GNM Course Details in Hindi- Eligibility Details, Admission kese le.

GNM Course

जो भी विद्यार्थी medical के क्षेत्र में रूचि रखते हैं और अपना भविष्य बनाना चाहते हैं उनके लिए GNM Course नर्सिंग का कोर्स एक अच्छा विकल्प हो सकता है GNP एक डिप्लोमा नर्सिंग कोर्स है इसमें नर्सिंग के छात्रों को रोगियों की देखभाल और चिकित्सा उपचार के बारे में सिखाया जाता है इस कोर्स की अवधि 3 साल की होती है internship को जोड़ दिया जाए तो 6 महीने और लगते हैं मतलब 3 साल 6 महीने का यह पूरा कोर्स होता है जिसे करने के बाद आपको किसी भी स्वास्थ्य केंद्र अथवा private hospital प में आसानी से नर्स की नौकरी मिल सकती है

GNM कोर्स को कोई भी कर सकता है चाहे वो लड़का हो या लड़की। मेडिकल में कैरियर बनाने के लिए GNM Course बहुत ही अच्छा और एक पॉपुलर कोर्स है। GNM course detail in Hindi आज के इस लेख में जानेंगे कि GNM Course Kya Hota Hai, GNM Course के लिए Qualifications, GNM Meaning In Hindi, GNM Course Kaise Karen, GNM Course के लिए Eligibility, GNM Course के लिए Admission Process, जीएनएम कोर्स के लिए तैयारी कैसे करें, GNM Entrance Exams, GNM Course की Fees, GNM Course करने के बाद Career & Scope, GNM Course के बाद Salary, GNM Course Details in Hindi आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।

GNM Course Details in Hindi

GNM का फुल फॉर्म – General Nursing And Midwifery
GNM कोर्स की अवधि – 3 वर्ष 6 माह
GNM नर्सिंग के लिए योग्यता – 12वीं
GNM नर्सिंग प्रवेश प्रक्रिया – राज्य स्तर entrance exam
कोर्स फीस – 30,000 से 2.5 लाख
लोकप्रिय रोजगार क्षेत्र – Hospital,nursing home,private clinic
Job profile – क्लिनिकल नर्स स्पेशलिस्ट, फॉरेंसिक नर्स, लीगल नर्स कंसलटेंट

GNM का full form क्या होता है (what is the full form of GNP)

GNM की फुल फॉर्म (General nursing and midwifery )जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी होता है
GNM की full form से ही प्रतीत होता है कि इसमें नर्सिंग और मरीज की देखभाल के कार्य करने सिखाएं जाते हैं। एक बार फिर से बता दें कि इस कोर्स को पुरुष और महिलाएं दोनों कर सकते हैं।

GNM नर्सिंग कोर्स क्या है (What is GNM Nursing Course?)

दोस्तों GNM एक general nursing and midwifery है जो 3 वर्ष की अवधि का होता है और 3 वर्ष की अवधि के भीतर यह आपको नर्सिंग की फिल्ड में बेहतर ज्ञान देता है। तीन वर्ष का GNM Course पूरा होने के बाद आपको 6 महीने के लिए इंटरशिप भी करना होता है। मतलब की आपको किसी hospital में जाकर 6 महीने अपने काम की practice करनी होती है। ताकि आप अपने काम की पढ़ाई के साथ साथ practice तौर पर भी निपुण हो सके। Internship के दौरान आपको किसी भी हॉस्पिटल में अपने काम की प्रैक्टिस करनी होती है, जैसे रोगियों की देखभाल कैसे करनी है, मरीज की दवाईयों का ध्यान रखना, इंजेक्शन और समय समय पर रोगियों के स्वास्थ का ध्यान रखना, और डॉक्टर के कार्यों में सहायता करना।

क्योंकि doctor का हर वक्त मरीज के साथ रहना सम्भव नहीं है, इसलिए जीएनएम कोर्स में यहीं सिखाया जाता है, कि मरीजों की अच्छी तरीके से देखभाल कैसे की जाती है। GNM Nursing Course को लड़का या लड़की कोई भी कर सकता है। इस कोर्स को करने के लिए आपके 12वीं में science से कम से कम 50% होना अनिवार्य है।

GNM कोर्स क्यों करें? (Why do GNM course)

