SSC CHSL (सीएचएसएल) क्या है? SSC CHSL 2023 की तैयारी कैसे करें?- PDF

SSC CHSL 2022 kya hai
SSC CHSL का फुल फॉर्म : संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (Combined Higher Secondary Level) होता है

SSC CHSL(सीएचएसएल) 2023 क्या है और SSC CHSL की तैयारी कैसे करें। आज के समय में बहुत सारे स्टूडेंट क्वेश्चन होता है। अगर आप भी SSC CHSL की तैयारी करना चाहते हैं और आप भी इन सवालों को लेकर परेशान और कंफ्यूज हो, तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। इस आर्टिकल में SSC CHSL एग्जाम की तैयारी कैसे करें, SSC CHSL का कट ऑफ कितना होता है, SSC CHSL (सीएचएसएल) के लिए कौन सा मॉक टेस्ट बेस्ट होगा। क्या SSC CHSL में मेडिकल, फिजिकल होता है? SSC CHSL का एग्जाम पैटर्न क्या होता है। SSC CHSL Exam Qualification का विस्तार से वर्णन किया गया है।

हमने पिछले आर्टिकल में SSC क्या है? और SSC की तैयारी कैसे करें? के बारे में जाना था। आज हम SSC के द्वारा होने वाले आयोजित एग्जाम उनमें से एक CHSL के बारे में विस्तार से जानेंगे। इस आर्टिकल में हम पढ़ेंगे, SSC CHSL full form, CHSL Job Profile, Exam Pattern and Qualification से जुड़ी सभी जानकारियां बताने वाले हैं। तो आइए जानते हैं SSC CHSL के बारे में।

SSC CHSL का फुल फॉर्म

ssc chsl kya hai आइये जाने – SSC CHSL का फुल फॉर्म : संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (Combined Higher Secondary Level) होता है। SSC CHSL के द्वारा केंद्र सरकार के अंतर्गत विभिन्न डिपार्टमेंट और मिनिस्ट्रीस में पदों पर भर्ती की जाती है जो 12वी पास के आधार पर रहती है।

एसएससी सीएचएसएल [10+2] सिलेबस 2023 CHSL PDF – CHSL Exam pattern

SSC MTS Exam (मल्टी टास्किंग स्टाफ) क्या है? MTS Exam Pattern, Age, Salary, Qualification.

SSC CHSL (सीएचएसएल) क्या है?

CHSL के बारे में जाने से पहले SSC क्या है इसके बारे में जान ले। 

SSC का मतलब स्टाफ सिलेक्शन कमीशन होता है जिसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग कहते हैं।SSC एक ऐसी संस्था है जो कि भारत में विभिन्न प्रकार के डिपार्टमेंट के लिए कर्मचारी का चयन/चुनाव करती है। SSC का गठन 4 नवंबर 1975 को भारत सरकार के द्वारा गठन किया गया था जिसे Subordinate service commission कहा जाता था। जिसे 26 सितंबर 1977 को इसका नाम बदलकर कर्मचारी चयन आयोग कर दिया गया जिसे हम SSC के नाम से जानते हैं। अगर आप इस विषय में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे आर्टिकल “SSC क्या है और SSC की तैयारी कैसे करें?” को जरूर पढ़ें SSC CHSL एक हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा है। मतलब की 12वीं पास हर उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर SSC CHSL एग्जाम दे सकता है।

SSC CHSL के लिए योग्यता

हमने पहले ही बताया है कि यह एक 10+2 स्तर की परीक्षा है। मतलब की आपको SSC CHSL (सीएचएसएल) की परीक्षा में बैठने के लिए कम से कम किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए तभी आप SSC CHSL के एग्जाम में बैठ सकते हैं।

हालांकि, Comptroller and Auditor General of India के कार्यालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर पद पर आवेदन करने के लिए आपको 12वीं में गणित विषय का होना अनिवार्य है। तभी आप Data Entry Operator(DEO) पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • नागरिकता- Nationality

SSC CHSL एग्जाम आवेदन के लिए उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना आवश्यक है।

साथ ही नेपाल और भूटान के नागरिक भी एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

तिब्बत शरणार्थी जो 1 जनवरी 1962 से पहले भारत मैं अस्थाई रूप से रहने के इरादे से आया हो।

एसएससी सीएचएसएल [10+2] सिलेबस 2023 CHSL PDF – CHSL Exam pattern

  • उम्र सीमा-  Age Limit 

उम्मीदवार की उम्र 18 साल से लेकर 28 साल तक होनी चाहिए।

अगर आप ओबीसी श्रेणी से आते हैं तो आपको आयु सीमा में 3 वर्ष और एससी एसटी के उम्मीदवार को ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्षों की छूट दी जाती है। विकलांग उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में 10 वर्षों की छूट दी जाती है।

