Online पैसे कैसे कमाए | how to earn money online

Online paise kaise kamye

आज के समय में बेरोजगारी की वजह से internet पर सबसे ज्यादा सर्च की जा रही है कि online पैसे कैसे कमाए, अगर आप लोग भी घर पर बैठ कर पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए हमारा पोस्ट काफी ज्यादा फायदेमंद रहने वाला है इसीलिए पढ़ते समय कोई भी जानकारी इसकी ना करें आजकल लगभग बेरोजगारी काफी ज्यादा बढ़ गई है और महंगाई भी काफी ज्यादा है जिसके कारण बहुत से बेरोजगार लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं और कोई ना कोई काम करने के लिए मजबूर है
अगर आप नौकरी तलाश नहीं कर पा रहे हैं आप बेरोजगारी को दूर करना चाहते हैं तो आज के समय में Online घर से बैठकर काम करना भी आपके लिए फायदेमंद रहेगा आज के समय में inter पर जानकारियों के भंडार के साथ-साथ पैसे कमाने के भी कई सारे रास्ते उपलब्ध है हम आपको आज के महत्वपूर्ण आर्टिकल में online घर बैठे पैसे कमाने का तरीका बताने वाले हैं आप इस article को शुरू से लेकर अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें और कोई भी जानकारी skip ना करें
तो आइए जानते हैं Online paise kaise kamye,

Online (Online paise kaise kamye) पैसे कमाने के लिए आवश्यक चीजें

अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो ऑनलाइन काम शुरू करने से पहले आपको पता होना चाहिए कि ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आवश्यक चीजें क्या है online पैसे कमाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी चीज की बात की जाए तो उसमें तीन ऐसी चीजें हैं जिनके मदद के बिना आप Online काम करके पैसा कमा नहीं सकते हैं

Online पैसा कमाने का सही तरीका

Online पैसे कमाना शुरू करने से पहले आपको online पैसे कमाने का सही तरीका पता होना चाहिए और यह भी जानना जरूरी है कि Online पैसा कैसे कमाया जाता है अगर आपको online पैसे कमाने का सही तरीका ही नहीं पता रहेगा, तो आप शुरुआत ही नहीं कर पाएंगे, और आप अपनी मंजिल तक आसानी से नहीं पहुंच पाएंगे।

कई सारे लोगों को Online पैसे कमाने का तरीका पता नहीं होता है कि कैसे शुरुआत करें तो आप चिंता ना कीजिए आप हमारे article को शुरू से लेकर अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़िए आपको सभी चीजों का ज्ञान हो जाएगा

Smartphone / PC / Laptop की आवश्यकता

Smartphone / PC / Laptop की आवश्यकता Online paise kaise kamye के लिए सबसे आवश्यक चीजों में से एक है। इसलिए ऑनलाइन पैसे कमाने का विचार बनाने से पहले आपको इनकी उपलब्धता सुनिश्चित करनी चाहिए।

अक्सर ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए लैपटॉप अथवा पीसी की आवश्यकता पड़ती है, लेकिन उनमें से लगभग 75% ऑनलाइन काम ऐसे हैं, जिन्हें आप Smartphone की मदद से भी पूरा कर सकते हैं। और आज के समय में Smartphone की उपलब्धता तो हर किसी के पास है। हमें पूरा विश्वास है कि आपके पास स्मार्टफोन की सुविधा पहले से उपलब्ध होगी और अगर आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं, तो जाहिर है कि इसका मतलब आपके पास Smartphone मौजूद है।

Internet Connection

Online पैसे कमाने के लिए तीसरी सबसे आवश्यक चीज आपके पास इंटरनेट कनेक्शन का होना है। चूंकि हम इंटरनेट के माध्यम से Online paise kaise kamye की बात कर रहे हैं, इसलिए बिना इंटरनेट के कोई भी ऑनलाइन काम करना लगभग असंभव है।

जाहिर है कि अगर आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आपके मोबाइल फोन में इंटरनेट डाटा भी है। और अगर आपके स्मार्टफोन में इंटरनेट कनेक्शन नहीं है, तो रिचार्ज करवा लीजिए; क्योंकि इसके बिना कुछ नहीं हो सकता है।अगर आप ऊपर बताई गए तीनों चीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करते हैं, तो बधाई हो! आप ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए तैयार है।