GNM एक general nursing and midwifery कोर्स है जो 3 वर्ष की अवधि का होता है और 3 वर्ष की अवधि के भीतर यह आपको नर्सिंग की फिल्ड में बेहतर ज्ञान देता है। तीन वर्ष का जीएनएम कोर्स पूरा होने के बाद आपको 6 महीने के लिए इंटर्नशिप भी करनी होती है। इसमें आपको किसी hospital में जाकर 6 महीने अपने काम की practice करनी होती है।

GNM नर्सिंग कोर्स विशेष रूप से अब के समय में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। व्यावसायिक प्रशिक्षण छात्रों को नैदानिक ​​पद्धतियों की सहायता से रोगियों की आवश्यकताओं की सहायता करने में सक्षम बनाता है।
काम के लिए रोगियों को असिस्ट करने और समाज की देखभाल करने के लिए डॉक्टरों की सहायता करने का काम होता है।
GNM नर्सिंग पाठ्यक्रम का karikulam विशेष रूप से छात्रों को पूरी तरह से नर्सिंग पेशेवर बनने के लिए प्रशिक्षित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें उम्मीदवारों के लिए सैद्धांतिक और जमीनी प्रशिक्षण दोनों का मिश्रण है जो उन्हें बुनियादी कौशल हासिल करने में मदद करता है।

GNM Course Eligibility Details । Admission kese le । GNM Course के लिए Qualifications

विद्यार्थी को इस nursing course में admission लेने से पहले gnm nursing admission के बारे में अवश्य जान लेना चाहिए। कि आखिर इस कोर्स में इनरोल होने के लिए क्या मापदंड होते हैं।
GNM Nursing कोर्स में admission लेने के लिए जिन मुख शर्तों को विद्यार्थी को पूरा करना होता है। उनका विवरण नीचे दिया गया है।

  • विद्यार्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा का पास होना आवश्यक होता है।
  • विद्यार्थी के पास 11वीं कक्षा और बारहवीं कक्षा में विज्ञान के विषयों का होना भी अनिवार्य होता है।
  • विज्ञान के विषयों में जीव विज्ञान रसायनिक विज्ञान तथा भौतिक विज्ञान का होना भी अनिवार्य है।(physics,chemistry,biology)
  • प्रवेश लेते समय विद्यार्थी की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी जरूरी है।
  • 12वीं कक्षा में विद्यार्थी के न्यूनतम 45% अंक होने जरूरी है । कुछ कॉलेज में यह सीमा 50% से लेकर 60% तक होती है।
  • विभिन्न कॉलेज में प्रवेश परीक्षा को भी पास करना होता है। जबकि कुछ कॉलेजों में 12वीं कक्षा की मेरिट के हिसाब से एडमिशन होता है। जो भी विद्यार्थी इन सभी शर्तों को पूरी करता है। उसका एडमिशन GNM नर्सिंग में आसानी से हो जाता है । जहां तक सवाल प्रवेश परीक्षा का है, तो इसके लिए कुछ कॉलेज प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही प्रवेश देते हैं। जबकि अन्य कॉलेज 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर सीटों का आवंटन करते हैं।

GNM Course Kaise Kare(How to do GNM course)

ऐसे छात्र जो medical field में करियर बनाना चाहते हैं। लेकिन आर्थिक स्थिति या किसी अन्य कारण से MBBS या बी BMS जैसे medical course करने के लिए eligible नहीं है। तो वे GNM कोर्स करके इस फील्ड में बेहतर करियर बना सकते हैं। 12वीं के बाद GNM कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

GNM कोर्स में admissionकैसे होता है?(How to take admission in GNM course)

GNM कोर्स के लिए admission तीन प्रकार से होता है- merit list, direct admission और entrance exam के जरिए। मेरिट लिस्ट 12वीं की marksheet के आधार पर तैयार होती है। डायरेक्ट एडमिशन के लिए मेडिकल कॉलेज जाना होता है। institute द्वारा मांगे गई आवश्यक documents verification तथा फीस payment के बाद एडमिशन हो जाता है।

GNM कोर्स के लिए entrance exam के जरिए भी admission होता है। यदि आप प्रवेश परीक्षा के जरिए एडमिशन लेना चाहते हैं। तो यहां बताए गए entrance exam की तैयारी कर सकते हैं।

