rajeshtan police

राजस्थान पुलिस 2021(gov job: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल में 4438 पदों पर भर्तियां निकली है|कुछ दिन पहले ही इस का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था| इसकी ऑनलाइन आवेदन करनी की प्रक्रिया 10 नवंबर 2021 से चालू हो जाएगी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं|नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा फिजिकल परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा जो अभ्यार्थीआवेदन करना चाहते हैं|किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल या इंटरमीडिएट की परीक्षा पास किए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं|

वैकेंसी डिटेल्स

कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) -4161 पद
कॉन्स्टेबल ( ड्राइवर)-100 पद
कॉन्स्टेबल ( टेलीकॉम) -154 पद
कॉन्स्टेबल ( बैंड) -23

आवेदन करने की तारीख
आवेदन तिथि -10 नवंबर 2021
अंतिम तिथि -3 दिसंबर 2021
एडमिट कार्ड तिथि-
एग्जाम तिथि-

शैक्षणिक योग्यता: –
कांस्टेबल (जीडी) -12वीं कक्षा पास किसी भी मानता बोर्ड से
कॉन्स्टेबल (टेलीकॉम)-12वीं कक्षा पास फिजिक्स मैथ और कंप्यूटर सब्जेक्ट के साथ
कांस्टेबल ( ड्राइवर) -मान्यता प्राप्त LMV/HMV ड्राइविंग लाइसेंस 1 साल पुराना
कॉन्स्टेबल (बैंड) -10वी कक्षा पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से

उम्र सीमा: –
कांस्टेबल जीडी, कॉन्स्टेबल बैंड, कॉन्स्टेबल टेलीकॉम: पुरुष की उम्र-02/01/1998- 01/01/2004
महिला की उम्र -02/01/1993-01/01/2004

कॉन्स्टेबल ड्राइवर
पुरुष की उम्र: -02/01/1995-01/01/2004
महिला की उम्र: –
02/01/1990-01/01/2004

आवेदन शुल्क:-
General/OBC/other state: 500
SC/ST: 400
आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड,नेट बैंकिंग से ऑनलाइन ही किया जाएगा

फिजिकल दक्षता: –


पुरुष हाइट: 168 CMS
पुरुष चेस्ट: 81-86CMS
पुरुष रनिंग: 5 Km in 25minutes
Female हाइट:152CM
Female running: 5 KM in 35 minutes

आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें यह राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट है:-

Rajasthan Police

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here