SSC MTS Exam (मल्टी टास्किंग स्टाफ) क्या है? MTS New Exam Pattern, Age, Salary, Qualification.

SSC MTS Exam kya hai
SSC MTS multi tasking staff kya hai

SSC MTS Exam 2023 यानि एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जिसे SSC द्वारा हर साल भारत के विभिन्न मंत्रालयों, और कार्यालयों में ग्रुप सी (Group C) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है। SSC MTS Exam 10th पास उम्मीदवारों के लिए भारत में सरकारी नौकरी पाने का एक शानदार मौका है। SSC MTS Kya Hai? SSC MTS का सिलेबस और एसएससी एमटीएस का Exam Pattern क्या है ? SSC MTS को क्या क्या सुविधाएँ मिलती है?SSC MTS Exam की एटेम्पट सीमा कितनी होती है? एसएससी एमटीएस का एग्जाम क्यों देना चाहिए? 

आइए जानते है SSC MTS से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में। 

SSC MTS ka full form- एसएससी एमटीएस का फुल फॉर्म

  • SSC ka full form- Staff Selection Commission
  • MTS ka full form- Multi tasking staff (मल्टी टास्किंग स्टाफ)

SSC क्या है? full information

SSC MTS Exam kya hai– एसएससी एमटीएस क्या है।

SSC MTS (एसएससी एमटीएस) एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा है जिसे कर्मचारी चयन आयोग SSC द्वारा केंद्र सरकार के विभिन्न  मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में मल्टी टास्किंग स्टाफ (GROUP C) Non-Ministerial और Non-gazetted पोस्ट आदि की भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को चौकीदार, चपरासी, और माली आदि काम करना होता है।

MTS Exam Syllabus 2023 हिंदी में। Tire 1 & Tire 2 Exam Pattern- PDF

SSC MTS Exam Qualification- एसएससी एमटीएस परीक्षा के लिए क्वालिफिकेशन 

SSC MTS (Multi Tasking Staff) का एग्जाम देने के लिए हमे कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है हम सभी जरूरी बातों को ध्यान में रखकर ही हम आवेदन पत्र भर सकते है।  

शैक्षणिक योग्यता

  • SSC MTS परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से कम से कम 10वीं कक्षा पास होना आवश्यक है।

नागरिकता

  • आवेदक को एक भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।

आयुसीमा

SSC MTS Exam में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होना चाहिए,लेकिन कुछ आरक्षित वर्ग को इसमें छूट दी जाती है आयु वर्ग आयु सीमा में छूट

  • SC/ST- 5 वर्ष
  • OBC- 3वर्ष

PH -शारीरिक विकलांग

  • PH + UR- 5 वर्ष
  • PH + OBC- 8 वर्ष
  • PH + SC/ST- 10 वर्ष

MTS Exam Syllabus 2022 हिंदी में। Tire 1 & Tire 2 Exam Pattern- PDF

SSC MTS एग्जाम की एटेम्पट सीमा

बहुत सारे स्टूडेंट का यह क्वेश्चन होता है कि वह एसएससी एमटीएस का एग्जाम कितनी बार दे सकता है तो मैं आपको बता दूं, SSC MTS Exam में शामिल होने के प्रयासों की कोई limit नहीं है। बस शर्त सिर्फ इतनी है की आप SSC Multi Tasking Staff के एग्जाम के सभी शर्तो जैसे की Age लिमिट,एग्जाम क्वालिफिकेशन इत्यादि इन सभी बातों का ध्यान रखें

एसएससी एमटीएस का एग्जाम(SSC MTS) क्यों देना चाहिए।

SSC  Multi Tasking Staff (MTS) के नाम से ही आपको मालूम हो गया होगा की यह परीक्षा किनके लिए जरूरी है। यह परीक्षा उन सभी अभ्यार्थी (Student) के लिए जरूरी है जो अभी पढ़ाई कर रहे है या कर चुके है और जो सरकारी नौकरी पाना चाहते है।  सरल शब्दों में कहे तो यह परीक्षा उन सभी स्टूडेंट्स के जरूरी है जिन्होंने दसवीं कक्षा पास की हो। और इस परीक्षा को वह स्टूडेंट्स भी दे सकते है जो बारहवीं (12th) या स्नातक (Graduation) कर रहे है। 

SSC CHSL (सीएचएसएल) क्या है? SSC CHSL 2022 की तैयारी कैसे करें?

Multi Tasking Staff Selection Process In Hindi

SSC MTS Exam की चयन प्रक्रिया निम्नलिखित चरण होते है जिसे Qualify करने के बाद ही आपका चयन होता है।

CID Officer कैसे बनते हैं How to become a CID Officer in Hindi

Bank PO: बैंक पीओ कैसे बनें? Bank PO का Exam Pattern, Syllabus, Salary Full Information

SSC MTS 2023 New Exam Pattern

कर्मचारी चयन आयोग नेSSC MTS exam pattern में बदलाव किया। मैथमेटिकल एबिलिटी और रीज़निंग एबिलिटी और प्रॉब्लम-सॉल्विंग सेक्शन से नेगेटिव मार्किंग को हटा दिया। आयोग ने चयन प्रक्रिया आयोग ने जनरल अवेयरनेस (General Awareness) और इंग्लिश लैंग्वेज (English Language) में निगेटिव मार्किंग जारी रखी। आयोग ने प्रत्येक प्रश्न के लिए निर्धारित अंक भी बदल दिए। उम्मीदवार Official Notification में SSC MTS 2023 Exam Pattern के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Session-I: Numerical and Mathematical Ability

