Singer kaise bane- एक अच्छा Singer कैसे बने?

Singer kaise bane

हर कोई अपने जीवन में कुछ ना कुछ बनना चाहता है कोई डॉक्टर,इंजीनियर,फौजी या क्रिकेटर बनना चाहता है आज हम इस article में singer kaise bane इसके बारे में बताने वाले हैं आप एक अच्छे singer बनना चाहते हैं लेकिन आपको कहीं भी सही जानकारी नहीं मिल पा रही है बिना सही जानकारी के किसी चीज को हासिल नहीं कर पाते हैं और अंत में हमें असफलता ही मिलती है इसीलिए आपको इस article में singer बनने से जुड़े सारी जानकारी बताने वाले हैं आप दी गई जानकारी को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े ताकि आपको सही जानकारी प्राप्त हो सके

संगीत हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है हम चाहे खुश रहे या तालाब में संगीत हमें खड़े रहने की ताकत देता है हम गाना सुनते हैं और खुद को आनंदित पाते हैं किसी भी गाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है एक गायक गायक जिन की मधुर आवाज गाने में जान डाल देती है बहुत से लोग गाने के शौकीन होते हैं और singer बनना चाहते हैं लेकिन सही जानकारी के अभाव में वह Singer kaise bane बनने का अपना सपना पूरा नहीं कर पाते हैं यदि आप सिंगर बनना चाहते हैं तो हमारे इस article को विस्तार से पढ़ें

Singer किसे कहते हैं?(Who is Singer)

जो व्यक्ति गाना गाता या singing करता है, उसे singer कहते हैं Singer अंग्रेज का एक शब्द है, इसका हिंदी मीनिंग ‘गायक या गायिका’ होता है. लड़का सिंगर को गायक और लड़की सिंगर को गायिक कहा जाता है. साधारण भाषा में सिंगर उस व्यक्ति को कहते है, जो सिंगिंग करता है. जो गाना, music हम मनोरंजन के लिए सुनते हैं, वह सिंगर के द्वारा गाया रहता है. कई प्रकार के सिंगर होते हैं, Hollywood,Bollywood या अन्य क्षेत्रीय भाषा से सम्बंधित.

सिंगर कैसे बने (singer kaise bane)

आजकल हर कोई singer बनना चाहता है अगर आपको भी लगता है कि आप की आवाज में जादू और दर्ज है और आप अपना कैरियर singing में बनाना चाहते हैं तो नीचे कुछ तरीके बताए गए हैं जिनका पालन करके आप एक अच्छा singer बन सकते हैं

प्रतिदिन Practice करे(practice everyday)

अगर आपको singer बनना हैं तो आपको इसके लिए रोज practice करनी होगी इसमें computation भी बहुत ज्यादा होता हैं इसलिए इसमें सफलता पाने के लिए daily practice करना बहुत जरुरी हो गया हैं आप अपने पसंदीदा सिंगर के संगीत को बार बार दोहराये व practice के लिए सबसे अच्छा समय सुबह का माना गया हैं अगर आप सुबह प्रतिदिन practice कर लेते हैं तो इससे आपकी बहुत अच्छी तैयारी हो जाती है.

अपना IDOL चुनिए

सिंगर कैसे बने इसके लिए आपको एक idol को चुनना जरुरी हैं आमतौर पर वैसे तो सभी का idol होता हैं पर कई लोगो को पता नहीं होता की idol क्या होता हैं तो जैसे की आपका कोई पसंदीदा सिंगर कौन हैं जैसे मेरा पसंदीदा सिंगर (idol) सोनू निगम हैं व भविष्य में उनके जैसा कलाकार बनना चाहता हूँ तो ये मेरे idol हैं इस तरह आपके idol कौन हैं आप भी इसपर ध्यान जरूर दे ये आपकी सफलता का बहुत अच्छा रास्ता होता है.

