English bolna kaise sikhe,Important Tips

English बोलना कैसे सीखे केवल

अंग्रेजी इस समय एक global language के तौर पर उभर चूकी है. यह अब एक ऐसी भाषा बन गई है, जो विश्व भर में कहीं भी बोली जा सकती है. वैश्विक स्तर के परिवर्तनों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए आज अंग्रेजी जानना बहुत आवश्यक हो गया है. साथ ही ध्यान देने वाली बात ये है कि अंग्रेजी हमारे देश में भी बहुत ही अधिकता से प्रयोग होने लगी है. अब तो छोटी से छोटी कंपनियों में काम करने के लिए अथवा किसी सरकारी कार्यालय में कोई औपचारिकता कराने के लिए भी अंग्रेजी की आवश्यकता होने लगी है. साथ ही अंग्रेजी बोलने से आपके व्यक्तित्व पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ना तय है. अंग्रेजी धीरे धीरे वह मापदंड बन गई है, जिसके अंतर्गत यह पता लगाया जाता है कि कोई व्यक्ति कितना पढ़ा लिखा है. अतः यदि आप कम पढ़े लिखे हों पर अंग्रेजी अच्छे से बोलते हों तो आपको सुशिक्षित ही माना जाएगा. इस वजह से आज कल अंग्रेजी बोलना एक अनिवार्य शर्त हो गई है.
इंग्लिश कोई जादू की छड़ी से नहीं सीखी जा सकती. इसके लिए हमें अपनी दिनचर्या में कुछ विशेष बदलाव करने की आवश्यक्ता होती हैं. हम कई तरह के विज्ञापन पढ़ते हैं इंग्लिश सीखे मात्र 30 दिनों में, आये हिंदी बोलते हुए और जाये इंग्लिश बोलते. यह सब टैग लाइन पढ़ने सुनने में बहुत अच्छी लगती हैं और दिल को शांति भी देती हैं कि हम भी आसानी से इंग्लिश बोल पाएंगे. लेकिन सोचने की बात हैं इंग्लिश एक भाषा हैं जिसे ना तो चुटकियों मे सिखा जा सकता हैं और ना ही यह इतनी कठिन हैं कि इसे कभी सीखा ही न जा सके.

Table of Contents

क्या अंग्रेजी बोलना सीखना काफी कठिन है?(Is it hard enough to learn to speak English?)

किसी भी चीज़ को सीखने के लिए मन में एक dedication होना चाहिए और आपको अपना ध्यान उसकी ओर पूरी तरह से झोकना पड़ता है, तब जाकर वह चीज़ आप सीख सकते है। English बोलना सीखना कोई बड़ी बात नहीं है, इसे कोई भी व्यक्ति काफी आसानी से सीख सकता है।
जिस तरह किसी नयी चीज़ के बन ने के बाद उसके procedure (प्रक्रिया) पर फोकस किया जाता है उसी तरह English बोलना सीखने के लिए भी आपको उसके procedure के बारे में अच्छी तरह से पता होना चाहिए।
बचपन में हम किसी भी भाषा को बोलने के लिए उसका grammar या फिर उसके basics को नहीं सीखते हैं, वह बस अपने आप हमें बोलना आजाती है। और उसका सबसे बड़ा कारण होता है कि वो भाषा हमारे चारों तरफ सुनाई देती है और वही भाषा हमारी मात्रभाषा का रूप लेलेती है।
ये सब बातें यहाँ इसलिए बताई जा रही है ताकि किसिको ये ना लगे कि English बोलना बहुत कठिन होता है। क्यूंकी आप कोई भी चीज़ सुनकर बहुत जल्दी सीख लेते हैं और English बोलना सीखना भी इस तरह से बहुत सरल हो जाता है।

English Kaise कैसे बोले(English bolna kaise sikhe)

अब हम आपको कुछ तरीके बता रहे है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से व बहुत कम समय में बेहतरीन English बोलना सिख जायेगे इसके लिए आपको हमारे बताये गए तरीके को Follow करना होगा.

1.English किताबे पढ़े(read english books)

English बोलना सीखने के लिए हमारे पास सबसे अच्छा ऑप्शन है English books को पढ़ना। हम मार्केट जा कर किसी भी बुक शॉप से एक अच्छी सी English book लेकर उसको पढ़कर भी सीख सकते हैं लेकिन उसके लिए जरूरी है कि हमें दिन में कम से कम 1 से 2 घंटे तक book को पढ़ना है। तभी हमारी language में सुधार आएगा। English books पढ़ते समय यदि आपको किसी शब्द का मतलब समझ नहीं आ रहा है या फिर पता नहीं है तो आप उसे अपनी Notebook में लिख सकते हैं और उसका अर्थ dictionary में देख सकते हैं। इस तरह से जब आप रोज का रूटीन बनाएंगे तो आपको धीरे-धीरे कुछ नए शब्दों के मतलब भी पता चलेंगे और आपको English बोलने में भी काफी help होगी।