Blogging से online पैसे कमाए

अगर आपके पास दो हजार भी नहीं है तो Blogger.com पर free में blog बना कर जेरों निवेश के साथ शुरू कर सकते है। Blogger पर आपको Free Domain और Free Hosting मिल जाता है जो की एक Beginner Bloggers के लिए सही प्लेटफार्म है।
WordPress पर blog शुरू करते है तो थोडा बहुत निवेश करना होगा जिसके लिए सिर्फ एक Domain और एक web hosting की जरूरत होती है। और blog/website के लिए कम से कम 2000 रूपयें का खर्च होता है।

लेकिन ब्लॉगिंग पैसे कैसे कमा सकते हैं? इस सवाल के दो जवाब हैं-

1.Google Adsense
2.Affiliate Marketing

1.Google Adsense

Google Adsense गुगल का प्रोडक्ट है, जिसके द्वारा गुगल वेबसाइट पर विज्ञापन देता है। अगर वेबसाइट अच्छी तरह से तैयार है, तो Google Adsense का Approval मिलने के बाद आप अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन लगा सकते है और पैसे कमा सकते है।

2.Affiliate Marketing करके online पैसे कमाए


इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके में Affiliate Marketing लाखों रुपए कमाने का एक जबरदस्त तरीका माना जाता है और जितने भी Bloggers, Youtubers, Influencers ऑनलाइन पैसे कमाते हैं।

उनमें से ज्यादातर लोग पैसे कमाने के लिए Affiliate Marketing का इस्तेमाल जरूर करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि Affiliate Marketing में बस आपको किसी कंपनी के Products को Promote करना होता है। जिसके लिए आपको कमीशन दिया जाता है।

संक्षिप्त जानकारी: Affiliate Marketing करके Online paise kaise kamye?

सबसे पहले आपके पास Audience होनी चाहिएAudience के लिए Advertising Campaign भी चला सकते हैंएक लैंडिंग पेज बनाएंकिसी एक Affiliate Program को Join कीजिएएफिलिएट मार्केटिंग के लिए High Conversion Product चुने अपने लैंडिंग पेज पर गूगल Ads अथवा फेसबुक Ads की मदद से ट्रैफिक भेजें अथवा ब्लॉग अथवा यूट्यूब या फिर किसी अन्य तरीके से प्रोडक्ट को प्रमोट करेंसफल बिक्री होने पर ऑनलाइन पैसे कमाएAffiliate Marketing से कमाए गए अपने पैसे को अपने बैंक में Withdraw करें

3.Freelancing से online पैसे कमाए

यदि आपके पास कोई बढ़िया कला या कौशल है तो उसका Freelancing में उपयोग करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। फ्रीलांसर ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने वाले को कहा जाता है।उदाहरण के रुप में आपको अच्छी फोटो एडिटिंग आती है तो आप किसी दूसरे व्यक्ति के लिए फोटो एडिटिंग करते हैं और इसके बदले वह आपको कुछ पैसे देता है।फ्रीलांसिंग एक जॉब नहीं है बल्कि इसे आप अपनी मर्ज़ी से कर सकते हैं। ऐसी बहुत सारी वेबसाइटें इंटरनेट पर मौजूद हैं जो India में फ्रीलांसर के लिए कार्य प्रदान करती हैं। इसकी टॉप सूचि निम्नलिखित है:

  • Fiverr.com
  • Upwork
  • Freelancer.com
  • Toptal
  • PeoplePerHour
  • iWriter
  • 99Designs

फ्रीलांसिंग से कितना कमाया जा सकता है?


Freelancing की शुरुआत में थोड़ी मेहनत करनी पड़ती है, आपको खुद से Client ढूंढकर उनको अपना काम दिखाना पड़ता है। लेकिन यह सिर्फ पहले 10-15 क्लाइंट तक ही होता है।

उसके बाद Freelancing Site वाले आपके काम को अपने आप प्रमोट करने लगते हैं और आपकी घर बैठे बैठे Online paise kaise kamye इनकम बढ़ने लगती है। आपको बता दूँ भारत में ऐसे हज़ारों की तादाद में Freelancers हैं जो महीने में 50 हजार से 3-लाख तक अपने घर से ही कमाई कर रहे हैं।

