Share Market Tips in Hindi में पैसे निवेश करने से पहले ध्यान रखें यह 7 महत्वपूर्ण बातें

Share Market Tips in Hindi

Share Market Tips in Hindi  दोस्तों अगर आप भी पैसा लगाना चाहते हो तो आपको भी इन कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए शेयर बाजार से हर कोई कम समय में अच्छा मुनाफा कमाना चाहता है कभी-कभी तो ऐसा मुमकिन हो जाता है पर कभी-कभी निवेशकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है|

दोस्तों Share Market में ट्रेडिंग करना इतना आसान नहीं है जितना कि लोग बोलते हैं मार्केट में निवेश करने से पहले आपको बहुत सारी बातों का ध्यान रखना पड़ता है मैंने उन्हीं  मैं से कुछ महत्वपूर्ण टिप्स के बारे में आपको बताता हूं|

Share Market Tips in Hindi  में सबसे महत्वपूर्ण अनुशासन और धैर्य है जो निवेशक अनुशासन और धैर्य के साथ शेयर मार्केट में अपने पैसे लगाते हैं उन्हें आगे चलकर अच्छे मुनाफे होते हैं| तो चलिए शुरू करते हैं वह कुछ महत्वपूर्ण बातें जिस को फॉलो कर आप शेयर मार्केट में अच्छे मुनाफे कमा सकते हैं|

शेयर मार्केट में कभी भी जल्दबाजी ना करें:- Share Market Tips in Hindi

Share Market मैं शेयर्स के दाम बढ़ने से पहले खरीदना और घटने से पहले तुरंत बेचना आपको नहीं करना चाहिए बहुत से निवेशक आप को बोलेंगे कि जब मार्केट खुलता है|

उसी टाइम आपको शेयर खरीदना चाहिए  लेकिन मेरा मानना है  की पहले शेयर को अच्छी तरीके से फॉलो करना चाहिए क्योंकि शेयर मार्केट में कब कौन सा शेयर ऊपर जाएगा और कौन सा शेयर नीचे आएगा यह किसी को पता नहीं तो मेरी सलाह रहेगी कि आप हमेशा गलत स्ट्रेटजी से बचें|

जरूरी फंडामेंटल्स:- Share Market Important Fundamentals

Share Market में कभी भी अपने पैसे को लगाने से पहले आप जिस कंपनी के ऊपर पैसे लगाते हैं उस कंपनी के जरूरी फंडामेंटल्स को बड़ी ध्यान से पढ़ें उसके बारे में अच्छे से रिचार्ज करें मार्केट में दो तरह के ट्रेडर्स होते हैं| Share Market Tips in Hindi

एक जो कंपनी के फंडामेंटल पर ध्यान रखते हैं दूसरे वह जो दूसरे के कहे सुने बातों पर कैसे लगाते हैं एक ट्रेडर्स कंपनी के फंडामेंटल पर पैसा लगाता है दूसरे स्टॉक के प्राइस पर पैसा लगाते हैं कभी भी कंपनी के मजबूत फंडामेंटल पर ही पैसे लगाने चाहिए|

यह आपको अच्छे रिटर्न दे सकते हैं Share Market Tips in Hindi अगर आप स्टॉक के प्राइस पर पैसा लगाते हैं तो वह आपको नुकसान दे सकते हैं कंपनी के फंडामेंटल मेथड्स पर पैसे लगाने से आप लॉन्ग टाइम में भी अच्छे इनकम कर सकते हैं यह बाजार से पैसे कमाने का एक अच्छा जरिया है| Share Market Tips in Hindi

किसी की कही सुनी बातों में ना रहे:- Don’t believe in what someone has said

Share Market में पैसे निवेश करने के लिए आप किसी की कही सुनी बातों में ना रहे कभी भी पैसे लगाने के लिए हमेशा अपने रिसर्च पर ध्यान दें वही आपको अच्छे रिटर्न दे सकते हैं|

Share Market Tips in Hindi में पैसा लगाने से पहले अगर आप किसी जानकार से चला लोगे तो वह आपको खुद की निवेश की हुई कंपनियों में ही निवेश करने का सलाह देगा पर लॉन्ग टाइम के लिए यह स्ट्रेटजी सही नहीं है|

 दुनिया के सबसे महान निवेशक वारेन बुफेट का कहना है कि जब दूसरे लालची हो रहे हो तो आप डर जाओ और जब दूसरे डर रहे हो तो आप लालची हो जाओ इससे आपको भविष्य में अच्छे रिटर्न्स मिलेंगे|

