इस आर्टिकल में Delhi Police Constable कैसे बने की यह जानकारी तो दी ही जाएगी साथ ही आपको अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गई है जैसे की Delhi Police Constable Selection Process, Application Fee, Examination Center, Age Relaxation, Delhi police constable salary, Delhi Police Constable आवेदन कैसे करें, दिल्ली पुलिस कांस्टेबल में हाइट योग्यता चेस्ट एग्जाम पैटर्न क्या रहने वाला है। इसके साथ ही और भी बहुत कुछ जो कि आपके लिए जानना बेहद महत्वपूर्ण है जो युवा दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल का फॉर्म भरना चाहते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया आप सभी को इस पेज पर नीचे देखने को मिल जाएगा क्या आपका भी सपना दिल्ली पुलिस में सिपाही बनने का है पर आप यह नहीं जानते की Delhi Police Constable कैसे बने तो इस लेख को पूरा पढ़ें।
Delhi Police में नौकरी पाना हर उस एक स्टूडेंट का सपना होता है जो सिपाही या दरोगा बन कर अपने देश की सेवा करना चाहता है और हो भी क्यों न आखिर आप देश की राजधानी नई दिल्ली में नौकरी करने जा रहें हैं जहाँ पर सभी मंत्रालय और देश को चलाने वाली संसद है। दिल्ली पुलिस कांस्टेबल में जाने का सपना देख रहे छात्रों के लिए यह बहुत अच्छा सुनहरा मौका है दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जल्दी जारी होने वाला है।
SSC Delhi Police Exam 2022 की जानकारी हिंदी में:
- विभाग का नाम:- Staff Selection Commission (SSC)
- वेतन / वेतनमान :- Rs 21700 – Rs 69100
- नौकरी का प्रकार :- सरकारी नौकरी/ Gov. Jobs
- आवेदन का प्रक्रिया :- Online
- आधिकारिक वेबसाइट :- ssc.nic.in
- नौकरी का स्थान :- New Delhi
SSC MTS Exam (मल्टी टास्किंग स्टाफ) क्या है? MTS Exam Pattern, Age, Salary, Qualification.
Delhi Police Constable Exam 2023
अगर आप 12th कर चुके है, तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते है, इस भर्ती परीक्षा के अन्तर्गत आप भारत के किसी भी राज्य से हो तो भी इसमे आवेदन कर सकते है।
राष्ट्रीयता/नागरिकता:
उम्मीदवारों को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
शैक्षणिक योग्यता:
ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि तक उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल बोर्ड से 12th (सीनियर सेकेंडरी) उत्तीर्ण होना चाहिए। आप 12th कक्षा किसी भी side से कर सकते हैं। (Science / Arts / Commerce)
CID Officer कैसे बनते हैं How to become a CID Officer in Hindi
Bank PO: बैंक पीओ कैसे बनें? Bank PO का Exam Pattern, Syllabus, Salary Full Information
11th पास विद्यार्थी भी Delhi Police Constable Exam के लिए योग्य होगा, यदि
(i) दिल्ली पुलिस में माउंटेड कांस्टेबल, ड्राइवर, बैंड्समैन, बुग्लर्स, डिस्पैच राइडर्स आदि है।
(ii) दिल्ली पुलिस के सेवारत, सेवानिवृत्त, मृतक, पुलिस कर्मियों या Multi-Tasking Staff के बेटे / बेटि है।
आयु सीमा : Age
उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए वैसे अगर आपकी उम्रे सीमा 25 वर्ष से ज्यादा है, तो आपकी श्रेणी के अनुसार कुछ छुट का प्रावधान रखा गया है।
(i) अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवार के लिए अधिकतम 5 वर्ष तक।
(ii) ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवार के लिए अधिकतम 3 वर्ष तक।
(iii) ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि से पिछले तीन वर्षों के दौरान खेल में राष्ट्रीय स्तर पर या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने वाले विशिष्ट खिलाड़ियों के लिए अधिकतम 5 वर्ष तक।
(iv) दिल्ली पुलिस के विभागीय उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में सामान्य वर्ग (UR) के लिए 40 वर्ष, OBC के लिए 43 वर्ष और SC/ST के लिए 45 वर्ष तक की छूट स्वीकार्य है।
SSC CHSL 2023 क्या है? SSC CHSL की तैयारी कैसे करें?