4.Digital Marketing से online पैसे कमाए

पहले के समय में उत्पादों की मार्केटिंग घर घर जाकर की जाती थी। लेकिन डिजिटल क्रांति आने पर अब मार्केटिंग भी ऑनलाइन की जाती है जिसे डिजिटल मार्केटिंग कहा जाता है। डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा हम अपने उत्पादों की जानकारी सीधा उनके पास पहुंचा सकते हैं। इसके लिए फेसबुक, गूगल और यूट्यूब आदि का सहारा लिया जाता है।

वर्तमान समय में डिजिटल मार्केटर्स की मांग प्रबल रूप से देखने को मिल रही है। इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन कोर्स हैं जो बिलकुल मुफ्त में डिजिटल मार्केटिंग सिखाते हैं। इसके अलावा ऑफलाइन माध्यम से भी आप डिजिटल मार्केटिंग को सीख सकते हैं। अगर हम इसकी शुरुआती वेतन की बात करें तो एक डिजिटल मार्केटर शुरुआत में 20,000 रूपये प्रतिमाह हो सकती है।

ऑनलाइन मार्केटिंग से कितना Money कमा सकेंगे?


यह मै आपको खुलकर नहीं बता सकता हूँ, क्योंकि Digital Marketing अपने आप में एक दरिया है। इस फील्ड में आप घर से कितना कमा पाएंगे इसकी कोई समय-सीमा नहीं है। आप इससे 1 साल के भीतर लाखों रुपये कमा सकते हैं। यह आपके सिखने की क्षमता और ललक पर Depend करता है।

youtube से online पैसे कमाएं


अगर आपके अंदर कोई प्रतिभा है तो उस कैटेगरी में आप अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हैं जिसके जरिए दूसरे लोगों का फायदा होगा और लोगों को सहायता भी मिलेगी आप अपना खुद का चल बनाकर और उस चैनल को monetize करके पैसा कमा सकते हैं

यदि आप लोग Youtube से Online paise kaise kamye पैसा कमाना चाहते हैं
इसके लिए आप भी प्रकार के तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे

•Google Ads के द्वारा YouTube से पैसे कमाए: video upload करके तथाGoogle अपने video पाल पर Enable
करके आप YouTube से पैसे कमा सकते हैं

•Crowdfunding के द्वारा YouTube से पैसे कमाए: यदि आप कोई NGO चलाते हैं तो आप अपने NGO से संबंधित कोई वीडियो बनाकर YouTube पर पल डाल सकते हैं और उस वीडियो को प्रमोट करके के लोगों से Request कर सकते हैं कि वह आपको आपके अच्छे काम के लिए सपोर्ट करें

•Affiliate Marketing के द्वारा YouTube से पैसे कमाए: यदि आपके वीडियो youtube पर अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं तो आप विभिन्न प्रकार के कंपनियों protect batch Affiliate marketing के द्वारा YouTube से पैसे कमा सकते हैं

•online product Sal करके youtube से पैसे कमाए:
यदि आप किसी प्रोडक्ट को अपने वीडियो के माध्यम से प्रमोट
करके sale करने का काम करते हैं तो आप online प्रोडक्ट से
Sale करके भी youtube से पैसे कमा सकते हैं

•प्रमोशन करके youtube से पैसे कमाए:
यदि आप किसी प्रोडक्ट की कंपनी की या अन्य किसी ब्रांड का प्रमोशन करते हैं तो प्रमोशन करने के लिए youtube पर वीडियो अपलोड करते हैं तो इस माध्यम से आप youtube के द्वारा पैसे कमा सकते है

You Tube से पैसे कमाने के प्रोसेस/YouTube se paise kamane Ki process

1 सर्वप्रथम एक Google Account की आवश्यकता होगी जिसे Gmail account कहा जाता है
2 इसके बाद आपको अपना गूगल Account इस्तेमाल करके अपना य youtube Account create करना होगा
3youtube पर Account create आपको अपने YouTube account को customised करके उसे profrssional बनाना होगा
4 इसके बाद आप toutube पर आपनी skill के अनुसार और अपनी इच्छा के अनुसार अपने पसंदीदा वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं

