Atal Pension Yojana: Subscribes की संख्या 5.20 करोड़ के पार, दिया है 8.69% का शानदार Return

Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना के अंतर्गत 31 मार्च, 2023 तक कुल 5.20 करोड़ से अधिक नामांकन  किए गए. वित्त वर्ष 2022-23 में 1.19 करोड़ से अधिक नए Subscribe का नामांकन हुआ है, पिछले वित्तीय वर्ष में 99 लाख Subscribes ने इस योजना में नामांकन किया था. इस प्रकार नामांकन में 20 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज हुई है. अब तक अटल पेंशन योजना में प्रबंधन के अंतर्गत कुल परिसंपत्ति (Asset Under Management) 27,200 करोड़ रुपए से अधिक है. योजना के आरंभ होने के बाद अब तक इसने 8.69 फीसदी का निवेश लाभ हासिल किया है.(Atal Pension Yojana)

Atal Pension Yojana के तहत Subscribes की संख्या 5 करोड़ 20 लाख को पार कर गई है. इस स्कीम ने शुरू से अब तक 8.69 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.Asset under management 27200 करोड़ रुपए को पार कर गया है.

BANKS ने शानदार प्रदर्शन किया है

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) की कैटिगरी में, 9 बैंकों ने वार्षिक Traget हासिल किया है, जबकि Bank Of India, State Bank Of India और Indian Bank की प्रति शाखा ने 100 अटल पेंशन योजना खाते खोले हैं. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) की कैटिगरी के तहत 32 बैंकों ने वार्षिक लक्ष्य हासिल किया है, जबकि झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, विदर्भ कोंकण ग्रामीण बैंक, त्रिपुरा ग्रामीण बैंक और बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक ने प्रत्‍येक शाखा में 160 से अधिक अटल पेंशन योजना खाते खोले हैं. तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक, धनलक्ष्मी बैंक और Airtel Payment Bank ने वित्त मंत्रालय द्वारा आवंटित वार्षिक लक्ष्य की उपलब्धि हासिल की है.(Atal Pension Yojana)

5000 रुपए तक मिलती है पेंशन

Atal Pension Yojana के अंतर्गत अंशदाता को 60 वर्ष की आयु से उसके योगदान के आधार पर आजीवन न्यूनतम गारंटी शुदा पेंशन 1,000 रुपए से 5,000 प्रतिमाह तक मिलेगी. यह राशि  Atal Pension Yojana में शामिल होने की आयु के आधार पर भिन्‍न-भिन्‍न होगी. अंशदाता की मृत्यु के पश्‍चात पति या पत्नी को समान पेंशन का भुगतान किया जाएगा. अंशदाता  पति/पत्नी दोनों की मृत्यु पर 60 वर्ष की आयु तक संचित पेंशन राशि नामांकित व्‍यक्ति को दी  जाएगी. पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (PAFRDF) देश में अधिकाधिक संख्‍या में पेंशन प्रदान करने की दिशा में योगदान के लिए प्रतिबद्ध है और इसे हासिल करने के लिए लगातार सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है.

Mutual Fund in hindi- म्यूचुअल फंड के फायदे नुकसान और उसकी विशेषताएँ

SLBC की मदद से लक्ष्य

Atal Pension Yojana के अंतर्गत 12 राज्‍यों –  बिहार, झारखंड, असम, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और उत्तराखंड ने भी अपनी संबंधित राज्यस्तरीय बैंकर समिति (SLBC) की सहायता और समर्थन से अपने वार्षिक Target हासिल किए हैं.

CHATBOT की भी सुविधा शुरू की गई

Atal Pension Yojana पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (SLBC) और भारतीय ग्रामीण बैंक (RRBS) के साथ तालमेल से संपूर्ण भारत के विभिन्न स्थानों पर 47 अटल पेंशन योजना आउटरीच कार्यक्रम और टाउन हॉल बैठकें आयोजित कीं. आधार का प्रयोग करके कई DIGITALऑनबोर्डिंग सुविधाओं का शुभारंभ किया गया है. इनमें संशोधित Atal Pension Yojana App का शुभारंभ और अटल पेंशन योजना के लाभों के बारे में जागरूकता के लिए 17 पॉडकास्ट, अटल पेंशन योजना पर प्रारंभिक जानकारी के लिए Chatbot जैसी सुविधाएं शुरू करने की कई पहल भी की गई हैं.

OFFICIAL WEBSITE – https://www.npscra.nsdl.co.in/scheme-details.php

UPI Payments Charges: क्या 1 अप्रैल 2023 से यूपीआई से भुगतान होगा महंगा, जानें एनपीसीआई ने अपने सर्कुलर में क्या कहा है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here