SSC MTS Exam (मल्टी टास्किंग स्टाफ) क्या है? MTS Exam Pattern, Age, Salary, Qualification.
Delhi Police Constable Driving Licence Jaruri hai kya ?
बहुत सारे स्टूडेंट का यह प्रश्न होता है कि दिल्ली पुलिस कांस्टेबल में ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी है या नहीं तो मैं आपको बता दूं दोस्तों कि दिल्ली पुलिस कांस्टेबल मे पुरुष वर्ग के लिए LMV (मोटरसाइकिल और कार) चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस (D/L) होना अनिवार्य है क्योकी Male Candidate के लिए Driving Licence जरुर ही, तभी वह इसमे आवेदन करने के पात्र होगे। तथा महिलाए बिना लाइसेंस के भी आवेदन कर सकती है।साथ ही मैं आपको बता दूं कि लर्नर लाइसेंस स्वीकार्य नहीं है।
आवेदन पत्र दाखिल करने के समय ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य नहीं है। पर आप यह जरूर सुनिश्चित कर लें की Physical Measurement and Endurance Test (PM & ET) के समय तक आपके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस मौजूद होना चाहिए।
Delhi Police Constable Selection Process ?
वैसे तो इसमे Selection प्राप्त करने के लिए Candidates को शारीरिक रुप से फिट रहना ज्यादा महत्वपूर्ण परीक्षा की बात करे तो परीक्षा मे अधिक संख्या मे अभ्यार्थी पास हो जाते है, पर सबसे मुख्य Stage जैसे Physical, Medical Test मे भारी मात्रा मे अभ्यार्थी बाहर हो जाते है, ऐसे मे आपको नीचे दिए गए इन तीनो Stage को अच्छे ढंग से पास करना अत्यन्त जरुरी है।
- Computer-Based Written Test
- Physical Measurement Test (PMT)
- Physical Efficiency Test (PET)
- Detailed Medical Examination
- Police Verification
- Merit List
Delhi Police में Constable बनने के लिए कितना पढ़ा लिखा होना चाहिए ? (Education Qualification)
दिल्ली पुलिस में Constable बनने के लिए आपको कम से 12 वीं कक्षा (10+2) पास होना जरुरी है तभी आप Delhi Police Constable परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
CID Officer कैसे बनते हैं How to become a CID Officer in Hindi
Bank PO: बैंक पीओ कैसे बनें? Bank PO का Exam Pattern, Syllabus, Salary Full Information
Delhi Police Constable Selection Process (चयन प्रकिया)
Delhi Police Constabl का सिलेक्शन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के द्वारा होता है।
दिल्ली पुलिस में सिपाहियों की भर्ती के लिए एक चरण-दर-चरण प्रक्रिया बनाई गयी है Delhi Police में Constable बनने के लिए आपको इन तीनों चरणों को सफलतापूर्वक पास करना होगा।
[Step-1] Online CBT Written Exam (Computer Based Test)
जिन उम्मीदवारों के ऑनलाइन किया हुआ आवेदन सही पाया जाता है उन्हें ही केवल कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उपस्थित होने के लिए बुलाया जाएगा। यह एक Objective type पेपर होगा जो अधिकतम 100 अंकों का होगा।
परीक्षा को पूरा करने के लिए आपको अधिकतम 90 मिनट (1:30 hr ) का समय दिया जायेगा।
प्रत्येक प्रश्न में आपको चार विकल्प दिए जायेंगे जिसमे से केवल एक ही विकल्प सही होगा और परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी।
Exam में पूछे जाने वाले प्रश्न इन 4 Subject से होंगे-
- Section A – Reasoning / तार्किक
- Section B – General Knowledge and Current Affairs / सामान्य ज्ञान
- Section C – Numerical Ability / संख्यात्मक योग्यता
- Section D – Computer Fundamentals / कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान
- उम्मीदवारों को परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जाएंगे।इस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है (No Negative Marking)
- अगर आप General हैं तो इस परीक्षा में पास होने के लिए आपको कम से कम 40% अंक प्राप्त करने होंगे।
- OBC/SC/ST छात्रों को पास होने के लिए 35% marks लाने होंगे।
- Ex-Serviceman को कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा में पास होने के लिए 30% marks लाने होंगे।
अभी तक तो हमने यह जाना की Delhi Police में आवेदन करने से बाद आप कंप्यूटर आधारित परीक्षा में बैठ सकते हैं पर पुलिस में भर्ती के लिए आपकी शैक्षणिक योग्यता ही काफी नहीं है आपको Physically Fit भी रहना होगा जिसे जांचने के लिए Delhi Police आवेदकों का Physical Test लिया जाता है।
SSC MTS Exam (मल्टी टास्किंग स्टाफ) क्या है? MTS Exam Pattern, Age, Salary, Qualification.
