इससे पहले, CRPF के द्वारा फिजिकल टेस्ट की डेट को postponed किया जा चुका है। अब अधिसूचना के मुताबिक GD Physical Test का आयोजन 1 से 15 मई तक किया जाना है। इससे पहले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा फिजिकल शुरू होने की डेट पहले 15 अप्रैल और फिर 24 अप्रैल घोषित की गई थी।
SSC GD PET 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा GD Constable परीक्षा 2022 के लिखित चरण में प्रदर्शन के आधार पर अगले चरण हेतु सफल घोषित करीब 4 लाख उम्मीदवारों के फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) द्वारा जारी कर दिए गए हैं। कैंडिडेट CRPF की आधिकारिक साइट crpf.gov.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार जो CAPF में सीटी (GD) परीक्षा -2022 के PST/PET इवेंट, असम राइफल्स में एसएसएफ, राइफलमैन (GD) और आदि पदों पर लिखित परीक्षा पास कर चुके कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड जारी होने का इन्तजार कर रहे थे। शारीरिक परीक्षण के लिए उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों को PST/PET के समय अपना Admit Card ले जाना आवश्यक होगा। विभिन्न अर्धसैनिक बलों में 50,000 से अधिक पुलिस अधिकारी और सैनिक पदों पर भर्ती के लिए लगभग 4 लाख उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है।
पहले दो बार Postponed हो चुके है PET Test
इससे पहले, CRPF के द्वारा Physical Test की डेट को पोस्टपोन किया जा चुका है। अब अधिसूचना के मुताबिक GD Physical Test का आयोजन 1 से 15 मई तक किया जाना है। इससे पहले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा फिजिकल शुरू होने की डेट पहले 15 अप्रैल और फिर 24 अप्रैल घोषित की गई थी। लेकिन किन्हीं कारणों से इन दोनों ही डेट्स में फिजिकल टेस्ट नहीं हो पाया, फाइनली अब 01 मई से GD Physical Test होंगे।
Bank PO: बैंक पीओ कैसे बनें? Bank PO का Exam Pattern, Syllabus, Salary Full Information
1 से 15 मई तक होगा एसएससी जीडी PET
विभिन्न अर्धसैनिक बलों में 50,000 से अधिक पुलिस अधिकारी और सैनिक पदों पर भर्ती के लिए लगभग 4 लाख उम्मीदवार वर्तमान में अपनी पीईटी तिथियों की प्रतीक्षा कर रहे थे। अब उनके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। फिजिकल टेस्ट में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट से अपना PET/PST एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। SSC GD शारीरिक परीक्षा यानी Physical Test का आयोजन 1 से 15 मई तक किया जाना है।
OFFICIAL WEBSITE – crpf.gov.in
Intraday Trading in hindi: क्या है Trading के 10 Best तरीक़े