कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन खतरे के बीच भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी|साउथ अफ्रीका में फैले कोरोनावायरस के नए वेरिएंट के बाद भारत का दौरा 1 सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दिया गया है|भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने बताया कि इंडिया का साउथ अफ्रीका द्वारा अब 26 दिसंबर से शुरू होगा जबकि भारत को पहले 17 दिसंबर से साउथ अफ्रीका में अपना पहला टेस्ट खेलना था|
इस दौरे पर भारतीय टीम तीन टेस्ट और 3 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की सीरीज खेलेगी और इस दौरे पर 4 T20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले जाएंगे|
भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे का आगाज टेस्ट सीरीज से होगा जिसका पहला मैच 26 दिसंबर को सेंचुरियन में खेला जाएगा इसके बाद 3-7 जनवरी तक जोहांसबर्ग में दूसरा टेस्ट और 11-15 जनवरी को आखिरी टेस्ट मैच का आयोजन किया जाएगा गैर तलब है कि टीम इंडिया को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 8 दिसंबर को साउथ अफ्रीका का दौरा करना था|जिसके बाद 17 दिसंबर को जवान स्वर्ग में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था|परंतु कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के कारण सभी मैच का शेड्यूल बदलना पड़ा और साथ में 4 T20 अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन नहीं करवाने का फैसला लिया गया|
New Test match schedule-
26-30 दिसंबर पहला टेस्ट, सेंचुरियन|
03-07 जनवरी दूसरा टेस्ट ,जोहानिसबर्ग|
11-15 जनवरी तीसरा टेस्ट, केप टाउन|
New Oneday match schedule-
19 जनवरी पहला वनडे, पार्ल|
21 जनवरी दूसरा वनडे, पार्ल|
23 जनवरी तीसरा वनडे, केप टाउन|
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बीसीसीआई को दिया भरोसा|
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने बीसीसीआई को भरोसा दिया कि टीम इंडिया के किसी खिलाड़ी को खतरा नहीं है, करोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाएगा बोर्ड द्वारा बनाए गए|बायो बबल खिलाड़ियों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है|