[Step-2] Physical Endurance & Measurement Test (शारीरिक परीक्षा)
Delhi Police Constable Physical Test- ये एक ऐसी Stage होती है, जिसमे हजारो की सख्या मे Candidates बाहर हो जाते है, इसलिए इस टॉपिक पर आपको सबसे ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है। वैसे तो सभी प्रदेशो मे जारी होने वाली सभी Police Constable Bharti मे फिजिकल टेस्ट लगभग एक जैसा ही होता है।
लिखित परीक्षा में कट ऑफ के आधार पर, उम्मीदवारों को PE / MT परीक्षा में उपस्थित होने के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
यहाँ पर सबसे पहले आपसे दौड़ लगवाई जाएगी जोकि आपको तय समय सिमा के अंदर पूरी करनी होगी और उसके बाद आपसे Long Jump और High Jump का टेस्ट दे सकते हैं PMT/ PET एक qualifying nature का एग्जाम है जिसमे की पास होने पर कोई अंक नहीं दिए जायेंगे।
CID Officer कैसे बनते हैं How to become a CID Officer in Hindi
Bank PO: बैंक पीओ कैसे बनें? Bank PO का Exam Pattern, Syllabus, Salary Full Information
TIPS-
- Physical Examination को पास करने के लिए लगातार दौड़ लगाते रहें और व्यव्याम करते हैं ताकि आप अपने आपको फिट रख सकें और निर्धारित किये हुए सभी मानकों पर खरे उतर सकें ।
- Physical Endurance & Measurement Test शारीरिक परीक्षा के समय आपके सभी दस्तावेजों की भी जाँच होगी इसलिए अपने सभी Certificates or Documents को तैयार रखें Physical Test में जाने से पहले।
Points to Remember
अगर आप Written Test में पास हैं और Physical Test में निर्धारित किये हुए सभी मानकों पर खरे नहीं उतरते हैं फिर भी आपको भर्ती प्रकिर्या से निकल दिया जाएगा Delhi Police में Constable बनना है तो निचे बताये हुए सभी मानकों पर खरा उतरना होगा या उन मानकों से अच्छा करना पड़ेगा।
Delhi Police Physical Measurement Test for Male Constable
ऊँचाई / Height-
(i) अनुसूचित जनजाति के पुरूष उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊँचाई 165 cm होनी चाहिए।
(ii) General Category के पुरूष उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊँचाई 170 cm होनी चाहिए।
(iii) पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाले उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 165 cm तय की गयी है।
(iv) दिल्ली पुलिस के सेवानिवृत्त, सेवारत, मृतक पुलिस कर्मियों या Multi-Tasking Staff के बेटे हैं तो आपकी न्यूनतम ऊंचाई 165 cm होनी चाहिए।
पहाड़ी क्षेत्रों में ये सभी आएंगे: मिजोरम, मेघालय, असम, नागालैंड, गढ़वाल, डोगरा, मराठों, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर त्रिपुरा, कश्मीर घाटी, कुमाऊँ, गोरखाओं,जम्मू और कश्मीर, उत्तर-पूर्वी राज्यों और सिक्किम के लद्दाख क्षेत्र।
SSC MTS Exam (मल्टी टास्किंग स्टाफ) क्या है? MTS Exam Pattern, Age, Salary, Qualification.