  • संख्यात्मक क्षमता और गणितीय क्षमता
  • रीजनिंग क्षमता और समस्या समाधान
  • प्रश्नों की संख्या – 40
  • कुल अंक – 60
  • Session-I में कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।

Session-II: General Awareness & English Language

  • सामान्य जागरूकता
  • अंग्रेजी भाषा और कॉम्प्रिहेंशन
  • प्रश्नों की संख्या – 50
  • कुल अंक – 75
  • Session-II मे प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक का नकारात्मक अंकन होगा।

प्रत्येक Session की अवधि 45 मिनट होगी । यानि कुल 90 मिनट की समयावधि होगी ।
दोनों Session मे भाग लेना अनिवार्य होगा । किसी भी Session मे भाग नहीं लेने पर उम्मीदवार को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

Step 1- SSC MTS Apply

उम्मीदवारों को कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाकर SSC MTS 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। Multi tasking staff का आवेदन शुल्क 100 रुपये होता है जबकि SC/ST को कोई शुल्क नहीं देना होता है।

MTS Exam Syllabus 2022 हिंदी में। Tire 1 & Tire 2 Exam Pattern- PDF

Step 2- SSC MTS Document Verification

जो उम्मीदवार SSC Multi tasking staff के दोनों पेपर क्लियर कर लेते है उसके बाद SSC अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर SSC MTS का रिजल्ट या मेरिट लिस्ट जारी करता है। जिस उम्मीदवार का नाम मेरिट लिस्ट में शामिल होता है उस उम्मीदवार को निश्चित तिथि पर दस्तावेज़ सत्यापन के लिए उपस्थित होना होता है।

MTS Exam Syllabus 2022 हिंदी में। Tire 1 & Tire 2 Exam Pattern- PDF

SSC MTS multi tasking staff salary- मल्टी टास्किंग स्टाफ की सैलरी

SSC MTS Exam द्वारा भर्ती किये हुए कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 18000/- से 24000 प्रति माह तक हो सकती है। सैलरी ग्रैड-पे 1800/- प्रति माह मिलता है।

SSC MTS को कई सुविधाएँ मिलती है।

  • हाउस रेंट अलाउंस (HRA)
  • परिवहन भत्ता (TA -Travel Allowance)
  • मंहगाई भत्ता (DA -Dearness Allowance)
  • चिकित्सकीय भत्ता (MA -Medical Allowance)

SSC CGL क्या है पोस्ट, सैलेरी, परीक्षा का पैटर्न – Full Information

SSC MTS की Posting

किसी कर्मचारी को सैलरी कितनी मिलेगी, ये इस बात पर निर्भर करता है कि उसकी पोस्टिंग किस शहर में है। शहरों को तीन भागों में बांटा गया है – X,Y,Z City. 

X City में बड़े महानगर आते है। Y क्लास में माध्यम और Z क्लास में छोटे शहर आते है। 

SSC MTS के अंतर्गत आने वाले सभी काम

  • फराश (Farash)
  • चौंकीदार (Watchman)
  • चपरासी (Peon)
  • दफ़्तरी (Daftary)
  • माली (Gardener)
  • सफाईवाला (Cleaner)
  • जमादार (Jamadar)
  • जूनियर गेस्टेटनर ऑपरेटर (Junior Gestetner Operator)

SSC MTS Exam के लिए Apply कैसे करें?

SSC MTS परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आपको SSC की अधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद आपको वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्टर करने के बाद आपको वेबसाइट के डैशबोर्ड में ही लेटेस्ट वैकन्सी, रिजल्ट, परीक्षा आदि सभी से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी।

MTS Exam Syllabus 2022 हिंदी में। Tire 1 & Tire 2 Exam Pattern- PDF

How to prepare for SSC MTS- मल्टी टास्किंग स्टाफ की तैयारी कैसे करें

मल्टी टास्किंग स्टाफ परीक्षा की तैयारी कैसे करें बहुत सारे स्टूडेंट का प्रश्न रहता है तो हमने कुछ महत्वपूर्ण बातों को बताया है जिसकी सहायता से आप आसानी से एमटीएस की तैयारी कर सकते हैं  जो परीक्षा की तैयारी में आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते है।

  • MTS Exam का पूरा सिलेबस एक बार जरूर देख ले और उसी के हिसाब से पढ़ाई शुरू करें।
  • आप जिस विषय में सबसे ज्यादा कमजोर है उस पर ज्यादा समय दें।
  • General awareness, Math विषय पर ज्यादा ध्यान दे, क्योंकि यह स्कोरिंग सब्जेक्ट होता है।
  • Previous Year Question पेपर को जरूर हल करे।
  • नियमित Practice set या Mock test दें इससे आपको आपकी तैयारी का पता चलेगा।
  • Current affairs के लिए नियमित Newspaper पढ़े।

Conclusion

तो दोस्तों  मैंने आपको एसएससी एमटीएस (SSC MTS) की पूरी जानकारी जैसे- एसएससी एमटीएस क्या है सिलेबस, MTS का फुल फॉर्म, क्वालिफिकेशन आदि सभी जानकारियों के बारे में अच्छे से बता दिया है अगर आपको MTS के बारे में जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करे, धन्यवाद।

MTS Exam Syllabus 2022 हिंदी में। Tire 1 & Tire 2 Exam Pattern- PDF

CID Officer कैसे बनते हैं How to become a CID Officer in Hindi

Bank PO: बैंक पीओ कैसे बनें? Bank PO का Exam Pattern, Syllabus, Salary Full Information

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here