Tesla Power With Indian Oil Corp: देश के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है जहां पर Tesla Power USA ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) के साथ करार किया है जिसके साथ अब Tesla Power भारत में Indian Oil के 36000 पेट्रोल पंप पर Battery की बिक्री और सर्विस provide करेगी।
किन शहरों से पहले होगी शुरूआत
आपको बताते चलें कि, इस partnership के तहत Indian Oil Corporation के साथ पहला नेशनल लेवल का टाईअप है, जो बैटरी डिस्ट्रीब्यूशन का काम करेगा। जिसमें Tesla Power Indian Oil Corporation के चुनिंदा पेट्रोल पंप पर ही Battery की उपलब्धता रखेगी। शुरुआत में ये दिल्ली-NCR क्षेत्र में किया जाएगा, जो कि बाद में अलग-अलग राज्यों में समय के साथ बढ़ाया जाएगा। यहां पर कंपनी ने जानकारी में बताया कि, Tesla Power Indian Oil Corporation के चुनिंदा पेट्रोल पंप पर बैटरी प्रदान करने का काम करेगी जिसके लिए पहली शुरूआत दिल्ली-NCR क्षेत्र में किया जाएगा।
Atal Pension Yojana: Subscribes की संख्या 5.20 करोड़ के पार, दिया है 8.69% का शानदार Return
लक्ष्य कितना है और कौन सी मिलेगी बैटरी
आपको बताते चलें कि, कंपनी के पास मौजूदा समय में भारत में 5000 डिस्ट्रीब्यूशन प्वाइंट्स हैं और 2023 तक इसे डबल करने का लक्ष्य है, जिसके साथ माना जा रहा है कि, 2023 तक इसे डबल करने का लक्ष्य है। यहां पर IOCL Petrol Pump के जुड़ने से टेस्ला पावर USA की डिस्ट्रीब्यूशन पहुंच 40000 के आंकड़ें को पार कर सकती है। बता दें कि, इन Petrol Bump पर लीड एसिड और लीथियम Battery दोनों तरह की बैटरी की सुविधा देगी. बता दें कि इससे इलेक्ट्रिक व्हीकल चलाने वाले मालिकों को काफी राहत मिलेगी।
Mp4moviez – Free Download HD Mp4 Movies Hindi, English, Tamil, Telugu
Share Market Tips in Hindi में पैसे निवेश करने से पहले ध्यान रखें यह 7 महत्वपूर्ण बातें