Fiverr App पर online काम करके पैसे कमाए

Fiverr से Online paise kamane के लिए आपके पास किसी भी तरह की एक Skills का होना बहुत जरुरी है। यह एक Freelancer Jobs देने वाली App है। यहाँ से आप आराम से घर बैठे online kam karke paise कमा सकते है। आपको बता दे, की यह वेबसाइट भी है। यहाँ पर आपको बहुत काम मिलता है। Fiberr से Online Paise कमाने के लिए लिए आपको एक Gig बनाना होता है। जिसमे आपको अपनी Skill के बारे में बताना होता है। जिसे पढ़कर आपको लोग काम देते है Instagram से पैसे कैसे कमाए
Instagram एक बहुत ही Popular Social Media Application है। आज के समय में लोग ज्यादातर सोशल मीडिया का उपयोग पैसे कमाने के लिए कर रहे है। अगर आप Instagram का Use करते है, तो आप भी इससे पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको थोड़ा धैर्य रखने की जरुरत है। Instagram पर आपको अपने Interest से सम्बंधित Page बनाना है। इसके बाद इस पर अच्छा Content डालकर एक Audience Base तैयार करना है। जब आपके पास अच्छे Followers हो जाए

Fiverr App से online पैसे कमाए

Fiverr से Online paise kamane के लिए आपके पास किसी भी तरह की एक Skills का होना बहुत जरुरी है। यह एक Freelancer Jobs देने वाली App है। यहाँ से आप आराम से घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते है। आपको बता दे, की यह वेबसाइट भी है। यहाँ पर आपको बहुत काम मिलता है। Fiberr से Online Paise कमाने के लिए लिए आपको एक Gig बनाना होता है। जिसमे आपको अपनी Skill के बारे में बताना होता है। जिसे पढ़कर आपको लोग काम देते है

Instagram से online पैसे कैसे कमाए

Instagram एक बहुत ही Popular Social Media Application है। आज के समय में लोग ज्यादातर सोशल मीडिया का उपयोग पैसे कमाने के लिए कर रहे है। अगर आप Instagram का Use करते है, तो आप भी इससे पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको थोड़ा धैर्य रखने की जरुरत है। Instagram पर आपको अपने Interest से सम्बंधित Page बनाना है। इसके बाद इस पर अच्छा Content डालकर एक Audience Base तैयार करना है। जब आपके पास अच्छे Followers हो जाएंगे, तो आप Instagram से Sponsorship लेकर पैसे कमा सकते है। अगर आप अपने पेज पर किसी भी Company का Product Promotion करते है, तो कंपनी आपको इसके पैसे देती है। इसके अलावा भी कई तरीके है, इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के। साथ ही अगर आप का पेज के लोकपिय्र पेज बन जाता है, तो आप Instagram पर Blue Tick भी लगा सकते है

Online tuition से पैसे कमाए

आज कल ज्यादातर लोग offline से ज्यादा online course लेना पसंद कर रहे हैं. आखिर ये online course होता क्या है? ये एक platform है जहाँ लोग पैसे खर्च करके अपना मन पसंद skill सिख सकते है. मान लीजिये आपको Photography में interest है. तो ये सिखने केलिए आपको एक academy को join करना होगा.

अब ये तो मुमकिन नहिं के आप जो पढ़ना या सीखना चाहते हैं वो आपके घर के पास हो; इसके लिए आपको बाहर भी जाना पड़ सकता है. पर online tution के जरिये कोई भी घर बैठे अपना मन चाहा course ले सकता है. ऑनलाइन ट्यूशन से कैसे आएगा पैसा
Internet में आपको ऐसे बहुत सारे websites मिल जायेंगे, जहाँ लोग अपना online course लेते हैं. Udemy एक बेहतर platform है आपके knowledge को share करने का. यहाँ register करके आप अपने complete course video और documents के जरिये upload कर सकते है.