GNM Course Entrance Exam

चलिये अब हम आपको जीएनएम Course के एंट्रेंस एग्जाम के बारे में भी बता देते हैं। जिनके माध्यम से आप सरकारी Nursing College से Course को कर सकते हैं।

  • केजीएमयू नृसिंग एंट्रेंस एग्जाम
  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी नृसिंग एंट्रेंस एग्जाम
  • एम्स नृसिंग एंट्रेंस एग्जाम
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड एजुकेशन रिसर्च
  • इग्नू नृसिंग एंट्रेंस एग्जाम
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम
  • हिमांचल प्रदेश नृसिंग एंट्रेंस एग्जाम
  • पीजीआईएमआर नृसिंग एंट्रेंस एग्जाम
  • एमजीएम सेट नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम
  • हेमवती नंदन बहुगुणा यूनिवर्सिटी बीएससी नृसिंग एंट्रेंस एग्जाम
  • आरयूएचएस नृसिंग एंट्रेंस एग्जाम
  • यूपी नृसिंग एंट्रेंस एग्जाम
  • एमजीपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी नृसिंग एंट्रेंस एग्जाम

GNMकोर्स की फीस – GNM Course Fees

GNM Course में न्यूनतम fees ₹23,000 प्रति वर्ष है, जो की ₹1, 50,000 तक प्रति वर्ष जाती है। GNM कोर्स की फीस कॉलेज पे निर्भर करती है। इसमें ट्यूशन फीस, एडमिशन फीस और अन्य शामिल हैं।

GNM Subjects : GNM कोर्स में पढ़ाई के विषय


जैसे की हमने अभी जाना ये कोर्स 3 साल 6 महीने का होता है तो अभी जान लेते है इस मैं कौन कौन से Subjects होते है।

प्रथम वर्ष (1st year) में शामिल विषय

  • बायो साइंसेज
  • शरीर रचना विज्ञान और शरीर विज्ञान
  • कीटाणु-विज्ञान
  • व्यावहारिक विज्ञान
  • मनोविज्ञान
  • नागरिक सास्त्र
  • नर्सिंग फाउंडेशन
  • नर्सिंग की मूल बातें
  • प्राथमिक चिकित्सा
  • सामुदायिक नर्सिंग
  • पर्यावरण स्वच्छता
  • स्वास्थ्य शिक्षा और संचार कौशल
  • पोषण
  • अंग्रेज़ी
  • कंप्यूटर शिक्षा
  • सह पाठ्यक्रम गतिविधियां

द्वितीय वर्ष (2nd year) में शामिल विषय

  • मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग
  • मानसिक स्वास्थ्य और मनोरोग नर्सिंग
  • बाल स्वास्थ्य नर्सिंग
  • सह पाठ्यक्रम गतिविधियां

तीसरे वर्ष (3rd year) में शामिल विषय

  • मिडवाइफरी और गायनोकोलॉजिकल नर्सिंग
  • सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग
  • सह पाठ्यक्रम गतिविधियां
  • नर्सिंग शिक्षा
  • अनुसंधान और सांख्यिकी का परिचय
  • व्यावसायिक रुझान और समायोजन
  • नर्सिंग प्रशासन और वार्ड प्रबंधन
  • सामान्य नर्सिंग और मिडवाइफरी में नैदानिक ​​क्षेत्र

निम्नलिखित नैदानिक ​​क्षेत्र हैं जहां छात्रों को आमतौर पर नर्सिंग के क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने के लिए GNM पाठ्यक्रम के दौरान तैनात किया जाता है।

  • मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग
  • सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग
  • बाल स्वास्थ्य नर्सिंग
  • मिडवाइफरी और गायनोकोलॉजिकल नर्सिंग
  • मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग

GNM Course Ke Liye Government College

यहां पर सरकारी college की List दी गई है, साथ ही अनुमानित फीस भी बताई गई है।

  • IPGMER, फीस लगभग ₹15000
  • GMCH चंडीगढ़, फीस लगभग ₹40000
  • TD मेडिकल कॉलेज, फीस लगभग ₹60000
  • इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, फीस लगभग ₹25000
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी

GNM JOB Profile

GNM जॉब प्रोफाइल के रूप G.N.M कोर्स 3 वर्ष 6 माह का कोर्स पूरा करने के बाद आपको निम्न पदों पर कार्य करना पडता है |

