HDFC बैंक का इतिहास Blog-2021

HDFC बैंक का इतिहास Blog-2021

इतिहास

26 फरवरी 2000 को एचडीएफसी HDFC बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा स्वीकृति प्राप्त हुई|
एचडीएफसी भारत का प्रमुख बैंक है भारत के मुंबई शहर में अगस्त 1994 में इसकी स्थापना की गई थी एचडीएफसी बैंक ने 1995 में अनुचित वाणिज्य बैंक की तरह काम किया इसकी बहुत शाखाएं हैं भारत देश में सबसे अधिक नई दिल्ली और मुंबई में इसकी शाखाएं हैं एचडीएफसी बैंक का हेड क्वार्टर मुंबई में स्थित है|

HDFC – का फुल फॉर्म- Housing development finance corporation limited है|

HDFC बैंक- सुविधाएं

इस बैंक की कुल 5130 शाखाएं हैं 2764 शहरों में और साथ ही 13,395 ATM सुविधाएं मौजूद है|
यह बैंक भारत का पहला बैंक VISA इलेक्ट्रॉन के साथ मिलकर एक इंटरनेशनल डेबिट कार्ड जारी किया, यहां तक कि एचडीएफसी बैंक अपने नाम एक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना चुका है|एचडीएफसी बैंक ने 6 दिसंबर 2013 को 709 स्थानों पर 1115 रक्तदान कैंप लगाए जिसमें 61902 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया जो गिनीज बुक में रिकॉर्ड किया गया|

एचडीएफसी बैंक के पूर्व CEO आदित्य पुरी जो 40 बैंकिंग सेक्टर में काम कर चुके थे। इसके बाद विदेश मैं मलेशिया में CITIBANK बैंक के CEO रहे 1993 में इसके बाद 1994 में इन्होंने इंडिया के एचडीएफसी बैंक की बागडोर साथ ही मैनेजर डायरेक्टर के रूप में और एचडीएफसी बैंक का पूरा रूख बदल डाला। WORLDCLASS बैंक बनाने के मिशन पर निकल पड़े 25 साल तक इससे लगे रहे|

HDFC ही पहला बैंक है जिसने मोबाइल बैंकिंग सुविधा लांच की

26 फरवरी 2000 को टाइम्स बैंक लिमिटेड एक नया सेक्टर आया इसका विलय HDFC बैंक के साथ कर दिया गया|
23 मई 2008 सेंचुरियन ऑफ पंजाब को एचडीएफसी बैंक के साथ विलय कर दिया गया|
इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आरबीआई के द्वारा औपचारिक रूप से अनुमोदित किया गया था|

CBOP के शेयर धारकों को CBOP के हर एक को 29 शेयर के लिए एचडीएफसी बैंक शेयर प्राप्त हुआ|

व्यवसाय क्षेत्र

होलसेल बैंकिंग से अभिप्राय मर्चेंट बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों से लेनदेन से है|
जैसे कि म्यूचुअल,फंड स्टॉक एक्सचेंज के सदस्य और बैंकों को नगद प्रबंध देना|

रिटेल बैंकिंग

एटीएम फोन बैंकिंग ,नेट बैंकिंग, ऑटो लोन बाजार प्रतिभूतियों के खिलाफ ऋण,पर्सनल लोन, दोपहिया ऋण शामिल हो गया। इसमें बैंक ने 2001 के अंत से क्रेडिट कार्ड सुविधा शुरू किया साथ ही साथ सबसे अधिक क्रेडिट और डेबिट कार्ड धारक HDFC के बैंक बन चुके थे| यह आंकड़ा बहुत ज्यादा हो गया है|

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here