सीना/ Chest-
(i) सामान्य वर्गों (UR) के अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम सीने का माप बिना फुलाये 81 cm और फुलाने पर 85 cm होना चाहिए।
(ii) Scheduled Tribes से आने वाले अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम सीने का माप बिना फुलाये 76 cm और फुलाने पर 80 cm होना चाहिए।
(iii) पहाड़ी क्षेत्रों से संबंधित अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम सीने का माप बिना फुलाये 76 cm और फुलाने पर 80 cm होना चाहिए।
Note: पुरुष उम्मीदवारों के लिये न्यूनतम 4 cm सीने का फुलाव अनिवार्य है।
Delhi Police PMT Passing Criteria for Female Candidates
ऊँचाई/ Height :
(i) General Category की महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊँचाई 157 cm होनी चाहिए।
(ii) SC/ ST महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊँचाई 155 cm होनी चाहिए।
(ii) अगर आप पहाड़ी क्षेत्र के निवासी हैं तो आपकी न्यूनतम height 155 cm होनी चाहिए।
(iv) यदि आप दिल्ली पुलिस के मृतक, सेवानिवृत्त, सेवारत, पुलिस कर्मियों या Multi-Tasking Staff की बेटी हैं तो आपकी न्यूनतम height 152 cm होनी चाहिए।
[Step-3] Delhi Police Constable Medical Test
Delhi Police Constable Medical Examination का मकसद अभ्यर्थियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को जांचना है ताकि वह ऐसे अभ्यर्थियों को चुन सकें जो ऐसे किसी भी शारीरिक दोष से मुक्त हों जो कर्तव्यों का सही से पालन कर सके सभी Category वालो को Medical test से गुजरना होगा क्योकी इसमे यह जॉच की जाती है, की किसी Candidates को कोई बीमारी तथा कोई अन्य प्रकार से शारीरिक समस्या तो नही है, इसलिए Medical Test जॉच बहुत जरुरी होती है।
Medical Test इन निम्नलिखित कारकों पर आधारित होगी
- बिना किसी चश्मे या लेंस के उपयोग के बिना आपकी आँखों की रोशनी 6/12 होनी चाहिए
- आपको रंगों को पहचानना आना चाहिए।
- Colour Blindness नहीं होना चाहिए।
- सर्जरी की अनुमति नहीं है।
- सुनने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
- अगर अभ्यर्थी इन में से किसी भी चीज (knock knee, flat foot, varicose vein or squint in eyes) से परेशान है तो आपको मेडिकल में छांट दिया जायेगा।
और मैं आपको बता दूं दोस्तों की Medical Test में सफल पाए गए अभ्यर्थियों को Appointment / Joining Letter दिया जाएगा जिसके बाद आप दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पद पर नियुक्त किये जायँगे।
SSC MTS Exam (मल्टी टास्किंग स्टाफ) क्या है? MTS Exam Pattern, Age, Salary, Qualification.
Delhi Police Constable Kaise Bane?
