IPL Facts in hindi – आईपीएल से जुड़े मजेदार तथ्य

ipl facts in hindi

आज हम आपकों अपने इस आर्टिकल में IPL के 100 रोचक तथ्य ( IPL facts in hindi) बताने जा रहे हैं शायद अब तक आप इन दिलचस्प रोचक तथ्य से अंजान होंगे आईपीएल साल 2008 में शुरू हुआ था और लगातार 15 सालों तक हिट रही और आगे भी होती रहेगी, आईपीएल भारत के लोगो के लिए एक त्यौहार की तरह है भारत के साथ-साथ अन्य देशों से भी आईपीएल को बहुत प्यार मिलता हैआईपीएल दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट लीग है और स्पोर्ट्स का तीसरा सबसे बड़ा लीग है,

आईपीएल को पूरे दुनिया में देखा जाता है ऐसे में दुनिया का हर एक Cricket player, Indian Premier League खेलना चाहते है तो चलिए जानते हैं इन15 सालों के आईपीएल से जुड़े 100 रोचक तथ्यों (IPL facts in hindi) के बारें में-

आईपीएल (IPL) क्या है | शुरुआत | नियम | पूरी जानकारी – हिंदी में

  • BCCI 2007 में IPL की शुरुआत की घोषणा कर दी थी लेकिन इसकी शुरुआत 2008 में हुई थी।
  • टाटा ग्रुप ने IPL 2022-23 के लिए स्पॉन्सरशिप (Sponsorship) राइट 439 करोड रुपए में खरीदा है।
  • सन 2018 के लिए 16,347 करोड में Indian Premier League  के broadcasting rights बिके थे।
  • सबसे ज्यादा IPL जितने वाली टीम Mumbai Indians हैं, मुंबई ने कुल 5 बार IPL का ख़िताब अपने नाम किया हैं, मुंबई ने IPL 2013, IPL 2015, IPL 2017, IPL 2019 और IPL 2020 जीता हैं 
  •  IPL में Chennai Super Kings टीम एक मात्र ऐसी टीम हैं, जिसने सबसे ज्यादा बार आईपीएल का फाइनल मैच खेला हैं, चेन्नई ने आईपीएल में कुल 8 बार फाइनल मैच खेला हैं जिसमें उन्हें 4 बार जीत मिली हैं. 
  • चेन्नई ने IPL 2008, IPL 2010, IPL 2011, IPL 2012, IPL 2013, IPL 2015, 2018 और IPL 2020 में फाइनल मैच खेला हैं
  • IPL से BCCI को TV right के जरिये अरबों रूपये मिलते हैं, साल 2018 से 2022 तक स्टार इंडिया (Star India) समूह ने 16347.5 करोड़ में आईपीएल के प्रसारण के लिए BCCI से 5 साल का करार किया हैं, यानि BCCI को हर साल 3269.5 करोड़ रूपये स्टार इंडिया की तरफ से मिलेंगे 
  • Relianceऔर Amazon, IPL के broadcasting rights अगले 5 सालों के लिए खरीदने में लगी है, जिसकी कीमत पचास हजार करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकती है।
  • एक मैच में सबसे ज्यादा विकेटकीपर के द्वारा आउट किये गए विकेट की संख्या 5 है श्रीलंका के कुमार संगाकारा- जिन्होंने आईपीएल 2011 में 15 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ 5 विकेट लिए।

आईपीएल (IPL) क्या है? IPL कौन करवाता है ?

