ITBP head constable recruitment 2022,कैसे करें apply

ITBP head constable recruitment 2022

जो अभ्यर्थी आइटीबीपी में जॉब करने का सपना देखते हैं उन सभी के लिए एक अच्छा मौका है क्योंकि ITBP head constable recruitment 2022 (आइटीबीपी) ने सभी राज्यों के लिए हेड कॉन्स्टेबल के कई पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है, आयु सीमा क्या है भर्ती की प्रक्रिया और सभी नोटिफिकेशन की डिटेल्स नीचे दी गई है

ITBP head constable recruitment 2022: आईटीबीपी (इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स)ने हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है नोटिफिकेशन में आइटीबीपी हेड कांस्टेबल भर्ती में कुल 284 पदों पर भर्ती होनी है इसकी ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 8 जून 2022 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जुलाई 2022 है इसमें इच्छुक उम्मीदवार आइटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं, नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार का चयन पीईटी पीएसटी,लिखित परीक्षा,कौशल परीक्षा,चिकित्सा परीक्षा और अंतिम मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा, जो अभ्यर्थी इसमें आवेदन करना चाहते हैं वह किसी भी मानता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास किए होना चाहिए, वह अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं।

आइटीबीपी हेड कांस्टेबल वैकेंसी 2022

  • Head constable / CM (Direct) Male: 135 post
  • Head constable / CM (Direct) Female: 23 Post
  • Head constable /CM (LDCE) : 90

आवेदन करने की तारीख

  • आवेदन तिथि – 8 जून 2022
  • अंतिम तिथि – 7 जुलाई 2022
  • अंतिम भुगतान तिथि – 7 जुलाई 2022
  • परीक्षा तिथि – जल्दी ही

शैक्षणिक योग्यता

Head constable / CM (Direct) – 12वीं कक्षा पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से और कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड 35 WPM अंग्रेजी में और 30 WPM हिंदी में होना चाहिए।

Head constable / CM (LDCE) – केवल ITBP सेवारत कार्मिकों के लिए।

उम्र सीमा

Head constable / CM (Direct) – न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष होना चाहिए।

Head constable / CM (LDCE) – न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 35 वर्ष होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया

  • पीईटी / पीएसटी
  • लिखित परीक्षा
  • कौशल परीक्षण
  • चिकित्सा परीक्षा
  • अंतिम मेरिट सूची
  • इन सभी परीक्षाओं में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। (ITBP head constable recruitment 2022)

ITBP हेड कॉन्स्टेबल सैलरी

महिला पुरुष दोनों अभ्यर्थियों की सैलरी लेवल 3 के अनुसार पे मैट्रिक्स 25500 से 81100 7 वीं सीपीसी के अनुसार मिलेगा।

Application fee

  • Gen / OBC / EWS : 100/-
  • SC / ST / Exe : 0/-
  • All category female : 0/-

भुगतान करने का माध्यम डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड,नेट बैंकिंग और ई चालान

अगर आपक ITBP head constable requirement 2022 से जुड़ी और कुछ जानकारी जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर पूछ सकते हैं अगर आपको आइटीबीपी हेड कांस्टेबल का सिलेबस चाहिए तो कमेंट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here