भावनाओं पर काबू रखें:- Cantrol Emotions

Share Market Tips in Hindi

 में पैसा निवेश करने से पहले आपको खुद के भावनाओं पर काबू रखना बहुत अनिवार्य है अगर कभी भी आप भावनाओं में बहकर किसी भी शेयर में पैसे इन्वेस्ट करते हैं और उसमें आप सही फैसला नहीं कर पाते| Share Market Tips in Hindi

 तो आप अपने पैसे को नुकसान कर सकते हैं कभी-कभी ट्रेडर्स उड़ते बाजार को देखकर लालच में आ जाते हैं और वह अपने भावनाओं पर कंट्रोल नहीं रख कर गलत शेयरों में पैसा लगा बैठते हैं जिससे उन को भारी नुकसान होता है डर और लालच यह तो ऐसे कारक है|

 जिन पर हमें Share Market  में पैसा लगाने से पहले कंट्रोल करना चाहिए अगर ऐसे भावनाओं पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे तो फिर हम हमेशा गलत फैसला ही लेंगे| 

अनुशासन:- Discipline

Share Market Tips in Hindi

 में अनुशासन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण   भाग है  शेयर बाजार में ट्रेडर्स को हमेशा अनुशासन में रहना चाहिए कभी-कभी निवेशक चढ़ते मार्केट में भी पैसे निवेश करने से डरते रहते हैं|

 क्योंकि अधिकांश निवेशक चढ़ते मार्केट में भी अपने पैसे डुबो देते हैं जब मार्केट में तेजी हो तो निवेशकों को निवेश  करने के लिए अनुशासन भरा रवैया अपना ना चाहिए अगर आप भी निवेश से पैसे कमाना चाहते हैं तो अनुशासन  बहुत महत्वपूर्ण है 

Share Market बाजार में हमेशा खुद के पैसे इन्वेस्ट करें:- Invest your own money

बहुत बढ़िया देखा गया है कि कई निवेशक नुकसान के कारण भारी कर्ज में डूब गए ऐसा इसलिए होता है कि वह मार्केट में अपने पैसे ना लगाकर बैंकों से या दूसरे लोगों से कर्ज लेकर बाजार में लगाते हैं|

Share Market एक ऐसा जगह है जहां हमेशा पैसे ऊपर नीचे होते रहते हैं Share Market Tips in Hindi

में कभी भी खुद के बचे हुए पैसे खुद के खर्चों से बचाया गया पैसे शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करें ताकि अगर आपको भविष्य में नुकसान भी हो तो आप कर्जे तले ना दबे और अगर आपको मुनाफा होता है|

 तो आप उन पैसों को दोबारा शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते हैं कभी भी लोन लेकर बाजार में पैसे ना लगाएं| 

लक्ष्य हासिल करें:- Achieve the Target

Share Market में निवेश करने के लिए एक सही लक्ष्य रखें निवेशकों को लगता है कि उन्होंने जो निवेश किया है वह उन्हें बेस्ट रिटर्न देंगे पर आपका फाइनेंसियल लक्ष्य सही नहीं है तो आप परेशानी में फंस सकते हैं बाजार से कभी भी सामान रिटर्न की उम्मीद ना रखे 

Disclaimer:- निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है निवेश करने से पहले सभी संबंधित दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ ले |

Conclusion:- तो दोस्तों आपने यह ब्लॉग पढ़ा इस ब्लॉग में हमने जिन साथ महत्वपूर्ण बातों का उल्लेख किया है|

उन्हें हमने अच्छी तरीके से रिसर्च करके आपको बताया है अगर आप भी Share Market में निवेश करना चाहते हो या निवेश करते हो तो आप भी इन 7 बातों पर अच्छे से रिचार्ज करना और फिर कोई निष्कर्ष लेना|

अगर दोस्तों आपको हमारा यह ब्लॉग अच्छा लगा हो तो प्लीज हमें कमेंट करके बताना और अपने दोस्तों से व्हाट्सएप फेसबुक में शेयर जरूर करना धन्यवाद आप का शेयर मार्केट का जर्नी सुखद हो |

I am Saroj Thakur, the owner of Yozana Classes Hindi website. I am BA bachelor degree holder. By profession, I am a Web Designer, Graphic Designer, Google Webmaster and SEO Optimizer. I have deep knowledge of Google AdSense and I am interested in blogging.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here