फिर आपको उस cource की एक price set करना पड़ेगा. जो कोई भी आपका cource लेना चाहेगा, वो Udemy के जरिये payment करके जब और जहाँ चाहे उसे पढ़ पायेगा. Udemy कुछ commission रखके आपको आपका payment दे देता है

Game खेलकर online पैसे कमाए


Gaming community पिछले कुछ सालों में बहुत ही ज्यादा बड़ी बन गई है और जो मां-बाप बच्चों को पहले गेम खेलने के लिए मना करते थे, वह अपने बच्चों के YouTube चैनल पर followers देखकर उन्हें शाबाशी दे रहे हैं।

इसलिए अगर आप सोच रहे थे, Online paise kaise kamye, तो गेम खेलकर पैसे कमाना एक बहुत ही बढ़िया विकल्प है। जिसकी मदद से आप लाखों रुपए कमा सकते हैं और दुनिया का चौथा सबसे ज्यादा Subscribe किया जाने वाला यूट्यूब चैनल एक Gamer का है, यानी कि चौथे नंबर पर एक गेमिंग चैनल है, जिसका नाम PewDiePie है।

इसलिए अगर आप सोच रहे थे, कि गेमिंग में पैसे नहींं है या फिर गेम खेलकर पैसे नहींं कमा सकते हैं। तो हम आपको बताना चाहते हैं, कि बहुत से Gamers महीने के लाख रुपए से भी ज्यादा कमा लेते हैं और कई gamers यूट्यूब पर livestream करके superchat की मदद से महीने के 60 हजार रुपए से भी ज्यादा कमा लेते हैं और कई लोग dream11, विंजो और एमपीएल जैसे apps पर टीम बनाकर और कई बढ़िया गेम खेलकर महीने के 30 हजार रुपए से भी ज्यादा कमा लेते हैं और गेम खेलकर पैसे कमाने का सबसे बड़ा फायदा यही है, कि यह games बिल्कुल मुफ्त है।

यहां पर आप रोजाना गेम खेलकर महीने के 50 हजार रुपए तक कमा सकते हैं, तो अगर आप सोच रहे थे, कि गेम खेलकर फ्री में पैसे कैसे कमाए, तो आप हमारे Blog के इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

Meesho से online पैसे कमाए Online paise kaise kamye

इस डिजिटल जमाने में रिसेलिंग का बिजनेस बहुत ज्यादा चल रहा है और कई लोग product रीसेल करके लाखों रुपए कमा रहे हैं। मीशो के बारे में तो आप सभी को जानकारी होगी, क्योंकि यह रिसेलिंग की दुनिया में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय एक बन गया है और कई कॉलेज के छात्र और महिलाएं मीशो पर बिना किसी निवेश और skills के किए घर पर 4 से 5 घंटे काम करके रोजाना 500 से रुपए 1 हजार तक कमा रहे हैं और मीशो पर reselling का बिजनेस करने की सबसे बड़ी खासियत यह है, कि यहां पर आपको अपनी जेब से एक रुपए भी लगाने की जरूरत नहींं पड़ती है।

आप मुफ्त में meesho पर एक रीसेलर बनके लाखों रुपए कमा सकते हैं कई लोग मीशो पर गए हुए product की फोटो खींचकर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर लेते हैं और फिर उस product का दाम थोड़ा ज्यादा बढ़ाकर उसे अपने friends में बेचकर कमीशन कमा लेते हैं।

लोग मीशो पर reselling का बिजनेस करके महीने के 30 से 40 हजार रुपए भी कमा रहे हैं और यहां पर meesho की एक और बढ़िया बात यह है, कि आपको कोई भी डिलीवरी या फिर shipping की दिक्कत नहींं आती है, सारा काम meesho खुद ही संभाल लेता है।

यहां पर आप मुफ्त में बेचकर कमीशन के तौर पर एक बढ़िया profit कमा लेते हैं और आपके कमाए गए पैसों में से meesho बिल्कुल भी कमीशन नहींं लेता है, जो कि मीशो पर online reselling करने का एक और बढ़िया फायदा है, लेकिन meesho से फ्री में पैसे कैसे कमाए?

  • सबसे पहले तो आपको अपने फोन पर मीशो एप डाउनलोड करना होगा।
  • फिर आपको meesho पर एक नया अकाउंट बनाना होगा।
  • उसके बाद आप meesho पर अपने प्रोडक्ट बेचकर या री resell करके कमीशन कमा सकते हैं।
  • Meesho से कमाए गए पैसों को आप सीधे अपने बैंक खाते में निकाल सकते हैं।
  • आप meesho पर अपने लिए भी shopping करके पैसे बचा सकते हैं।

आशा करता हूं कि आपको online घर बैठे पैसे कैसे कमाए इसके बारे में सभी जानकारी मिल गई होगी अगर फिर भी आपको किसी चीज में दिक्कत आती है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here