  • बसील थंपी ने 2018 आईपीएल में अपने 4 ओवर में 17.5 की इकॉनमी से 70 रन दिए।
  • एक पूरे IPL सीजन में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड ए बी डिविलियर्स के नाम है और वो भी विकेटकीपिंग के बिना एक फील्डर के तौर पर- 19 कैच आईपीएल 2016।
  • आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ को Orange cap दी जाती है और अब तक ये ऑरेंज कैप लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर है। 
  • IPL में सबसे ज्यादा Orange cap जितने वाले ख़िलाडी विदेशी प्लेयर है डेविड वार्नर, उन्होंने अब तक तीन बार ऑरेंज कैप जीती है- 2015-(562रन) 2017-(641रन) 2019-(692रन) 
  • आईपीएल के इतिहास में पहली ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी है ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श। पहले आईपीएल में पंजाब की और से खेलते हुए मार्श ने मात्र 11 मैचों में 616 रन बनाये।
  • आईपीएल में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच जीतने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है अब तक के सभी सत्रों में यूनिवर्स बॉस ने 21 बार मैन ऑफ द मैच खिताब जीता है 
  • आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप (Purple cap) दी जाती है और सबसे पहली पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ी पाकिस्तान के सोहैल तनवीर थे और तनवीर राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे थे
  • आईपीएल (IPL facts in hindi) के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड 2013 में बना जो अभी तक नही टूटा है और ये कारनामा करने वाले खिलाडी है ड्वेन ब्रावो । ब्रावो ने 2013 में मात्र 18 मैचों में 32 विकेट लिए जो उसके बाद से अभी तक नहीं टूटा है।
  • आईपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी का नाम Prayas Ray Barman है 16 साल की उम्र में  2019 को सनराइज हैदराबाद की और से RCB के खिलाफ़ अपना आईपीएल डेब्यू किया। दूसरे नम्बर पर मुजीबुर्रहमान है।
  • आईपीएल में सबसे अधिक उम्र के खेलने वाले खिलाड़ी है ऑस्ट्रेलिया के ब्रेड हॉग।  आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए 2016 में 45 साल की उम्र में अपना आखरी मैच खेला। 
  • जहीर खान IPL के इतिहास में पहला ओर 500 वां मैच खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी है पहला मैच बैंगलोर के लिए कोलकाता के खिलाफ खेला और पांचसौ वां मैच दिल्ली के लिए राजस्थान के खिलाफ 3 मई 2015 को खेला।

आईपीएल (IPL) क्या है? IPL कौन करवाता है?

  • आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ भारतीय नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर है जिन्होंने अब तक 130 मैचों में 47 अर्धशतक लगाए है
  • आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने अभी तक 125 मैचों में 6 शतक लगाए है 
  • आईपीएल  के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक  विराट कोहली ने लगाया है 2016 में विराट कोहली ने एक सीजन में 4 सेंचुरी लगाया था
  • आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा भी विराट कोहली ने किया है विराट कोहली ने आईपीएल 2016 में 973 रन बनाया था एक सीजन में
  • अभी तक के आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कप्तान बदलने का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स के नाम है  
  • सबसे अधिक चौके मारने का आईपीएल रिकॉर्ड दिल्ली के शिखर धवन के नाम है अभी तक 159 मैचों में 524 चौके मारे है धवन ने।

Download 300mb FHD Bollywood, Hollywood Movies, Web Series in 420p, 720p, 1080p Quality

  • Indian Premier League  का 15वां सीजन आ रहा है और 14 Season अब तक खेले जा चुके हैं लेकिन अब तक केवल 2 भारतीयों को ही मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का अवार्ड मिला है, जिसमें सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का नाम शामिल है।
  • पीयूष चावला एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने Indian Premier League  के अपने करियर के 8 सालों में 386 ओवर की गेंद डाली है
  • IPL की पुरानी टीमों में Deccan Chargers, Gujarat Lions, Cochin Tuskers Kerala , Pune Warriors India, और Rising Pune Supergiants IPL (IPL facts in hindi) की टीम में शामिल थी। लेकिन आज के समय यह शामिल नहीं है।
  • विराट कोहली के नाम तीन बार दोहरे शतकीय पारी खेलने का शानदार रिकार्ड दर्ज है इन्होंने क्रिस गेल, एबी डी विलियर्स के साथ Double Century की Partnership शानदार पारी खेली है
  • IPL  की History में Adam Gilchrist वह पहले और अंतिम खिलाड़ी है जिन्होंने केवल एक ही गेंद डाली थी और उस पर भी विकेट लिया था।
  • RCB (Royals Challengers Bengluru)  एक ऐसी टीम है जिसने सबसे ज्यादा और सबसे कम रन बनाए हैं RCB ने सबसे ज्यादा 263 तथा सबसे कम 49 रन बनाए है।

