SSC CHSL syllabus 2023 in Hindi – [10+2] सिलेबस 2023 CHSL PDF – CHSL Exam pattern

ssc chsl syllabus in hindi 2022

हेलो दोस्तों, आज मैं आपको एसएससी सीएचएसएल के बारे में बताने वाला हूं। SSC CHSL क्या है? एसएससी सीएचएसएल सिलेबस इन हिंदी, (SSC CHSL syllabus 2023 in Hindi) एसएससी सीएचएसएल में कौन-कौन सब्जेक्ट से किस चैप्टर से कितने मार्क(Mark) के प्रश्न(Question) पूछे जाते हैं। इस आर्टिकल में मैं आपको एसएससी सीएचएसएल के Exam Pattern के बारे में भी बताऊंगा। साथ ही मैं आपको कुछ ऐसी जरूरी बातें भी बताऊंगा जो आपके लिए जाना काफी जरूरी है

तो दोस्तों अगर आप भी एसएससी सीएचएसएल की तैयारी कर रहे हैं करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। अगर आपको SSC CHSL Syllabus 2023 in Hindi की PDF चाहिए वह कहां से डाउनलोड करना है वह भी मैं आपको बताऊंगा। तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा कि एसएससी के द्वारा कुछ समय पहले ही सीएचएसएल का नोटिफिकेशन जारी किया गया है और बहुत सारे स्टूडेंट सीएचएसएल की तैयारी करना चाहते हैं। इसलिए Yozanaclasses.com एक तरफ से सभी छात्रों के लिए फ्री में SSC CHSL 2023 syllabus ka PDF उपलब्ध कराया गया है जिससे आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC CHSL 2023 selection process

एसएससी के द्वारा सीएचएसएल की परीक्षा 3 चरणों में कराया जाता है

  1. Tier 1- कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा
  2. Tier 2- वर्णनात्मक पेपर
  3. Tier 3- कौशल परीक्षण

SSC CHSL 2023 क्या है? SSC CHSL की तैयारी कैसे करें?

SSC MTS Exam (मल्टी टास्किंग स्टाफ) क्या है? MTS Exam Pattern, Age, Salary, Qualification.

SSC CHSL tier 1 exam pattern in Hindi- एसएससी सीएचएसएल टियर 1 सिलेबस 2023 इन हिंदी

एसएससी सीएचएसएल एग्जाम पैटर्न की बात करें तो इसमें कुल 4 Subject से प्रश्न पूछे जाते हैं

  1. Quantitative aptitude (गणित)
  2. Reasoning (रीजनिंग)
  3. General awareness (सामान्य ज्ञान)
  4. English (अंग्रेजी)

एसएससी सीएचएसएल टियर 1 एक्जाम पेटर्न की बात करें तो,

  • इनमें सभी सब्जेक्ट से 25 25 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • सीएचएसएल टियर वन एग्जाम में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • यह एग्जाम कुल 200 मार्क का होता है यानी इनमें प्रत्येक क्वेश्चन 2 मार्क का होता है।
  • एग्जाम में एक गलत उत्तर देने पर आपके सभी उत्तर के मार्क से 0.50 मार्क काट लिया जाएगा।
  • 100 प्रश्नों को सॉल्व करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाता है।
  • पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट यानी दिव्यांग स्टूडेंट के लिए 20 मिनट का अधिक समय दिया जाता है।

Quantitative aptitude (गणित)- सिलेबस

  • Computation of whole numbers, Decimals, Fractions, Relationships between numbers,
  • Profit and Loss, Discount, Partnership Business, Mixture and Alligation, Time and distance,
  • Time & Work, Percentage, Ratio & Proportion, Square roots, Averages,
  • Interest, Basic algebraic identities of School Algebra & Elementary surds,
  • Graphs of Linear Equations, Triangle and its various kinds of centres,
  • Congruence and similarity of triangles, Circle and its chords, tangents,
  • angles subtended by chords of a circle, common tangents to two or more circles, Triangle,
  • Quadrilaterals, Regular Polygons, Right Prism, Right Circular Cone, Right Circular Cylinder,
  • Sphere, Heights and Distances, Histogram, Frequency polygon, Bar diagram & Pie chart,
  • Hemisphere, Rectangular Parallelepiped, Regular Right Pyramid with triangular or square base,
  • Trigonometric ratio, Degree and Radian Measures, Standard Identities, Complementary angles