2.English न्यूज़ और English Newspaper

TV channels की बात तो हो गयी, लेकिन अब हमें English न्यूज़ और newspaper के माध्यम से ये जानना है कि Spoken English कैसे सीखें। English बोलना सीखने के लिए newspaper एक बहुत महत्वपूर्ण साधन है। English सिर्फ टीवी मे देखकर या फिर कहीं सुनकर ही नहीं, बल्कि पढ़कर भी सीखि जा सकती है।
English Newspaper में आप कोई भी न्यूज़ को अपनी आवाज़ में ज़ोर से पढ़कर प्रैक्टिस कर सकते हैं, जिससे आपकी रीडिंग स्किल्स और vocabulary स्किल्स भी develop होंगी।
वहीं बात करें English न्यूज़ की तो जिस तरह आप newspaper मे खबरों को पढ़कर English सीख सकते है, उसी प्रकार आप यहा खबरों को सुनकर English सीख सकते हैं। साथ ही आप हर एक शब्द का सही से उच्चारण भी सीख सकते हैं।

3.English के माहौल में रहें(live in English environment)

अक्सर हम वहां जाने से बचते हैं, जहां लोग अंग्रेजी बोल रहे हो या उन लोगों से कम बात करते हैं जो कि अंग्रेजी अच्छी बोल लेते हैं. इसलिए आपको अंग्रेजी सीखने के लिए माहौल में रहना सबसे ज्यादा जरूरी है. आप हमेशा अंग्रेजी में बात करेंगे तो आप धीरे-धीरे दूसरों की तरह ही इंग्लिश बोलना शुरू करेंगे और आपको अपनी गलती सुधारने के मौका भी मिलेगा

4.English Speaking Practice – इंग्लिश बातचीत

जब आप सुरुवात में इंग्लिश सिखते है, तो आपको english speaking practice जरूर करनी चाहिए। इससे होगा क्या की आपको बोलने में जो हिचक (डर)है, वो सब practice के दरमीयान दूर हो जाएगी। और आप बिना डरे कही भी इंग्लिश में बात कर सकते है।
अंग्रेजी प्रैक्टिस के लिए आपको अपने आस पास या फैमिली में जिन्हें थोड़ी बहोत इंग्लिश आती है, उससे बात करे और बातों में थोड़ा बहोत English word का प्रयोग करे। जब आप ऐसा करते है, तो आपका basic बहोत अच्छा मजबूत हो जाता है।
• अगर आपके दोस्त अंग्रेजी बोल लेते है तो आपके Practice के लिए और अच्छा है क्योंकि आप उनके साथ जितना चाहे उतना अंग्रेजी बोल सकते है और वो आपको judge भी नही करेंगें।
• अगर आपके पास ऐसे दोस्त नही है जो अंग्रेजी बोल सके तो आप social media का help ले सकते है और Practice कर सकते है। Facebook, Instagram या Whatsapp पर ऐसे बहुत से ग्रुप है जहां आप अंग्रेजी की Practice बड़े आसानी से कर सकते है।
• अगर Social मीडिया से आप Practice नही करना चाहते तो ऐसे बहुत से मोबाइल Applications जहां से आप free calling करके किसी के साथ भी अपनी अंग्रेजी की practice कर सकते हैं और आपकी Identity भी Hidden रहेगी।

5.English में सोचना शुरू करिए(start thinking in english)

English सीखने और बोलने के लिए सबसे जरूरी कदम होता है कि आपको अंग्रेजी में ही सोचना शुरू कर देना है यह हमारा स्वभाव है कि सबसे पहले हम अपनी मातृ भाषा में ही सोचते हैं लेकिन अंग्रेजी सीखने के लिए यह चीज बिल्कुल ही गलत है, अगर आप इंग्लिश सीखना चाहते हैं तो आपको इसी सोच में बदलाव लाना होगा।
आपको कोई भी विचार सबसे पहले मातृ भाषा में नहीं बल्कि English में सोचने पर जोर डालना है अपितु इसे अपनी आदत ही बना लेना है ऐसे करने से आपकी अंग्रेजी भाषा में पकड़ बनने लगेगी और आप जल्दी ही इंग्लिश सीख जाएंगे।

6.Grammar पर जोर न डालें(Don’t stress grammar)

आपके लिए यह जानना जरूरी है कि जो लोग फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हैं, वे भी व्याकरण से जुड़ी अशुद्धियां करते हैं। लेकिन उनकी सबसे बड़ी विशेषता यही होती है कि वे बिना परेशान हुए या बिना रुके बोलते जाते हैं। इसलिए बिना व्याकरण पर जोर डाले आप भी निरंतर अंग्रेजी बोलने की आदत डाले। याद रखें कि गलतियों से ही व्यक्ति सीखता है और आगे बढ़ता है।