Download KGF Chapter 2 full movies HD

  • ब्रेंडन मैकलम वह पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने IPL में पहला छक्का लगाया था
  • जहीर खान के द्वारा Indian Premier League  का पहला विकेट लिया गया था।
  • Jaquas Kallis वह खिलाड़ी थे जिन्होंने IPL का पहला कैच लिया था, उन्होंने सौरव गांगुली को Out किया था।
  • Delhi capitals ने अब तक सबसे ज्यादा IPL  मैच हारे हैं, उन्होंने 192 मैच खेले हैं जिसमें से 101 मैच हारे हैं।
  • IPL की नीलामी में अभी तक सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मोरिस हैं, जिन्हें IPL 2021 में राजस्थान रॉयल्स टीम ने 16.25 करोड़ में खरीदा हैं. 
  • इससे पहले आईपीएल (IPL) के सबसे महंगे खिलाड़ी युवराज सिंह थे, जिसे IPL 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने 16 करोड़ में ख़रीदा था,
  • आईपीएल के सबसे रिटेन खिलाड़ी और कप्तान विराट कोहली हैं, कोहली को हर साल RCB टीम की तरफ से 17 करोड़ रूपये मिलते हैं 
  • वहीँ KL राहुल को IPL 2022 में लखनऊ टीम ने 17 करोड़ में रिटेन किया हैं.
  • Indian Premier League (IPL) दुनिया का चौथा सबसे बड़ा स्पोर्ट लीग है आईपीएल की कुल कीमत 7 बिलियन डॉलर हैं, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 50 हजार करोड़ रूपये होते हैं 

आईपीएल (IPL) क्या है | शुरुआत | नियम | पूरी जानकारी – हिंदी में

  • आईपीएल में एक पारी में सबसे ज्यादा रन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम ने बनाए हैं, RCB ने IPL 2013 में पुणे वारियर्स के विरुद्ध 5 विकेट खोकर 263 रन बना दिए थे. 
  • आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिक विकेट अमित मिश्रा ने लिए हैं, अमित मिश्रा ने आईपीएल में अभी तक कुल 3 बार हैट्रिक विकेट लिए हैं. 
  • रोहित शर्मा IPL 2009 में डेक्कन चार्जर्स टीम की तरफ से खेल रहें थे
  • आईपीएल में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेकने का रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम हैं
  • IPL में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेकने का रिकॉर्ड प्रवीण कुमार के नाम हैं, प्रवीण कुमार आईपीएल में 119 पारियों में गेंदबाजी करके कुल 14 मेडन ओवर फेके हैं. 
  • आईपीएल में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम हैं 
  • गेल ने IPL 2013 पुणे वारियर्स टीम के खिलाफ में एक पारी में सिर्फ 66 गेंदों में 175 रन बना दिए थे 