  • Ex Serviceman उम्मीदवार

सामान्य श्रेणी के लिए- 3 वर्ष

ओबीसी श्रेणी के लिए- 6 वर्ष

एससी एसटी श्रेणी के लिए- 8 वर्ष

इस प्रकार आप भी मूलभूत का पालन करने के बादSSC CHSL का एग्जाम दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- SSC CGL क्या है पोस्ट, सैलेरी, परीक्षा का पैटर्न – Full Information

इसे भी पढ़ें- CID Officer कैसे बनते हैं How to become a CID Officer in Hindi

SSC CHSL की पोस्ट

SSC CHSL के तहत 4 पदों के लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं

SSC CHSL की परीक्षा का आयोजन एसएससी द्वारा निम्न लिखित पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए किया जाता है।

Data entry operator (DEO)

Data entry operator (DEO) यह CHSL (सीएचएसएल) की सबसे अच्छी पोस्ट मानी जाती है और इस पोस्ट की कटऑफ वी सबसे ऊपर आती है क्योंकि ज्यादातर उम्मीदवार इस पोस्ट पर काम करना चाहते हैं। साथ ही इस पोस्ट की सैलरी भी CHSL में सबसे अधिक होती है।

Lower division clerk (LDC)

लोअर डिविजन क्लर्क की सैलरी 9000 से ₹22450 तक होती है और साथ ही 1900 की ग्रेड पे ही मिलता है। एलडीसी के अंदर कई कार्य होते हैं जैसे पोस्टल रजिस्ट्रेशन, रजिस्ट्रेशन, फाइल मूवमेंट आदि।

Postal assistant (PA)/ Sorting assistant (SA)

पोस्टल असिस्टेंट और शॉटिंग असिस्टेंट की सैलरी 5200 से लेकर 20200 तक होता है और साथ ही 1900 की ग्रेड पर भी मिलता है।

Court Clerk

मैंने भी मशीन चलाना सीखा कोर्ट क्लर्क की Cutoff बाकी सभी पोस्टों से कम जाती है क्योंकि इसे एक प्रकार से कलर के लेवल की नौकरी माना जाता है ऑल इस पोस्ट की सैलरी भी कम है।

एसएससी सीएचएसएल [10+2] सिलेबस 2022 CHSL PDF – CHSL Exam pattern

SSC CHSL (सीएचएसएल) [2023] का मासिक वेतन

राज्य सरकार या केंद्र सरकार के अंतर्गत काम करने वाले कर्मचारियों का वेतन बहुत सारे बातों पर निर्भर करता है जैसे कि उम्मीदवार का पद की रैंक क्या है, विभाग कौन सा है और साथ ही कौन से शहर में पोस्टिंग होती है। इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए कर्मचारी का वेतन तय होता है।

  • लोअर डिविजन क्लर्क (LDC)- (19,900 – 63,200)
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)- (25,500 – 81,100)
  • पोस्टल असिस्टेंट / सोर्टिंग असिस्टेंट (PA/SA)- (25,500 – 81,100)
  • कोर्ट क्लर्क- (25,200-71,050)
SSC CHSL (सीएचएसएल) क्या है? SSC CHSL 2022 की तैयारी कैसे करें?- PDF
SSC CHSL POST SALARY 2021

SSC CHSL Job Profile (जॉब प्रोफाइल)

जैसा कि हमने ऊपर बताया है कि SSC CHSLकी सैलेरी 17000 से लेकर 32000 के आसपास तक दिया जाता है। SSC CHSL में प्रमोशन भी बहुत जल्द मिल जाता है, इसके साथ-साथ हाउस रेंट अलाउंस (HRA) महंगाई भत्ता(DA) एवं ट्रांसपोर्ट अलाउंस(TA) जैसे दूसरी भत्ते भी मिलते हैं। इसलिए SSC CHSL एक हाई लेवल की जॉब मानी जाती है।

SSC MTS Exam (मल्टी टास्किंग स्टाफ) क्या है? MTS Exam Pattern, Age, Salary, Qualification.

SSC CHSL Exam Pattern

कर्मचारी चयन आयोग(SSC) तीन चरणों में SSC CHSL (सीएचएसएल) की परीक्षा का आयोजन करती है।

  • Tier 1- Multiple Choices Type (MCQ)
  • Tier 2- Descriptive Paper (DP)
  • Tier 3- Data Entry Speed Test (DEST)

SSC CHSL 2023 Syllabus Pdf

Tier 1- Exam Pattern

 यह परीक्षा Computer-Based होता है और इसमें multiple choices type questions पूछे जाते हैं।

 इस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग(Negative Marking) का प्रावधान है जिसमें आपको एक Question गलत होने पर 0.50 Mark काट लिए जाएंगे।

SSC CHSL (सीएचएसएल) क्या है? SSC CHSL 2022 की तैयारी कैसे करें?- PDF
SSC CHSL TIER 1

