IPL Media Rights Auction: आईपीएल के एक मैच की कीमत 107.5 करोड़?

IPL Media Rights Auction in hindi
IPL Media Rights Auction in hindi

IPL Media Rights Auction in hindi: IPL 2023-2027 के Media Rights की नीलामी हो चुकी है। एक मैच के TV Rights के लिए 57.5 करोड़ और Digitel Rights के लिए 50 करोड़ की बोली लगी है। अब ipl के एक मैच की कीमत EPL (English Premier League) से ज्यादा हो चुकी है।

IPL Media Rights Auction in hindi 2022 

IPL के अगले पांच सीजन में 410 मैचों के प्रसारण अधिकार के लिए बोली की प्रक्रिया जारी है। इस बार BCCI ने चार ग्रुप में मीडिया अधिकार बेचने का फैसला किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुरुआती दो ग्रुप की बोली पूरी हो चुकी है। Package A भारत में टीवी मीडिया अधिकार का था और इसके लिए 23,575 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई है। वहीं, Package B-OTT platform iपर IPLके प्रसारण अधिकार का था और इसके लिए करीबन 20,500 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई है। टीवी और डिजिटल प्रसारण के अधिकार अलग-अलग ब्रॉडकास्टर्स को मिले हैं।  

BCCI को एक IPL मैच को कितने रुपए मिलेंगे

टीवी में IPL मैचों का प्रसारण करने वाला चैनल हर मैच के बदले BCCI को 57.5 करोड़ रुपये देगा। वहीं, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आईपीएल मैचों का प्रसारण करने वाली कंपनी बीसीसीआई को हर मैच के लिए 50 करोड़ रुपये देगी। इस हिसाब से आईपीएल के एक मैच की कीमत 107.5 करोड़ हो चुकी है। 2023-2027 तक भारत में मैचों का प्रसारण करने वाली कंपनियां BCCI को कुल 44,075 करोड़ रुपये देंगी। 2017 की तुलना में IPL Media Rights की कीमत ढाई गुना बढ़ गए हैं। 

HOTSTAR के पास 2022 तक के लिए थे राइट्स

पिछली बार जब मिडिया राइट्स को बीसीसीआइ ने पक्का किया थो तो इसे स्टार इंडिया ने पांच साल (2018-22) के लिए 16,347.5 करोड़ रुपये में अपने नाम किया था। स्टार से पहले यह अधिकार सोनी के पास हुआ करते थे। उसने सोनी पिक्चर्स को हराया था। इस सौदे के बाद आईपीएल के एक मैच की कीमत 54.5 करोड़ रुपये हो गई थी। 2017 से पहले की गई डील से यह रकम 158% ज्यादा थे।  2008 में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क ने 8200 करोड़ रुपये की बोली लगाकर 10 साल के लिए मीडिया राइट्स अपने नाम किए थे।

IPL Facts in hindi – आईपीएल से जुड़े मजेदार तथ्य

EPL से ज्यादा हुई IPL के एक मैच की कीमत

IPL 2023-2027 तक के लिए IPL Media Rights की नीलामी अब तक पूरी नहीं हुई है, लेकिन आईपीएल के एक मैच की कीमत EPL से ज्यादा हो चुकी है। ईपीएल के एक मैच की कीमत लगभग 86 करोड़ रुपये है, लेकिन आईपीएल के एक मैच की कीमत 105 करोड़ के पार जा चुकी है। अब सिर्फ NFL अमेरिकी फुटबॉल लीग ही एक मैच से कमाई के मामले में Indian Premier League से आगे है। NFL के एक मैच की कीमत 109 करोड़ रुपये है। IPL Media Rights की नीलामी पूरी होने पर आईपीएल के एक मैच की बाकी सभी लीगों से ज्यादा हो सकती है। 

Value of a match in top five sports leagues 

लीग    एक मैच की कीमत
NFL (एनएफएल)                109.31 करोड़ रुपये
IPL (आईपीएल) 107.5 करोड़ रुपये
EPL(ईपीएल)  85.89 करोड़ रुपये
MLB (एमएलबी)  80.42 करोड़ रुपये
NBA (एनबीए) 15.61 करोड़ रुपये

अब विदेशों में आईपीएल मैचों के प्रसारण के लिए बोली लगाई जाएगी। इसके अलावा आईपीएल के खास मैचों के प्रसारण की भी बोली लगेगी।IPL Media Rights की नीलामी आज ही पूरी हो सकती है। Package A और Package B की नीलामी पूरी हो चुकी है, अब ग्रुप सी और ग्रुप डी के लिए बोली लगाई जाएगी। 

बीसीसीआई (BCCI) क्या है BCCI दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड जानिए कैसे बना

एक सीजन में 94 हो सकती है IPL मैचों की संख्या

IPL Media Rights खरीदने वाली कंपनियों को 2023 से 2025 तक तीन सीजन में 74-74 मैच मिल सकते हैं। 2026 और 2027 में मैचों की संख्या 94 पहुंच सकती है। इस साल चार अलग-अलग पैकेज में Media rights बेचे जा रहे हैं। Package A में भारत के लिए IPL TV rights और Package B में भारत के लिए IPL digital rights हैं। Package C में चुनिंदा 18 मैच और Package D में विदेशों में टीवी और  IPL digital rights शामिल हैं।

IPL auction table तक पहुंची सात कंपनियां

IPL Media Rights in hindi खरीदने के लिए बड़ी बड़ी और दिग्गज कंपनियों के बीच जबरदस्त जंग देखने के लिए मिली। नीलामी के लिए 12 कंपनियों ने टेंडर फॉर्म खरीदे थे, लेकिन सात कंपनियां ही नीलामी में शामिल हुईं। Viacom Reliance,  Disney Plus hotstar, ZEE group,  times internet,  Sony pictures, Fun Asia नीलामी का हिस्सा बनीं, इनमें से Amazon, Google और Facebook ने पहले ही नीलामी से हटने का फैसला कर लिया था।

IPL (आईपीएल) क्या है? IPL का इतिहास, कमाई और नियम

I am Saroj Thakur, the owner of Yozana Classes Hindi website. I am BA bachelor degree holder. By profession, I am a Web Designer, Graphic Designer, Google Webmaster and SEO Optimizer. I have deep knowledge of Google AdSense and I am interested in blogging.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here