  • nursing tutor के रुप में
  • Certified nursing assistantके रूप में
  • सीनियर-नर्स एजुकेटर के रूप में
  • होम केयर नर्स के रूप में
  • ICU नर्स के रूप में
  • स्टाफ नर्स के रूप में
  • टीचर- नर्सिंग स्कूल के रूप में
  • कम्युनिटी हेल्थ नर्स के रूप में
  • हेल्थ केयर नर्स के रूप में
  • सैन्य बल के हॉस्पिटल में
  • रेलवे की हॉस्पिटल में
  • नवरत्न कंपनी के हॉस्पिटल में
  • महारत्न कंपनी के हॉस्पिटल में
  • विमान सेवाओं में
  • National Health Mission में

इन पदों के अलावा और भी बहुत सारे पद होते हैं। जहां पर GNM नर्सिंग कार्यरत हो सकते हैं। रोजगार के लिए विभाग और रोजगार के पदों के नाम जानने के बाद सबसे अहम सवाल आता है, GNM सैलरी के बारे में । यानी GNM की सैलरी कितनी होती है। यह जानने की उत्सुकता इस कोर्स में रुचि रखने वाले हर विद्यार्थी में होती है।

Salary After GNM Nursing Course : GNM कोर्स के बाद वेतन कितना होता है।

GNM Course करने के बाद आपको नौकरी के दौरान जो वेतन मिलती है। वह निर्भर करता है की आप क्या काम कर रहे है। किसके पास कर रहे है। कौन से शहर, अस्पताल में कर रहे है। लेकिन फिर भी आम तौर पर सुरुआत में 15 से 25 हज़ार रुपये की नौकरी आसानी से मिल जाती है। जैसे जैसे आपका Knowledge और Experience बढ़ता जाता है। वैसे ही आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है। ऐसे पदों पर महिला उम्मीदवारों को ज्यादा आसानी से नौकरी मिल जाती है

Nursing का सबसे अच्छा course कौन सा है?(Which is the best course in nursing)

सभी नर्सिंग कोर्स अच्छे हैं, कोई बहु नृसिंग कोर्स खराब नही हैं। जिन लोगों के पास कम पैसे होते हैं और कम समय होता है तो ऐसे लोग ANM Course कर लेते हैं। यह diploma course होता है। इसकी ड्यूरेशन 2 साल होती है। वंही कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो कीं BSC नर्सिंग करने में सक्षम नही होते हैं तो ऐसे लोग GNM Course कर लेते हैं। यह तीन बर्षीय डिप्लोमा कोर्स होता है।

इसके अलावा जिन लोगों के पास समय और पैसों की दिक्कत नही होती है, तो वे लोग bsc Nursing Course करते हैं। यह चार साल का कोर्स होता है। इसकी फीस भी ANM और GNM की तुलना में ज्यादा होती है। यह डिग्री कोर्स है। इसलिए यह कोर्स ANM और GNM से अच्छा माना जाता है। लेकिन आप अपनी इच्छा के अनुसार कोई सा भी कोर्स कर सकते हैं। सभी मे अच्छे job के अवसर हैं।

Best GNM College कौन से हैं?

  • Christian Medical College Vellore
  • Christian Medical College Ludhiana
    Institute of Postgraduate Medical Education and Research (IPGMER) Kolkata
  • KIIT Bhubaneswar
  • Government Medical College Kozhikode
  • Government Medical College and Hospital Chandigarh
  • TD Medical College Alappuzha
    Maharajah’s Institute of Medical Sciences Vizianagaram
  • Baba Farid University of Health Sciences Faridkot
  • RR Nursing Institutions
  • St. John’s Medical College Bangalore
  • Bankura Sammilani Medical College Bankura
  • SRM Kanchipuram Chennai
  • IRT Perundurai Medical College Perundurai
  • IPGMER Nursing College
  • Indira Gandhi Institute of Medical Sciences
  • MJP Ruhelkhand university
  • Banars Hindu University
  • Lucknow university
  • Chandigrah University
  • Aandhra University
  • Guru ghasidas University nursing entrance exam and etc..

Read More-

Shark Tank Keto Acv Gummies Review US ( Beware Exposed Keto Gummies Shark Tank) Real Ingredients Bad Side Effects Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here