- चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव 2022 की तारीख शनिवार को औपचारिक रूप से एलान कर दिया गया है उत्तर प्रदेश,पंजाब,उत्तराखंड,गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनाव का शनिवार को औपचारिक रूप से ऐलान हो गया है इसके साथ साथ पांच राज्यों में चुनाव आचार संहिता लागू कर दिया गया है
- 10 फरवरी से मतदान शुरू होगा इसके 1 महीने बाद यानी 10 मार्च को सभी राज्यों के नतीजे आ जाएंगे
- चुनाव आयोग ने कहा है कि यह चुनाव करोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर करवाया जाएगा जिसके लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है
- मुख्य सूचना आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में लगे लोगों को फ्रंटलाइन वर्कर की तरह ट्रीट किया जाएगा और उन्हें बूस्टर डोज दी जाएगी जिन चुनाव अधिकारियों को जरूरत होगी उन्हें भी बूस्टर डोज या precautionary dose दी जाएगी,उन्होंने कहा कि इस साल मतदान का समय 1 घंटा बढ़ा दिया गया है
- मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि आयोग ने इस बार के चुनाव के लिए तीन प्राथमिकताएं तय की है इनमें करोना प्रोटोकॉल का पालन आसानी से पूरी प्रक्रिया पूरी करवाना और ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करवाना शामिल है करोना माहवारी को देखते हुए इस साल ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए हैं
- चुनाव आयुक्त ने बताया कि प्रत्येक 1250 वोटर्स पर एक मतदान केंद्र बनाए गए हैं यह सभी मतदान केंद्र ग्राउंड फ्लोर पर होंगे उन्होंने बताया कि 80 साल से ऊपर के लोगों की सुविधा के लिए पोस्टल वोटर की सुविधा भी दी जाएगी
UP Chunav 2022: जाने क्या है खास इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में
चुनावी रैलियों पर रोक
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि करो ना माहवारी को देखते हुए 15 जनवरी तक किसी भी प्रकार की रैली पदयात्रा बाइक रैली जनसभा का नुक्कड़ सभा पर रोक लगा दी गई है इस दौरान राजनीतिक दल और प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपेन कर सकेंगे लेकिन इनके लिए भी अधिकतम पांच लोगों को ही इजाजत होगी
उन्होंने कहा है कि विधानसभा चुनाव 2022 में दल और प्रत्याशियों को वर्चुअल रैली करने की मंजूरी होगी चुनाव के नतीजे वाले दिन भी कैंडिडेट विजय जुलूस नहीं निकाल सकेंगे