके अलावा यदि आपके पास इंजीनियरिंग है पोस्टग्रेजुएट डिग्री है तो भी आप बैंक पीओ के लिए आवेदन कर सकते हैं|

बैंक पीओ के लिए उम्र सीमा:-

किसी भी बैंक में पीओ पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए  जबकि OBC  वालों के लिए 3 साल का तथा SC/ST वर्ग के लिए 5 साल का छूट का प्रावधान है|

बैंक पीओ कैसे बने:-

तो हम आपको बता दें बैंक पीओ बनने के लिए आपको IBPS के माध्यम से आवेदन करना होगा और आईपीएस के द्वारा आयोजित परीक्षा पास करना होता है|IBPS द्वारा तीन चरणों में परीक्षा का आयोजन किया जाता है|

1.प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)

2. मुख्य परीक्षा (Main Exam)

3. इंटरव्यू (Interview) 

आवेदन करने के पश्चात अभ्यार्थियों से प्रारंभिक परीक्षा पास करना होता है प्रारंभिक परीक्षा में  अंग्रेजी, गणित और रिजनिंग से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं जो 100 अंक का होता है और इस प्रश्न को हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है|

 प्रारंभिक परीक्षा पास करने के  बाद उम्मीदवार को मुख्य परीक्षा देना होता है जिसमें रीजनिंग और कंप्यूटर, अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछे जाते हैं  जिसमें कुल 155 प्रश्न होते हैं जो 200 अंकों का होता है|

प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उम्मीदवार को साक्षात्कार(interview) में के लिए बुलाया जाता है|

जिसने उम्मीदवार से कुछ सवाल पूछे जाते हैं|उस द्वार को इन सवालों के सही जवाब देने होते हैं जब उम्मीदवार इन सभी परीक्षाओं को अच्छे अंक  से उत्तीर्ण कर लेता है|तभी उम्मीदवार को बैंक में पीओ का पद के लिए  नियुक्त किया जाता है|

बैंक पीओ का वेतन:-

बैंक पीओ की शुरुआती सैलरी ₹23,700 प्रतिमा होता है|इसके साथ साथ एचआरए,  सीसीए, विशेष भत्ता, महागाई भत्ता के साथ-साथ मेडिकल भत्ता भीम मिलता है|इस तरह से बैंक पीओ की सैलरी कुल मिलाकर 1 महीने की करीबन 42000 तक बन जाती है|

 SBI बैंक की बात करें तो SBI PO की बेसिक सैलरी ₹27600  है  जो 2 साल की वृद्धि पर ₹30560 हो जाता है|

बैंक पीओ की तैयारी कैसे करें:-

सर्वप्रथम आपको बैंक पीओ से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर लेने चाहिए|तत्पश्चात उम्मीदवार को एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और योजना बनाकर बैंक पीओ की तैयारी शुरू करनी चाहिए |बैंकिंग परीक्षा की तैयारी के लिए आपको आईबीपीएस की पुस्तकें पढ़नी चाहिए और साथ-साथ दैनिक समाचार पत्र भी पढ़ना चाहिए

जिन विषयों में आप कमजोर हैं|उनके लिए एक्स्ट्रा टाइम निकालिए और उस विषय को स्ट्रांग  करना चाहिए

 उम्मीदवार को एक रोज में कम से कम दो Mock test  देना चाहिए जिससे कि आपकी तैयारी कैसी चल रही है|यह मालूम हो सके और आप चाहे तो अच्छी कोचिंग संस्थान भी ज्वाइन कर सकते हैं|

Read MoreSarkari Jobs

निष्कर्ष

तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि बैंक पीओ क्या होता है, बैंक पीओ कैसे बने, तैयारी कैसे करें

आईबीपीएस का एग्जाम पैटर्न क्या होता है  और बैंक पीओ बनने के लिए उम्मीदवार को क्या करना चाहिए |

मुझे उम्मीद है|कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको कुछ पूछना हो तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं, आपको यह जानकारी कैसे लगे हमें COMMENT करके बताएं साथ ही एजुकेशन से संबंधित अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट  योजना क्लासेस (yozanaclasses) अभी सब्सक्राइब करें|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here