सिखने की इच्छा

सिंगर बनने के लिए सिखने की इच्छा होना बहुत जरुरी हैं अगर आपके अंदर सिखने की इच्छा हैं तो ही आप सिंगर बन पाएंगे व जिस व्यक्ति में सिखने इच्छा नही हैं वो व्यक्ति कभी भी सिंगर नही बन पाता इसलिए आप सिंगर बनने के लिए खुद के अंदर सिखने की इच्छा जगाते रहे जितनी ज्यादा सिखने की इच्छा होगी आप उतनी जल्दी कामयाबी प्राप्त कर पाएंगे

Online पैसे कैसे कमाए | how to earn money online

किसी भी Music को ध्यान से सुने

सिंगर के लिए सबसे बड़ी चीज होती हैं music क्युकी इसी के आधार पर कोई सिंगर बन पाता हैं सिंगर बनने के लिए आप जो भी music सुनते हैं उसे ध्यानपूर्वक सुने व उसे दोहराने की कोशिश करे इससे आपकी practice भी हो जायेगी व आप उस music को भी आसानी से सीख पाएंगे इसलिए आप किसी भी music को पूरी लगन से सुने व उसकी तरह ही गाने की भी कोशिश करते रहैं.

Instrument Play करना सीखे– Singer kaise bane

सिंगर बनने के लिए instrument सीखना बहुत जरुरी हैं इसमें कई सारे वाद्यंत्र होते हैं जैसे Harmonium, Key Board, Guitar आदि इसमें आप अपनी choice के अनुसार instrument select कर के उसे बजाना सीखे इससे आप किसी भी संगीत के piche, scale, bits आदि को अच्छे से पहचान जाते हैं व इसमें आपको music की भी अच्छी खासी जानकारी प्राप्त हो जाती हैं जो की आपके singer बनने के लिए बहुत जरुरी होती है.

आवाज व गले का ध्यान रखे

Singer kaise bane बनने के लिए आपकी आवाज मधुर होना बहुत जरुरी हैं व भविष्य में आप बड़े सिंगर बन जाते हैं तो भी आपको आवाज व विशेष रूप से ध्यान देना होगा कई बार ऐसी खाने पीने की ऐसी चीजे आती हैं जिससे आवाज खराब हो जाती हैं तो आपको ऐसी चीजों से हमेशा बचे रहना होगा व अगर आपकी आवाज खराब होने लगे तो आप गरम पानी में नमक डालकर उसके गरारे करे व जल्दी से जल्दी चिकित्सक को दिखाए क्युकि ये सिंगर बनने के लिए सबसे अधिकं महत्वपूर्ण होता है.

Class Join करे

घर पर singing की तैयारी करना थोड़ा मुश्किल होता हैं इसलिए हो सके तो आप जल्द की कोई अच्छी singing class देखकर join कर ले इससे आप बहुत अच्छे से सिंगिंग की तैयारी कर पाएंगे व आपको हर शहर में singing class आसानी से मिल जाती हैं इसलिए आपको इसके लिए ज्यादा दूर जाने की जरुरत भी नहीं हैं व यहाँ आपको अच्छे से guide किया जाता हैं जिससे हमे सिंगर बनने में बहुत आसानी होती है..

Smoking से बच

भारत में आज smoking इतनी अधिक हो गयी हैं जिसे रोकना काफी मुश्किल हो चुका हैं कई लोगो का भविष्य इसके कारण खराब भी हो चुका हैं व सरकार कई बार इसके बारे में चेतावनी भी देती हैं व सिंगर बनने के लिए आप जितना हो सके उतना आप smoking से बचे रहे क्युकी आप अगर smoking करेंगे तो इससे आपका गला खराब हो सकता हैं जो की बादमे आपके लिए बहुत बड़ी समस्या खडी कर सकता हैं इसलिए singer बनने के लिए आपको smoking से हमेशा बाकी रहना होगा.

