CID Officer कैसे बनते हैं How to become a CID Officer in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको CID Officer से जुड़ी सभी जानकारी बताने वाले हैं|वर्तमान समय में ज्यादा युवाओं का सपना बड़ा होकर सीआईडी ऑफिसर बनने का होता है लेकिन युवाओं को इसके बारे में मालूम नहीं होता है कि सीआईडी ऑफिसर कैसे बनते हैं|सीआईडी ऑफिसर बनना कोई आसान काम नहीं है|इसके लिए आप कड़ी मेहनत करना पड़ता है CID का फुल फॉर्म Criminal investigation department Hota Hai इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं किस CID Office कैसे बनते हैं|


CID Officer बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए|CID मैं कौन कौन सी पोस्ट होती है|सीआईडी में हाइट कितनी चाहिए CID की तैयारी कैसे करें |CID बनने के लिए कौन सी किताब पढ़नी चाहिए क्या 12वीं के बाद CID अधिकारी बन सकते हैं|CID Officer का एग्जाम पैटर्न, सिलेबस क्या होता है|

CID Officer का क्या काम होता है?

एक CID Officer बनने के लिए आपके पास तेज दिमाग, शारीरिक बल और किसी भी काम को सुलझाने की काबिलियत होनी चाहिए|CID का काम राज्य में घटित होने वाली घटनाएं जैसे किसी का अपहरण, हत्या, चोरी के मामले को सुलझाने होता है|

CID राज्य सरकार के अधीन काम करते हुए गुप्ता जी को से राज्य में घटित होने वाली घटनाओं को सुलझाने का काम करता है|और बता दे कि जो मामले ज्यादा संवेदनशील होते हैं उन मामलों को सुलझाने का काम पुलिस की जगह CID करता है|

CID Officer बनने के लिए Qualification:-

CID Officer बनने के लिए आपको शैक्षणिक योग्यता (Education qualification) के साथ-साथ शारीरिक योग्यता (physical qualification) का होना जरूरी है|

शैक्षणिक योग्यता (Education qualification):-

CID Officer बनने के लिए आपको कम से कम 12 वीं पास होना आवश्यक है|अगर आप CID में अच्छी पोस्ट प्राप्त करने के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है|पुरुष और महिलाएं दोनों CID के किसी भी पोस्ट के लिए आवेदन कर सकता है और साथ ही उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए|

शारीरिक योग्यता (physical qualification):-

CID Officer बनने के लिए पुरुष के लिए ऊंचाई(height)- 165 CM और महिला के लिए ऊंचाई(height)- 150 CM होना चाहिए|
पुरुष उम्मीदवार के लिए छाती(CHEST)- 76 CM होना चाहिए|
नेत्र दृष्टि चश्मा के साथ या बिना चश्मा के डिस्टेंस विजन- 6/6 और 6/9 होना चाहिए|
पास की दृष्टि एक आंख में 0.6 और दूसरे आंख में 0.8 होना चाहिए|

CID Officer बनने के लिए (आयु सीमा) Age limit:-

सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 20 वर्ष 27 वर्ष के बीच होती है|जबकि ओबीसी(OBC) वर्ग के छात्रों के लिए 3 वर्ष की छूट तथा SC/ST वर्ग छात्रों के लिए 5 वर्ष की छूट का प्रावधान है|

CID Officer बनने के लिए उम्मीदवार कितनी बार प्रयास कर सकता है?

जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों 4 बार प्रयास कर सकते हैं|
ओबीसी(OBC) कैटिगरी के उम्मीदवार 7 बार प्रयास कर सकते हैं|
SC/ST उम्मीदवारों के लिए कोई लिमिट नहीं होता है कई बार प्रयास कर सकते हैं|

CID Officer की सैलरी:-

CID ऑफिसर की सैलरी लगभग ₹90000/- से लेकर ₹450000 तक हो सकता है|वैसे देखा जाए तो सीबीआई ऑफिसर की सैलरी जैसे उनका अनुभव बढ़ता है वैसे ही उनके वेतन में भी बढ़ोतरी होती है|सैलरी के अतिरिक्त उन्हें विभिन्न भत्ते भी दिए जाते हैं|जैसे कि आवास भत्ता, महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता आदि|

CID मैं कौन कौन सी पोस्ट होती है?

  • Additional Director General of Police(ADGP)
  • Inspector General of Police(IGP)
  • Deputy Inspector general(DIG)
  • Superintendent of police(SP)
  • Deputy Superintendent of Police(DSP)
  • Inspector
  • Sab inspector
  • Constable

CID Officer की सैलरी Per month?

CID Officer की सैलरी Per Month लगभग ₹55000/- मिलता है और साथ ही भत्ता भी दिए जाता हैं|

CID Officer बनने का चयन प्रक्रिया:-

उम्मीदवार दो तरीके के एग्जाम देकर CID ज्वाइन कर सकते हैं

  1. CGL (SSC CGL क्या है पोस्ट, सैलेरी, परीक्षा का पैटर्न – Full Information)
  2. UPSC (UPSC(IAS,IPS,IFS,IRS) क्या,कब और कैसे? जाने सम्पूर्ण जानकारी एक ही ब्लॉग में)

उम्मीदवार यह दोनों एग्जाम ग्रेजुएशन करने के बाद ही दे सकते हैं|

1.CGL- Combined Graduate Level:-

CGL परीक्षा का आयोजन SSC करवाती है इसके लिए आपको SSC के Official website पर जाकर आवेदन करना होगा SSC CGL की परीक्षा चार चरणों में करवाती है
Tier 1-
Tier 2-
Tier 3-
Tier 1 और Tier 2 परीक्षा Computer Based होता है और इस में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान होता है|
Tier 3 या एग्जाम Paper based होता है इसमें आपको पासिंग मार्क लाना होता है|

2.UPSC- Union Public Service Commission:-

CID में उच्च पोस्ट पाने के लिए उम्मीदवार को UPSC की परीक्षा देना पड़ता है|UPSC परीक्षा पास करने पर उम्मीदवार को हाई रैंक पोस्ट मिलता है|इसके लिए उम्मीदवार को यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सर्विस का एग्जाम के लिए आवेदन करना होगा|
UPSC परीक्षा को तीन चरणों में आयोजित करती है|

  1. प्रारंभिक परीक्षा
  2. मुख्य परीक्षा
  3. साक्षात्कार

परीक्षा क्लियर करने के बाद कैंडिडेट को फिजिकल के लिए बुलाया जाता है और इन सभी प्रक्रिया में उत्तीर्ण होने के बाद ही उम्मीदवार एक CID Officer बन सकता है

क्या 12वीं के बाद CID अधिकारी बन सकते हैं?

उम्मीदवार 12वीं के बाद CID में अधिकारी नहीं बन सकता है 12वीं के बाद उम्मीदवार CID में एक कॉन्स्टेबल के रूप में शामिल हो सकता है|

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों उम्मीद है हमारा यह आर्टिकल “CID Officer Kaise Bante hai” आपको पसंद आया होगा इस आर्टिकल को पढ़कर आपके सारे डॉट क्लियर हो गया होगा|अगर आपको कुछ पूछना है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं|अगर यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें|

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here