SSC Delhi Police head constable Ministerial vacancy 2022 कैसे करें apply

SSC Delhi Police head constable recruitment 2022

SSC Delhi Police head constable recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग SSC ने दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है नोटिफिकेशन में दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) भर्ती में कुल 835 पदों पर भर्ती होनी है जिसमें पुरुषों के लिए 559 पदों और महिलाओं के लिए 276 हैं इसकी ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 17 मई 2022 से शुरू हो जाएगी, आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जून 2022 तक रहेगी, इसमें इच्छुक उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर कर फॉर्म भर सकते है, नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल परीक्षा,कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं वह किसी भी मानता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास किए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं

Delhi Police Constable कैसे बने?- Driving Licence, Syllabus, Age, Medical Test.

वैकेंसी डीटेल्स

  • SSC Delhi Police head constable Ministerial vacancy 2022
  • पुरुष अभ्यार्थी-559
  • महिला अभ्यर्थी-276

कैटेगरी वाइज डीटेल्स

Gender. Gen/UR OBC EWS SC ST Total

Male 241 137 56 65 60 559

Female 119 67 28 32 30 276

आवेदन करने की तारीख

  • आवेदन तिथि- 17 मई 2022
  • अंतिम तिथि- 16 जून 2022
  • ऑनलाइन भुगतान अंतिम तिथि -16 जून 2022
  • ऑफलाइन भुगतान अंतिम तिथि -20 जून 2022
  • सुधार तिथि- 21-25 जून 2022
  • CBT परीक्षा तिथि – सितंबर 2022

शैक्षणिक योग्यता

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) के लिए
उम्मीदवार को 12 वीं पास होना चाहिए इंग्लिश में 30 शब्द प्रति मिनट की गति टाइपिंग आती हो या हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग आती है

उम्र सीमा

SSC Delhi Police head constable recruitment 2022
न्यूनतम उम्र : 18 साल
अधिकतम उम्र : 25 साल
Note- 02/01/1997 से 01/01/2004 के बीच होनी चाहिए

फिजिकल दक्षता

Category Male Female

  1. Height 165CMS 165CMS
  2. Chest 78-82CMS NA
  3. Race 1600 मीटर 7 मिनट 800 मीटर 7 मिनट में
  4. long Jump 12 फिट 6 इंच 9 फिट
  5. High Jump 3 फिट 6 इंच 3 फीट

NCC certificate प्राप्तकर्ता को कुछ विशेष अंक दिए जाएंगे इस अनुसार: –


NCC “C” certificate प्राप्तकर्ता – 5 अंक
NCC “B” certificate प्राप्तकर्ता – 3 अंक
NCC “A” certificate प्राप्तकर्ता – 2 अंक

Delhi Police Constable कैसे बने?- Driving Licence, Syllabus, Age, Medical Test.

चयन प्रक्रिया

सबसे पहले ऑनलाइन परीक्षा ( CPT ) होगा। इसमें सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता व मानक परीक्षा ( पीईटी व पीएमटी) देना होगा। पीईटी व पीएमटी सिर्फ क्वालीफाई करना होगा। इसमें सफल अभ्यर्थियों को कंप्यूटर पर टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। यह टेस्ट 25 अंकों का होगा इसके बाद कंप्यूटर टेस्ट ( फॉर्मेटिंग) होगा

ऑनलाइन ऑनलाइन लिखित परीक्षा (CPT)
ऑनलाइन लिखित परीक्षा 100 अंकों का होगा। जिसमें 90 मिनट में 100 प्रश्नों को हल करना होगा। इसमें जनरल अवेयरनेस क्वांटिटी,एप्टिट्यूड जनरल,इंटेलिजेंस इंग्लिश लैंग्वेज,कंप्यूटर फंडामेंटल और एमएस ऑफिस से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी प्रत्येक गलत उत्तर के लिए आधे अंक काट लिए जाएंगे।

Application fee

General/OBC/EWS : 100/-
SC/ST : 0/-
All category female : 0/-

अगर आप SSC Delhi Police head constable recruitment 2022 ( मिनिस्ट्रियल) के बारे में और कुछ भी जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं और अपने प्रश्न पूछ सकते हैं अगर आपको दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) का सिलेबस चाहिए तो कमेंट करें।

आवेदन करने की लिंक नीचे दी गई है – https://ssc.nic.in/

Delhi Police Constable कैसे बने?- Driving Licence, Syllabus, Age, Medical Test.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here