Singing Competition में भाग ले

आमतौर पर सभी जगह पर Singing Competition करवाए जाते हैं जैसे की बड़े प्रोग्राम में या विद्यालय या collage आदि में या अन्य किसी तरह से Singing Competition करवाए जाते हैं व आपके बड़े सिंगर बनने के लिए बहुत बड़ा role निभाते हैं उसमें आप जितना अच्छा performance देंगे आपको उतनी जल्दी कामयाबी मिलती जायेगी व जल्दी से अगर आप सिंगर बनना चाहते हैं तो आपके आस पास जितने भी छोटे बड़े Singing Competition हो उसमें आपको हिस्सा जरूर लेना चाहिए

प्रतियोगिता में भाग ले

अपने school,college या मोहल्ले में होने वाली प्रतियोगिता आपके confidence लेवल को काफी बढ़ा सकती है इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेने से आपका confidence लेवल बढ़ता है साथ ही आप यह जान पाते हैं कि आपके आसपास ऐसे कौन लोग हैं जिनकी आवाज अच्छी है और आगे चलकर उन लोगों की मदद से अपने आवाज को और भी बेहतर बना सकते हैं

तो (Singer kaise bane) आपके school,college या मोहल्ले में जरूर गाने की प्रतियोगिता होती होगी उन प्रतियोगिता में भाग लीजिए कभी-कभी उस जगह पर जाइए जहां कोई function हो रहा हो और संगीत प्रतियोगिता रखी गई हो अर्थ जितना हो सके उतना ज्यादा प्रतियोगिता में भाग लीजिए यह बिल्कुल परीक्षा की तरह होगा जो आपको बताएगा कि आप गाना गाने में कितने लेवल पर हो

Singer banne ke liye kaun sa course karna chahie

Singer बनने के लिए qualification

  • दोस्तों सिंगर बनने के लिए सबसे जरूरी बात है कि आपकी आवाज अच्छी होनी चाहिए।()Singer kaise bane
  • गायक बनने के लिए आवाज को ही सिंगिंग की एकलौता क्वालिफिकेशन कहा जा सकता है क्योंकि भले ही आप कितने मन से सिंगिंग करना चाहें, जब तक आपकी आवाज अच्छी नहीं होगी आप कुछ नहीं कर पाएंगे।
  • गाने वाले ज्यादातर लोगों की आवाज कुदरती तौर पर अच्छी होती है और आप इसे अभ्यास से और भी निखार सकते हैं।
  • एक और बात जो आपको ध्यान रखनी चाहिए कि अगर आपको singer बनना है तो आपको स्टेज और पब्लिक परफार्मेंस का डर मन से निकालना होगा क्योंकि एक गायक को अक्सर स्टेज पर लोगों के सामने अपनी कला का प्रदर्शन करना होता है।
  • यहां सबसे मजे की बात है कि singer banne ke lie म्यूजिक की पढ़ाई करना अनिवार्य शर्त नहीं है। ज्यादातर मामलों में एज लिमिट भी नहीं होती। दूसरी कोई पढ़ाई या जॉब करते हुए भी सिंगर बन सकते हैं।
  • ऐसे भी बहुत से लोग हैं जो ज्यादा पढ़े लिखे न होते हुए भी सिंगर बनकर एक शानदार जिंदगी जी रहे हैं। 1. 10th के बाद म्यूजिक कोर्स
  1. Certificate in music
  2. Diploma in music
  3. Certificate in instrument
  4. 12th के बाद म्यूजिक कोर्स
  5. Bachelor of music (B. Music)
  6. B.A. in music
  7. B.A. (Hon) music
  8. B.A. (Hon) Shastrya sangeet, classical music
  9. Graduation के बाद म्यूजिक कोर्स
  10. Master of music (M. Music)
  11. M.A. in music
  12. M.Phil. in music
  13. Post Graduation के बाद म्यूजिक कोर्स
    Ph.D in music
  14. म्यूजिक कॉलेज (Singer kaise bane)
  15. IPS Academy (School of Fine Arts and music) Indore
  16. Bhartiya Sangeet Mahavidyalaya, Gwalior
  17. University of Mumbai
  18. Allahabad University (music and arts)
  19. Bengal music college, Kolkata
  20. Devi ahilya vishwavidhyalay indore
  21. इनके अलावा देश में कई कॉलेज है जो संगीत की शिक्षा देते हैं ढूढ सकते हैं

आशा करता हूं कि आपको एक अच्छा Singer kaise bane इसके बारे में सभी जानकारी मिल गई होगी अगर फिर भी आपको किसी चीज में दिक्कत आती है तो आप हमें comment करके पूछ सकते हैं (Singer kaise bane)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here