- दिल्ली पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए सबसे पहले आपको 12th पास करना होगा।
- बारहवीं कक्षा पास करने के बाद ही आप दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं समय-समय पर दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए notification निकलता है।
- जब Delhi Police Constable ki Vacancy निकलती है, तब ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा होता है।
- कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों का होता है।
- उसके बाद फिजिकल टेस्ट होता है।
- लिखित परीक्षा और Physical Test में सफल अभ्यर्थियों को मेडिकल के लिए बुलाया जाता है।
- Medical Test क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों का चयन Delhi Police Constable पोस्ट के लिए होता है।
Delhi Police Constable ki Salary Kitni Hoti Hai? Delhi Police Constable Salary
जैसा की मैंने शुरू में बताया की दिल्ली पुलिस में नौकरी पाना हर उस एक स्टूडेंट का सपना होता है जो सिपाही या दरोगा बनना चाहता है उसकी एक वजह Delhi Police में Constable को मिलने वाली तनख्वाह (delhi police constable salary) भी है जोकि और सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में कांस्टेबल पद को मिलने वाली तनख्वाह से कहीं ज्यादा है दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की सैलरी 21,700 रूपये प्रतिमाह होता है। इसके अलावे महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता, आवास भत्ता आदि दिया जाता है कुल मिलाकर बात करें तो दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की सैलरी लगभग 40 से 50 हजार रूपये प्रतिमाह होता है Delhi Police में एक Constable की शरुआती Salary 21700 ₹ से लेकर 69100 ₹ तक हो सकती है।
Delhi Police Constable Promotions and Career Growth
उम्मीदवार को Promotions उसके द्वारा दिए गए सेवा के वर्षों की संख्या के आधार पर होती है हालाँकि कई बार उम्मीदवारों को Promotions के लिए विभागीय परीक्षा भी देनी पड़ सकती है।
Promotion I:- Head Constable
Promotion II:- Assistant Sub Inspector (ASI)
Promotion III:- Sub Inspector (SI)
Promotion IV:- Inspector of Police
Delhi Police Constable Exam के लिए आवेदन कैसे करें? How to Apply For Delhi Police Recruitment 2023
1. सबसे पहले आपको एसएससी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
2. उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन करने के बाद पंजीकरण आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा।
3. फॉर्म को ध्यान से भरें। भविष्य की समस्याओं से बचने के लिए कोई गलती न करने का प्रयास करें।
4. सभी विवरण सही ढंग से भरने के बाद आपसे कुछ दस्तावेज अपलोड करने के लिए कहा जाएगा। अपनी स्कैन की गई तस्वीर और हस्ताक्षर को निर्देशों के अनुसार अपलोड करें।
5. फॉर्म का एक बार फिर से पूर्वावलोकन करें। अगर सब कुछ सही है तो “Submit” बटन पर क्लिक करें।
6. आप भविष्य के लिए फॉर्म का एक प्रिंटआउट डाउनलोड कर सकते हैं।
SSC CHSL 2022 क्या है? SSC CHSL की तैयारी कैसे करें?
SSC MTS Exam (मल्टी टास्किंग स्टाफ) क्या है? MTS Exam Pattern, Age, Salary, Qualification.
Delhi Police Constable Exam Application Fee
- Application Fee for General/ OBC Candidates: 100/-
- Application Fee for SC/ST/ Ex-Servicemen: No Fees
- Application Fee for Female Candidates: No Fees
QNA-
क्या केवल दिल्ली के रहने वाले लोग ही Delhi Police Constable बन सकते हैं?
अगर आप भारतीय नागरिक हैं तो आप Delhi Police में Constable पद के लिए आवेदन कर सकते हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता के आप भारत के किस राज्य से सम्बन्ध रखते हैं।
Delhi Police Constable Exam के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
कोई भी छात्र दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल बन के लिए आवेदन कर सकता है अगर वह ऊपर बताए हुए सभी Eligibility Criteria को पूरा करता हो।
क्या Examination Centre केवल Delhi में होगा?
नहीं दोस्तों आपको दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा को देने के लिए दिल्ली आने की कोई जरुरत नहीं है आप जिस भी प्रदेश से आते हैं आप उसी प्रदेश में परीक्षा दे सकते हैं।
हालाँकि अगर आप कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं तो आपको Physical Endurance & Measurement Test और Medical Test के लिए दिल्ली आना होगा ।
CID Officer कैसे बनते हैं How to become a CID Officer in Hindi
Bank PO: बैंक पीओ कैसे बनें? Bank PO का Exam Pattern, Syllabus, Salary Full Information
SSC MTS Exam (मल्टी टास्किंग स्टाफ) क्या है? MTS Exam Pattern, Age, Salary, Qualification.