7.रोजाना 10 नए शब्द सीखें(learn 10 new words daily)

English बोलना सीखने के लिए आपको बहुत सारे English शब्दो का नॉलेज होना ज़रूरी है। और ये knowledge आपको डिक्शनरी से मिलेगा। रोजाना 10 नए शब्द का अर्थ जानना speaking skills को डेवेलप करता है।
इन नए शब्दों के अर्थ जानने के साथ ही इन्हें वाकई में प्रयोग करना भी बहुत अच्छा होता है। ऐसा करने से आपको शब्दों को वाक्य में सही से इस्तेमाल करना आयेगा और आपको English बोलने में मदद मिलेगी।
जो शब्द आपको कठिन लगते हैं और उनका उच्चारण करना आपके लिए आसान नहीं होता, ऐसे शब्दों को आप अपनी डायरी में note करके रख सकते हैं, और वाक्य बनाते समय उनका इस्तेमाल करके अपनी speaking skills को improve कर सकते हैं।
लिखे हुए शब्दों को सप्ताह में एक बार जरूर पढ़ें ऐसा करने से आपको वह शब्द याद रहेंगे और आप उन शब्दों को जल्दी नहीं भूलेंगे|

8.English बोलने के अभ्यास आईने के सामने करें(Do English speaking exercises in front of the mirror)

English बोलने का अभ्यास करने के लिए आप आईने का प्रयोग कर सकते हैं. यह बहुत ही कारगर तरीका है, जिसे लगभग हर अंग्रेजी सीखने वाला करता है. आप अपने कमरे के आईने के सामने खड़े रहकर अपने मनपसंद Topic पर लगातार 2 से 3 मिनट तक अंग्रेजी बोलते रहें. इस समय english बोलते समय अपने body language और चेहरे की भंगिमाओं पर विशेष ध्यान दें. ताकि आप अपनी ग़लतियाँ सुधार सकें. इससे आपके अन्दर आत्मविश्वास की भी काफ़ी वृद्धि होगी.

9.YouTube की मदद लें(get help from youtube)

YouTube का इस्तेमाल तो आप करते ही होंगे तो क्यों नहीं वहां से आप इंग्लिश बोलना सीख लेते है. कई सारे यूट्यूब चैनल है जहां से आप इंग्लिश बोलना सीख सकते है. उनमें कई सारे हिंदी चैनल भी है.
इंग्लिश स्पीकिंग सिखाने की बात हो और Learn English with Let’s Talk का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता है. ये English Speaking सीखने के लिए बहुत ही अच्छा यूट्यूब चैनल है. इसके 5 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है और यहां पर 1800+ वीडियो है.
अगर आप इंग्लिश स्पीकिंग IELTS या TOEFL जैसी अंतर्राष्ट्रीय परीक्षा में अच्छा स्कोर लाने के लिए सीख रहे है तो भी ये आपकी बहुत मदद करेगा. इस चैनल पर कई इंग्लिश एक्सपर्ट के द्वारा बहुत सारे फ्री इंग्लिश लेसन दिए गए है. जिससे आप अपना Spoken English सुधार सकते है.
इसके अलावा अगर आप हिंदी से अंग्रेजी बोलना सीखना चाहते है तो इसके लिए TsMadaan youtube चैनल बहुत ही अच्छा है. इसमें आपको मोटिवेशनल तरीके से स्पोकन English सिखाया जाता है. इसके वीडियो से अपनी बिजनेस communication skill improve कर सकते और ये आपके personality development में भी बहुत मददगार साबित होगा.

10.उच्चारण (Pronunciation) पर ध्यान दें(Pay attention to pronunciation)

सिर्फ english बोलना ही काफी नहीं है बल्कि आपको सही-सही अंग्रेजी बोलना आना चाहिए. इसके लिए जब आप अंग्रेजी में बोलें तो अपने उच्चारण पर ध्यान दें, और सही उच्चारण करने का प्रयास करें.
English pronunciation improve करने का एक बहुत ही अच्छा तरीका ये है कि आप जब कभी भी इंग्लिश स्पीकर को सुने तो वह क्या बोल रहे है उसको समझने के साथ-साथ कैसे बोल रहे है उस पर भी ध्यान दें.
English pronunciation के बहुत सारे नियम होते हैं और साथ ही साथ कई सारे अपवाद (exception) भी होते है यानी जो इस नियम का पालन नहीं करते है. तो नियम को तो आपको समझना होगा और अपवाद को तो आपको रटना ही होगा.