Tier 2- Exam Pattern  

यह परीक्षा पेन और पेपर आधारित परीक्षा होता है। 

इसमें Essay writing and Letter / Application लिखना होता है।

Tier 3- Exam Pattern  

यह एग्जाम मूल रूप से कंप्यूटर कौशल परीक्षण है। जिसमें 2 तरह के परीक्षण शामिल हैं।

  • Typing Test
  • Data Entry Skill Test

SSC CHSL Previous Year Cutoff

SSC CHSL (सीएचएसएल) क्या है? SSC CHSL 2022 की तैयारी कैसे करें?- PDF
SSC CHSL PREVIOUSYEAR CUTOFF

SSC MTS Exam (मल्टी टास्किंग स्टाफ) क्या है? MTS Exam Pattern, Age, Salary, Qualification.

SSC CHSL के लिए आवेदन कैसे करें Step by Step

SSC CHSL परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आपको प्रणाम SSC की Official Website पर रजिस्टर करना होता है। आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारियों को सही से भरे SSC CHSL फॉर्म में कोई भी गलती होने पर आपका आवेदन याद भी हो सकता है इसलिए आपको एप्लीकेशन फॉर ध्यानपूर्वक भरना है।

SSC CHSL की तैयारी कैसे करें।

तो दोस्तों, हमने आपको SSC CHSL से जुड़ी सभी जानकारियां ऊपर बता दी है। इसके साथ ही आप सभी के मन में एक सवाल जरूर आया होगा की SSC CHSL 2023 की तैयारी कैसे करें। तो हम आपको स्टेप बाय स्टेप में बताएंगे कि SSC CHSL की तैयारी कैसे करें।

  • Syllabus

SSC CHSL (सीएचएसएल) केवल अपने Syllabus से ही प्रश्न पूछता है। पाठ्यक्रम के बिना SSC CHSL 2023 परीक्षा में सफलता हासिल करना असंभव है। इसलिए हमें syllabus को जानना बहुत जरूरी होता है। SSC CHSL सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।

  • Previous Year Questions

Previous year questions को सॉल्व करना उम्मीदवार के लिए बहुत ही आवश्यक होता है क्योंकि इससे हमें एग्जाम के लेवल मालूम होता है और साथ ही किस टॉपिक से कितने क्वेश्चन पूछे जाते हैं इसकी भी जानकारी हमें प्रीवियस ईयर क्वेश्चन सॉल्व करने से मालूम होता है।

  • Mock Test (मॉक टेस्ट)

जब आप सभी सिलेबस पढ़ चुके होंगे तब उम्मीदवार को मॉक टेस्ट जरूर देना चाहिए। जिससे आपकी तैयारी कितना हुआ है, मालूम हो जाएगा। साथ ही मॉक टेस्ट देने से हमें यह भी मालूम चलता है कि हम किस टॉपिक में कमजोर हैं और किस टॉपिक में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। अगर आप उदाहरण के लिए इंग्लिश में कमजोर हैं तो फिर हमें इंग्लिश विषय को पढ़ने में ज्यादा टाइम देना चाहिए।

SSC CHSL 2023 क्या है PDF- Download PDF

SSC CHSL 2023 के लिए बेस्ट बुक (Best Book)

SSC CHSL (सीएचएसएल) के लिए बेस्ट बुक निम्नलिखित है।

  • Quantitative aptitude (मात्रात्मक योग्यता)

Advanced math- Rakesh Yadav

Quantitative aptitude- R S Agrawal

NCERT books (class 6th to 10th)

  • English (अंग्रेजी)

English for general competition vol 1 or 2- Neetu Singh

Word Power made easy- Norman Lewis

Quick learning objective general English- R S Aggarwal

  • general awareness (सामान्य ज्ञान)

फूल पत्ती वाली क्लास करंट अफेयर्स- Gaurav sir

लुसेंट सामान्य ज्ञान

मासिक प्रतियोगिता दर्पण पत्रिका

  • Reasoning (सामान्य बुद्धि)

Analytical reasoning- MK Pandey

Verbal and nonverbal reasoning- R S Aggarwal

SSC MTS Exam (मल्टी टास्किंग स्टाफ) क्या है? MTS Exam Pattern, Age, Salary, Qualification.

निष्कर्ष

तो दोस्तों, यहां हमने आपको SSC CHSL (सीएचएसएल) 2023 Exam से जुड़ी सभी जानकारियां दी है जैसे कि SSC CHSL (सीएचएसएल) क्या होता है और इसकी तैयारी कैसे करें।

साथी हमने SSC CHSL Exam का पैटर्न सिलेबस बेस्ट बुक और अन्य महत्वपूर्ण बातें भी बताने का प्रयास किया है। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएं और साथ ही आपको कुछ पूछना हो वह भी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। और इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

एसएससी सीएचएसएल [10+2] सिलेबस 2023 CHSL PDF – CHSL Exam pattern

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here