Communication skills को बेहतर कैसे करें? 2023

Communication Skills
Communication Skills

लोगों के सामने हमे अपने आप को बेहतर बनाने के लिए Communication skills का होना काफी जरूरी है और कहीं भी इंटरव्यू के लिए जाएं तो हमारी Communication skills अच्छी होनी चाहिए ताकि सामने वाले व्यक्ति को हम अपने इंटरव्यू से प्रभावित कर सके और कोई भी जो प्राप्त कर सकें एक बेहतर कम्युनिकेशन व्यक्ति को सर्वश्रेष्ठ बनाता है और दूसरे लोगों से भी अलग बनाता है कम्युनिकेशन सही नहीं होने की वजह से हम अपनी बात दूसरों के सामने सही ढंग से नहीं रख पाते हैं जिससे हमें अपने आप पर गुस्सा आता है चाहे नौकरी हो या किसी के सामने बात करना तो आइए जानते हैं कि अपनी कम्युनिकेशन स्किल को किस प्रकार हम बेहतर बना सकते हैं

Body language


बॉडी लैंग्वेज यह एक तरह का लोन नॉन वर्बल Communication होता है, जिसमें आप बिना कुछ बोले ही बॉडी लैंग्वेज के हाव भाव से सामने वाले व्यक्ति सब बता देते हैं । कोई एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के बॉडी लैंग्वेज को देखकर उस शख्स के बारे में सब कुछ जान सकता है अगर आप अपनी कम्युनिकेशन को बेहतर करना चाहते हैं तो आपको अपनी बॉडी लैंग्वेज को सही ढंग से रखना जरूरी है लोगों से बात करते समय अपने हाथ को जेब में या फोल्ड करके नहीं रखना चाहिए,आपके चेहरे का भाव ठीक होना चाहिए,आपको सीधे तरीके से खड़ा रहना चाहिए आप अपनी बॉडी लैंग्वेज से दूसरे व्यक्ति की बातों को अच्छी तरीके से समझ सकते हैं और अपने सामने वाले व्यक्ति को अपनी बात समझाने के लिए अपनी बॉडी लैंग्वेज का सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए।

इंग्लिश सीखना हुआ अब और भी आसान:-Daily Use English Sentences in daily life.

Point to point बात करें?


चाहे आपका दोस्त हो या कोई और व्यक्ति आपको बात करते समय पॉइंट टू पॉइंट बात करना चाहिए। अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति से बात कर रहे हो तो आपको बिना डरे खुलकर उस व्यक्ति से बात करना चाहिए। अगर आप घुमा फिरा कर बात करते हैं तो सामने वाला व्यक्ति इरिटेट हो जाता है और आप पर ज्यादा ध्यान नहीं देता है आपके पास जिस टॉपिक से जुड़ी बातें हो रही है उस टॉपिक को ध्यान से सुने और उसका आंसर point-to-point दे जिससे सामने वाला व्यक्ति आपकी बातों से इंप्रेस हो जाएं।

बातों को ध्यान से सुने


अगर आप अपनी Communication skills को बेहतर बनाना चाहते हैं तो दूसरों की बातों को ध्यान से सुने इससे आप उसकी बातों को अच्छे से समझ सकेंगे और उसका आंसर सही ढंग से दे सकेंगे । शुरुआती समय में बात करते समय आप से कुछ गलतियां भी हो सकती है लेकिन जब आप रोजाना अभ्यास करते रहेंगे तो आपकी गलतियां कम होने लगेगी और आप सही से कम्युनिकेशन कर सकेंगे। इसीलिए आप अपनी Communication स्किल को ठीक करने के लिए आपको दूसरों की बातों को ध्यान से सुनना होगा ।

इंग्लिश सीखना हुआ अब और भी आसान:-Daily Use English Sentences in daily life.

सही शब्दों का प्रयोग करें

अपनी Communication skills को बेहतर करने के लिए आपको किसी से बात करते समय आपको सही शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए आपको रोजाना पुस्तके पड़नी होगी और नए नए शब्दों को जानना होगा। और जो शब्द आप सीखते हो उसका इस्तेमाल सही तरीके से करना भी आना चाहिए
शुरुआत में आपको किसी से बात करते समय अपनी आवाज को धीमी रखना है और सही शब्दों का इस्तेमाल करके बोलना है आपके साथ कई बार ऐसा होता है कि कम्युनिकेशन करते समय आप गलत शब्दों का प्रयोग करते हैं और उसी समय आप हेरिटेज हो जाते हैं इसके बाद आप कंफ्यूज हो जाते हैं कि क्या बोलें। आपको Communication करते समय धीरे से बोलना है और स्पष्ट रूप से बोलना है ताकि सामने वाले व्यक्ति को सही तरीके से आपकी बात समझ में आ सके। इसीलिए आपको रोज नए नए शब्द को सीखना चाहिए और बोलने का अभ्यास करते रहना चाहिए।

Confident (आत्मविश्वास) रहे


कॉन्फिडेंट रहना आपकी कम्युनिकेशन स्किल को बहुत ज्यादा बेहतर बनाता है। किसी व्यक्ति से बात करते समय आपका कॉन्फिडेंट रहना बहुत ही आवश्यक है और यह तभी हो पाएगा।
जब आपकी कम्युनिकेशन स्किल बेहतर हो जाएगी और आप कहीं भी पूरे कॉन्फिडेंस के साथ बोल सकेंगे।

Eye contact


सामने वाले व्यक्ति से बात करते समय आई कांटेक्ट बनाए रखें ताकि आपका आत्मविश्वास बढ़े और इससे आप की गंभीरता दिखाई देती है कम्युनिकेशन करते समय आई कांटेक्ट पर ध्यान देना चाहिए ताकि सामने वाला व्यक्ति आपके कॉन्फिडेंट को देखकर इंप्रेस हो जाए। शुरुआत में तो आई कांटेक्ट करने में दिक्कत आएगी लेकिन आप रोज इसका अभ्यास करोगे तो आप बेहतर बन जाओगे

अगर आप इन सभी बातों का ध्यान देते हैं तो आपकी Communication skills मात्र 7 दिन में ही बेहतर हो जाएगी । इससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ जाएगा इसी तरह की पोस्ट को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट को फॉलो करें । अगर आपको कोई चीज समझ में नहीं आती है तो कमेंट करके आप पूछ सकते हैं

इंग्लिश सीखना हुआ अब और भी आसान:-Daily Use English Sentences in daily life.

ISRO: इसरो क्या है? इसरो के बारे में सभी जानकारी, What is ISRO All information about ISRO.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here