11.अपनी आवाज को रिकॉर्ड करके सुने(record your voice)

आप जो कुछ भी अंग्रेजी में बोलते है, अगर उसको कोई सुनकर feedback देने वाला नहीं है तो आप अपनी आवाज खुद ही record करके सुने. इसके लिए कोई माइक या किसी और तरह की recording device खरीदने की जरूरत नहीं है. बल्कि आप अपने फोन से ही अपनी आवाज को record कर सकते है.अपनी मनपसंदीदा अंग्रेजी किताब, English newspaper का content या इस तरह कुछ भी english में लिखा हुआ को बोलकर पढ़ें और उसे record करे. Record करने के बाद उसे सुने और अपने उच्चारण और grammatical mistake पर गौर करें. अगर कुछ मिले तो फिर उसको सुधारें. कुछ recording को सेव करके रखें और उसे कुछ महीने बाद सुने. आपको जरूर अपने उच्चारण में सुधार दिखेगा.

12.लगातार Practice करें(practice regularly)

हिंदी में एक famous कहावत है ”करत करत अभ्यास ते जड़मति होत सुजान, रस्सी आवत जात ते सिल पर पड़त निशान” अर्थात जिस तरह से कुँए की मुंडेर पर रस्सी द्वारा लगातार पानी की बाल्टी को ऊपर नीचे खींचा जाता है तो रस्सी की रगड़ से उस पत्थर की मुंडेर पर घिसने और रगड़ के निशान दिखाई देने लगते हैं।
ठीक उसी प्रकार ये बात हमारे जीवन में भी लागू होती है। इसलिए सीधी बात बोले तो आप अंग्रेजी बोलने के लिए जितनी ज्यादा practice करेंगे उतनी ही जल्दी आप fluently english bolna सीख पाएंगे।

13.Grammer रटे नहीं समझे(Grammar does not understand rote)

किसी भी भाषा को बोलने, लिखने और समझने के लिए कुछ नियम होते है जिन्हें व्याकरण या grammer कहा जाता है। और व्याकरण एक ऐसी चीज है जिसे सिर्फ रटकर समझा नहीं जा सकता इसे समझने के लिए बार बार practice करनी आवश्यक है।
अतः शुरूआत में आप English grammer की सहायता से छोटे और आसान वाक्य बनाने का प्रयास करें। धीरे धीरे आप देखेंगे कि आप कई वाक्य आसानी से लिख, बोल और समझ सकते है।

14.self confidence

सबसे पहले आपको अपने अंदर सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ाना होगा क्योंकि किसी भी चीज को सीखने या करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है हमारे अंदर का आत्मविश्वास। अगर हम बेतुकी और फालतू चीजें जैसे कि मैं अच्छे से बोल पाऊंगा या नहीं या फिर आपके बोलने पर कोई आपका मजाक उड़ाई या फिर हाथ से इस तरह की बातों के बारे में बिल्कुल नहीं सोचना है। बस इन सब फिजूल बातों के बारे में आपने बिल्कुल नहीं सोचना है

15.अंग्रेजी संगीत भी सुने (Learn to speak English songs)

किसी भी चीज़ को सीखने में वहन क संगीत अर्थात म्यूजिक की बहुत अहम भूमिका होती हैं। आपने आज तक कई अंग्रेजी गाने सुने भी हो या उन्हें माल, पार्टी इत्यादि में बजते हुए देखा भी हो। ऐसे में अब से आप भी अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कुछ अंग्रेजी गाने डाउनलोड कर (Learn to sing English songs) ले। आप चाहे तो बाजार से उसकी सीडी इत्यादि भी ला सकते हैं।
अब इन गानों को केवल सुने नही बल्कि साथ में गाये भी। इनके लिरिक्स आप आनी से internet पर निकाल सकते हैं। इसलिए आगे से अपनी music list में एक स्थान english गानों को भी दे दे। इससे आपका मूड भी हल्का होगा और आप इसी बहाने english बोलना भी सीख जाएंगे।

16.English बोलना कैसे सीखे के लिए Best Apps(Best Apps to Learn How to Speak English)

English speaking app (अंग्रेजी सीखने के तरीके) से आजकल बहुत लोग इंग्लिश सीख रहे हैं वो भी घर बैठे। English Kese Sikhe के लिए छोटे बच्चे स्कूल जाते हैं और उम्र में बड़े लोग कोचिंग करते हैं। अब ये सब न करते हुए भी ऐप डाउनलोड करके इंग्लिश सीखी जा सकती है ।
• Cake – Learn English for Free. …
• Hello English: Learn English. …
• Google Translate. …
• English Conversation Practice. …
• Namaste English – Learn English from Hindi. …
• Duolingo: Learn English Free. …
• English Skills – Practice and Learn. …
• English Conversation.
• Hello english : learn english
• Bbc learning english

आशा करता हूं कि आपको English bolna kaise sikhe इसके बारे में सभी जानकारी मिल गई होगी अगर फिर भी आपको किसी चीज में दिक्कत आती है तो आप हमें comment करके पूछ सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here