Reasoning (रीजनिंग)- सिलेबस

  • Puzzle
  • Tabulation
  • Syllogism
  • Blood Relations
  • Input Output
  • Coding Decoding
  • Logical Reasoning
  • Alphanumeric Series
  • Ranking/Direction/Alphabet Test
  • Data Sufficiency
  • Coded Inequalities
  • Seating Arrangement

General awareness (सामान्य ज्ञान)- सिलेबस

  • Current Affairs
  • History
  • Culture
  • Geography
  • Economic Scene
  • General Policy
  • Scientific Research
  • Awards and Honors
  • Books and Authors

English (अंग्रेजी)- सिलेबस

  • Reading Comprehension
  • Cloze Test
  • Para jumbles
  • Miscellaneous
  • Fill in the blanks
  • Multiple Meaning/Error Spotting
  • Paragraph Completion
  • One Word Substitution
  • Active/Passive Voice

आपकी सुविधा के लिए हमने एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा में quantitative aptitude, reasoning, general awareness, English सेक्शन से पूछे गए प्रश्नों की संख्या दी है।


CID Officer कैसे बनते हैं How to become a CID Officer in Hindi

Chepter Wise Ask Question (Number) in SSC CHSL

  • Quantitative aptitude (गणित)- सिलेबस
maths 1
Quantitative aptitude (गणित)- सिलेबस
  • General awareness (सामान्य ज्ञान)- सिलेबस
gs 1
  • Reasoning (रीजनिंग)- सिलेबस
Reasong 1
asoning (रीजनिंग)
  • English (अंग्रेजी)
English
English (अंग्रेजी)

Bank PO: बैंक पीओ कैसे बनें? Bank PO का Exam Pattern, Syllabus, Salary Full Information

CHSL tier 2 exam pattern 2023 in Hindi- एसएससी सीएचएसएल टियर 2 सिलेबस 2023 इन हिंदी

दोस्तों Tier-2 एग्जाम की बात करें तो, क्या एग्जाम पेन और पेपर आधारित होता है,

  • टियर 2 पेपर में 200 -250 शब्दों का निबंध लिखना होता है।
  • टियर 2 परीक्षा में न्यूनतम 33% Mark लाना अनिवार्य है।
  • यह एग्जाम 100 Mark को होता है और उसे सॉल्व करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाता है।
  • यदि आप इस एग्जाम में आधी हिंदी और आधी अंग्रेजी में प्रश्नों के उत्तर देते हैं तो आप का मूल्यांकन नहीं होगा।

बैंक में जॉब पाने के लिया क्या करे?

बैंक में जॉब पाने के लिया क्या करे? Full Information

सीएचएसएल टियर 2 सिलेबस 2023 इन हिंदी

जैसा कि हमने ऊपर बताया है इस पेपर के लिए उम्मीदवार को एक निबंध और पत्र/आवेदन लिखना होता है यह उम्मीदवारों के लिए लेखन कौशल की परीक्षा होती है। सी सीएचएसएल टियर 2 एग्जाम में सामाजिक मुद्दे राजनीति प्रौद्योगिकी खेल पर्यावरण वित्तीय और अर्थव्यवस्था राष्ट्रीय हित पर्यावरण संबंधी चिंताएं आदि से प्रश्न पूछे जाते हैं।

जबकि पत्र- आवेदन सुझाव शिकायत अधिकारी प्रशंसा आदि से प्रश्न संबंधित होते हैं।

एसएससी सीएचएसएल टियर 3 सिलेबस 2023 इन हिंदी 

Tier 3 क्वालीफाइंग नेचर है यानी किस में आपको सिर्फ पास करना होता है।

यह एक स्क्रीन टाइपिंग टेस्ट होता है।

एसएससी सीएचएसएल Syllabus PDFDOWNLOAD

निष्कर्ष

तो दोस्तों, यहां हमने आपको एसएससी सीएचएसएल 2023 Exam से जुड़ी सभी जानकारियां दी है SSC CHSL क्या होता है और इसकी तैयारी कैसे करें।

साथी हमने SSC CHSL Exam का पैटर्न सिलेबस और अन्य महत्वपूर्ण बातें भी बताने का प्रयास किया है। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएं और साथ ही आपको कुछ पूछना हो वह भी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। और इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

RAW एजेंट कैसे बने?

CBI ऑफिसर कैसे बने- सैलरी, सिलेबस, शैक्षणिक योग्यता Full Information

UPSC(IAS,IPS,IFS,IRS) क्या,कब और कैसे? जाने सम्पूर्ण जानकारी एक ही ब्लॉग में

SSC CGL क्या है पोस्ट, सैलेरी, परीक्षा का पैटर्न – Full Information

कैसे बने Delhi Police में Sub Inspector

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here