Download Samrath Prithviraj full movies HD

  • आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के क्रिस गेल ने लगाये हैं, गेल ने आईपीएल में सिर्फ 139 पारियों में 382 छक्के लगा चुके हैं
  • आईपीएल में एक पारी सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी क्रिस गेल के नाम हैं, गेल ने आईपीएल 2013 में पुणे वारियर्स टीम के खिलाफ एक पारी में 17 छक्के लगा दिए थे 
  • IPL (IPL facts in hindi) में एक श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम हैं, कोहली ने IPL 2016 में 973 रन बना दिए थे 
  • रनों के हिसाब से आईपीएल में सबसे बड़ी जीत मुंबई इंडियंस के नाम हैं, मुंबई टीम ने IPL 2017 में दिल्ली डेयरडेविल्स को 146 रनों के बड़े अंतर से हराया था 
  • आईपीएल के सबसे सफल विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी हैं, धोनी ने आईपीएल में 204 पारियों में विकेटकीपिंग करके कुल 153 कैच और स्टम्पिंग किये हैं, जिसमें 114 कैच और 39 स्टम्पिंग हैं. 
  • बतौर फील्डर, आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच सुरेश रैना ने लिए हैं, रैना ने आईपीएल में कुल 204 मैचों में कुल 104 कैच लिए हैं 
  • आईपीएल में सबसे लम्बा सिक्स एल्बी मोर्कल ने लगाया हैं, मोर्केल ने आईपीएल 2008 में 125 मीटर लम्बा सिक्स लगाया था
  • आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने लगाये हैं, गेल आईपीएल में अभी तक कुल 6 शतक लगा चुके हैं. 
  • आईपीएल में सबसे ज्यादा चौकें शिखर धवन ने लगाये हैं, गब्बर ने आईपीएल में अभी तक 634 चौकें ठोके हैं. 
  • आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने लगाये हैं, गेल ने आईपीएल में सिर्फ 131 पारियों में 357 छक्के लगाये हैं. 
  • आईपीएल में सबसे बड़ी साझेदारी विराट कोहली और एबी डी विलियर्स के नाम हैं, दोनों के बीच IPL 2016 में कुल 229 रनों की बड़ी साझेदारी हुई थी
  • आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक के एल राहुल ने लगाया हैं, के एल राहुल ने IPL 2018 में दिल्ली कैपिटल्स टीम के खिलाफ सिर्फ 14 गेंदों में ही अर्धशतक लगा दिया था. 
  • IPL (IPL facts in hindi) में सबसे तेज शतक तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम हैं, गेल ने आईपीएल 2013 में बैंगलोर टीम में खेलते हुए पुणे टीम के खिलाफ सिर्फ 30 गेंदों में शतक जड़ दिए थे

आईपीएल (IPL) क्या है | शुरुआत | नियम | पूरी जानकारी – हिंदी में

  • महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं, धोनी अभी तक आईपीएल में कुल 211 मैच खेल चुके हैं, वहीँ रोहित शर्मा आईपीएल में 207 मैच खेल चुके हैं 
  • भारतीय मूल के अंपायर सुंदरम रवि, आईपीएल में सबसे ज्यादा मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं, सुंदरम रवि ने कुल 127 मैचों में अंपायरिंग की हैं. 
  • सबसे अधिक आईपीएल टीमों के लिए खेलने वाला खिलाड़ी Aaron finch हैं, फिंच अभी तक कुल 8 टीमों के लिए मैच खेल चुके हैं 
  • आईपीएल में सबसे ज्यादा बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल की हैं, RCB ने IPL 2010, IPL 2015 और IPL 2018 में 10 विकेट से जीत हासिल की हैं
  • IPL में हर साल 8 टीम ही भाग लेती हैं, लेकिन IPL 2022 में 10 टीम हैं, IPL 2022 में 2 नयी टीमों को जगह मिली हैं, जिसमें पहली टीम लखनऊ की और दूसरी टीम अहमदाबाद की हैं वहीँ IPL 2011 में 10 टीमों ने और IPL 2012 और IPL 2013 में 9 – 9 टीमों ने भाग लिया था, इसमें नई टीम पुणे वारियर्स और कोच्चि तस्कर केरला थी 
  • आईपीएल के पहले संस्करण IPL 2008 में राजस्थान रॉयल्स टीम सबसे सस्ती टीम थी, लेकिन राजस्थान टीम ने पहला आईपीएल अपने नाम किया था 
  • तो दोस्तों ये थे IPL facts in hindi से जुड़े बेहतरीन फैक्ट, अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे धन्यवाद दोस्तों

आईपीएल (IPL) क्या है | शुरुआत | नियम | पूरी जानकारी – हिंदी में

I am Saroj Thakur, the owner of Yozana Classes Hindi website. I am BA bachelor degree holder. By profession, I am a Web Designer, Graphic Designer, Google Webmaster and SEO Optimizer. I have deep knowledge of Google AdSense and I am interested in blogging.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here